बेतियाः पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल ने मंगलवार को नामांकन किया. संजय जायसवाल चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के समक्ष नामांकन किया है. नामांकन के दौरान उनके साथ में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिंह और जदयू के तमाम नेता भी मौजूद रहे.
नामांकन के बाद निकला रोड शोः नामांकन के बाद काली धाम मंदिर से रोड शो निकाला गया. इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ रही. रोड शो के दौरान एक ही विजय रथ पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, डॉक्टर संजय जायसवाल लोगों का अभिवादन करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. हर चौक चौराहे पर रोड शो का भव्य स्वागत किया गया और फूलों की बारिश की गई.
'सबकुछ PM मोदी की बदौलत' : बीजेपी सांसद सह उम्मीदवार डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि हर चुनाव में मेरा जीत का आंकड़ा बढ़ता रहा. सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदौलत होते रहा. इस बार जीत का आंकड़ा बहुत बड़ा होगा और भारी मतों से चौथी बार हम चुनाव जीतेंगे. संजय जायसवाल ने नामांकन के दौरान आए समर्थकों का आभार प्रकट किया. कहा कि बिहार में एनडीए 40 सीट जीत दर्ज करेगी.
"एनडीए के उम्मीदवार के रूप में चौथी बार चुनाव लड़ रहा हूं. पिछले तीन चुनाव में जीत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मेहनत के कारण हर बार लीड बढ़ती गई है. एनडीए गठबंधन एक है. प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्ण रूप से समर्थन में है. यहां से एनडीए की जीत होगी. बिहार में 40 सीट पर जीत होगी."-संजय जायसवाल, बीजेपी प्रत्याशी