हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कौन हैं देवराज शर्मा? जिन्हें राज्यपाल ने दिलाई HPPSC के सदस्य की शपथ

Devraj Sharma takes oath as HPPSC member: देवराज शर्मा को हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई है. कौन हैं देवराज शर्मा और वो कब तक रहेंगे आयोग के सदस्य, पढ़ें

देवराज शर्मा
देवराज शर्मा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 2:24 PM IST

राज्यपाल ने देवराज शर्मा को दिलाई शपथ

शिमला: रिटायर्ड आईजी देवराज शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ली है. शनिवार को हिमाचल राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें HPPSC के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई है. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि हिमाचल सरकार की ओर से 24 जनवरी को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई थी.

कौन हैं देवराज शर्मा- भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) कि रिटायर्ड IG देवराज शर्मा अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य बन गए हैं. देवराज शर्मा शिमला के संजौली के रहने वाले हैं. उन्होंने इंडियन कोस्ट गार्ड में करीब 35 साल की सेवा दी है. इस दौरान वो कई अहम पदों पर रहे हैं. देवराज शर्मा को भारतीय तटरक्षक में सराहनीय सेवा के लिए तटरक्षक मेडल भी मिल चुका है. अक्टूबर 2019 में देवराज शर्मा को PTM यानी प्रेसिडेंट तटरक्षक मेडल (President's Tatrakshak Medal) भी मिल चुका है. उस समय देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें इस पदक से सम्मानित किया था.

24 जनवरी को हिमाचल सरकार ने जारी की थी नोटिफिकेशन

शपथ लेने के बाद क्या बोले- गौरतलब है कि HPPSC में डॉ. रचना गुप्ता का सेवाकाल पूरा के बाद आयोग में सदस्य का एक पद खाली था. इस समय आयोग में अध्यक्ष के अलावा चार सदस्य हैं. देवराज शर्मा को 62 वर्ष की आयु पूरी होने तक नियुक्ति दी गई है. हिमाचल सरकार ने बुधवार 24 जनवरी को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी. शनिवार को शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि वो पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.

"मेरे लिए ये गौरव का विषय है. मैं हिमाचल प्रदेश का ही हूं और आज एक साधारण परिवार से उठकर प्रदेश की सेवा करने का मौका मिला है. मैं लोगों की शुभकामनाओं के साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा और अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा- देवराज शर्मा, सदस्य, हिमाचल लोक सेवा आयोग

ये भी पढ़ें:बेरोजगार युवाओं को विक्रमादित्य सिंह का साथ, कहा- सरकार से लड़ने को भी तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details