रामपुर: जिला शिमला के रामपुर में नाबालिग को किसी ने अपनी हवस का शिकार बनाया है. जिला शिमला के रामपुर में एक नाबालिग की डिलीवरी के बाद मौत हो गई. नाबालिग की मौत के बाद पुलिस ने पिता की शिकायत पर रामपुर थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है.
पिता ने पुलिस को दी शिकायत
पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, उनकी बेटी ने पेट दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद वो बेटी को इलाज के लिए खनेरी अस्पताल ले गए थे. जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी. अल्ट्रासाउंड के बाद पता चला कि उनकी बेटी 7 महीने की गर्भवती है. परिवार ने अपनी बेटी से इस बारे में काफी पूछताछ की, लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी उसने किसी को कोई भी जानकारी नहीं दी. इसी बीच 7 जनवरी को उनकी बहू और बेटा उसे दर्द होने पर अस्पताल ले गए, जहां उसने बेटे को जन्म दिया.'
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पिता ने बताया कि लोगों और समाज में बेइज्जती के डर से उसने और उसके परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की थी. उनकी बेटी के साथ किसने गलत काम ये उन्हें ये अब तक मालूम नहीं चल पाया है. प्रसव के कारण उनकी बेटी की मौत हुई है. वहीं डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि, 'पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. प्रसव के दौरान नाबालिग की मौत हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.'