कोलकाता : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की उस महिला डॉक्टर के माता-पिता से मुलाकात की जिसकी पिछले साल अगस्त में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.
इस बारे में जानकारी देते हुए आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि माता-पिता के अनुरोध के बाद भागवत ने कोलकाता के पास राजारहाट के एक गेस्ट हाउस में कुछ समय के लिए उनसे बात की. बता दें कि मोहन भागवत पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और वह इसी गेस्ट हाउस में ठहरे हैं.
उन्होंने बताया कि आरएसएस प्रमुख ने पीड़िता के साथ की गई क्रूरता पर दुख जताया और माता-पिता के प्रति एकजुटता व्यक्त की. इस दौरान पीड़िता की मां ने उन्हें मृतका को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखने के बारे में जानकारी दी. इस पर आरएसएस चीफ ने प्रभावित परिवार के प्रति अपना समर्थन दोहराते हुए कहा कि यह ‘वर्तमान में समय की जरूरत’ है.
गौरतलब है कि कोलकाता की एक कोर्ट ने मामले के एकमात्र दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक उम्र कैद की सजा सुनाई है. मृतका की मां ने मोहन भागवत की यात्रा के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनसे मिलने का अनुरोध किया था.
मोहन भागवत गुरुवार की शाम को केरल से पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. भागवत ने अपनी यात्रा के दौरान दक्षिण बंगाल क्षेत्र में संघ के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं. इसमें उन्होंने संगठन के कई पहलुओं के अलावा राज्य में इसके भविष्य के प्रारूप पर विचार-विमर्श किया.
आरएसएस प्रमुख की दक्षिण बंगाल क्षेत्र (जिसमें पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले शामिल हैं) के पदाधिकारियों के साथ बातचीत का क्रम 10 फरवरी तक जारी रहेगा.
वहीं मोहन भागवत 11 और 12 फरवरी को विचार-मंथन सत्र में भाग लेंगे. वह 13 फरवरी को मध्य बंगाल क्षेत्र का दौरा करेंगे, जिसमें बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्धमान और नादिया जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- RSS Chief मोहन भागवत का बड़ा बयान- हिंदू ही सनातन धर्म है और इसका पालन करना चाहिए