शिमला: रिटायर्ड आईजी देवराज शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ली है. शनिवार को हिमाचल राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें HPPSC के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई है. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि हिमाचल सरकार की ओर से 24 जनवरी को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई थी.
कौन हैं देवराज शर्मा- भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) कि रिटायर्ड IG देवराज शर्मा अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य बन गए हैं. देवराज शर्मा शिमला के संजौली के रहने वाले हैं. उन्होंने इंडियन कोस्ट गार्ड में करीब 35 साल की सेवा दी है. इस दौरान वो कई अहम पदों पर रहे हैं. देवराज शर्मा को भारतीय तटरक्षक में सराहनीय सेवा के लिए तटरक्षक मेडल भी मिल चुका है. अक्टूबर 2019 में देवराज शर्मा को PTM यानी प्रेसिडेंट तटरक्षक मेडल (President's Tatrakshak Medal) भी मिल चुका है. उस समय देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें इस पदक से सम्मानित किया था.