हैदराबाद: स्वदेशी SUV निर्माता कपंनी Mahindra & Mahindra ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV 9e के फुली-लोडेड वेरिएंट का कीमत का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने इस वेरिएंट को 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बिना होम चार्जर के) की कीमत पर पेश किया है. यह कार का टॉप-स्पेक वेरिएंट है, जिसमें फीचर्स की भरमार है.
Mahindra XEV 9e का डिजाइन
इसके डिज़ाइन की बात करें तो इसमें नया फेस, महिंद्रा इलेक्ट्रिक लोगो, लो-सेट हेडलैंप, 19-इंच व्हील्स, कूप एसयूवी रूफलाइन और कनेक्टेड टेल लैंप इस्तेमाल किए गए हैं.
Mahindra XEV 9e का इंटीरियर
इसके इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी के अंदर, महिंद्रा ने सेगमेंट-फर्स्ट ट्रिपल डिजिटल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसमें पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और ऑगमेंटेड डिस्प्ले के साथ HUD जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Mahindra XEV 9e के सेफ्टी फीचर्स
Mahindra XEV 9e पैक में अन्य दो वेरिएंट की तरह ही कूपे एसयूवी डिज़ाइन है, इसमें वेरिएंट-विशिष्ट R19 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और लॉन्ग-रेंज 79kWh का बैटरी पैक मिलता है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसके सभी वेरिएंट्स में सात एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट, TPMS, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS मिलते हैं.
Mahindra XEV 9e का पावरट्रेन
इस पूरी तरह से लोडेड Mahindra XEV 9e में 79kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 285bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क प्रदान करती है. इसकी मोटर पीछे के पहियों को पावर देने के लिए सेट की गई है.
कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 656 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है. 175kWh DC फ़ास्ट चार्जर में प्लग करने पर चार्जिंग का समय 20 मिनट है, जो 20-80 प्रतिशत तक जाता है. होम चार्जर या तो 7.3 kWh या 11.2 kWh के रूप में उपलब्ध हैं. कार में कंट्रोलेबल रीजन और मल्टीपल ड्राइव मोड हैं.
Mahindra XEV 9e के प्रतिद्वंद्वी
इस एसयूवी के प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो, भारतीय बाजार में यह कार BYD Atto 3 के साथ मुकाबला करेगी, लेकिन भविष्य में इसके प्रतिद्वंद्वी Tata Harrier EV और Tata Safari EV होंगे.