हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें जोरों पर है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. चहल ने तो धनश्री के साथ की तमाम फोटो भी डिलीट कर दी है, लेकिन धनश्री ने चहल की कोई फोटो डिलीट नहीं की.
चहल ने इंस्टा पर अपनी खामोशी तोड़ी
ऐसी अफवाहों के बीच चहल ने दो बार इंस्टा स्टोरी पर अपनी खामोशी तोड़ी है. जहां उन्होंने अपनी जिन्दगी में मुश्किलात और संकट के समय में मौन की शक्ति पर बात की है. 34 वर्षीय क्रिकेटर चहल ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि मौन उन लोगों के लिए एक राग है जो इसे सभी शोर से ऊपर सुन सकते हैं.
इससे पहले चहल ने रहस्यमयी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है, आप अपनी यात्रा जानते हैं, आप अपना दर्द जानते हैं, आप जानते हैं कि आपने यहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है, दुनिया जानती है, आप मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने आगे लिखा, 'अपने पिता और मां को गर्व कराने के लिए पूरा पसीना बहाया, हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह सीना तान कर खड़ा रहा'.
Another Divorce News alert 🚨
— Shiva 🕉️ (@shiva45Ro) January 4, 2025
Yuzi chahal and dhanashree Verma were unfollow each other and they both deleted all pictures together . pic.twitter.com/mRDAIEXa9v
दोनों के अलग होने की अटकलें तेज हो गई
ऐसी पोस्ट के बाद दोनों के अलग होने की अटकलें और तेज हो गई हैं. हालांकि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अफवाहों पर सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन चहल की पोस्ट ने इस मुश्किल वक्त में चुप रहने का इशारा जरूर किया है. हालांकि दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर मौजूद रहते हैं, लेकिन उन्होंने अपने तनावपूर्ण रिश्ते से इनकार या पुष्टि नहीं की है.
चहल की पत्नि का नाम श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा जा रहा है
इस बीच सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की पत्नि का नाम भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा जा रहा है. श्रेयस अय्यर को पहली बार धनश्री वर्मा के साथ 2021 में एक डांस वीडियो में देखा गया था जो जमकर वायरल भी हुआ था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर श्रेयस और धनश्री के रिलेशन को अलग एंगल से जुड़ा जाने लगा.
Shreyas Iyer ka raasta hua saaf #cricket #cricketreels #shreyasiyer #dhanashree #chahal #yuzichahal #pbks #IPL #bcci #indiancricketteam pic.twitter.com/4iRbDx1VKe
— 96inofficial (@96inofficiall) January 4, 2025
चहल की पत्नी और श्रेयस अय्यर की बहन अच्छी दोस्त हैं
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठ अय्यर और धनश्री वर्मा अच्छी दोस्त है क्योंकि दोनों प्रोफेशन से डांसर है और दोनों ही कोरियोग्राफर भी हैं. इसी वजह से श्रेयस और धनश्री को कई बार एक साथ देखा जा चुका है. लेकिन श्रेयस-धनश्री के रिलेशनशिप की खबरें अफवाह से अधिक कुछ नहीं हैं.
चहल धनश्री की 2020 में शादी हुई थी
युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 को कोरियोग्राफर धनश्री से सगाई की थी और 22 दिसंबर, 2020 को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी. वैसे साल 2023 में भी दोनों के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा था. कोरियोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'चहल' सरनेम हटा दिया था जिसके बाद उनके मनमुटाव और अलगाव की खबरें सुर्खियों में आ गई थी. हालांकि युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों को खारिज कर फैंस से अफवाहें न फैलाने की अपील की थी.