राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शीतलहर की चपेट में राजस्थान, ओस की बूंदे जम कर बनी बर्फ, कोहरे से विजिबिलिटी भी कम - RAJASTHAN MAUSAM

राजस्थान में मौसम का डबल अटैक जारी है. कोटा में बढ़ती सर्दी और कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

सर्दी का सितम
सर्दी का सितम (फोटो ईटीवी भारत कोटा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 9:32 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 9:53 AM IST

कोटा.प्रदेश में सर्दी का सितम दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है और आज भीषण कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि ओस की बूंदे पेड़ पर जाले की तरह जमकर बर्फ में बदल गई है. दूसरी तरफ विजिबिलिटी भी 30 मीटर से कम हो गई है. ऐसे में वाहन चालकों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुवार को जहां मैक्सिमम विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास थी, यह गिरकर शुक्रवार सुबह 30 मीटर से कम रह गई है. इसके चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. गुरुवार को जहां पर न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस था, इसमें गिरावट के साथ यह 8.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसमें 0.6 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है.

कोहरे से 'रफ्तार' पर लगा ब्रेक (वीडियो ईटीवी भारत कोटा)

पढ़ें: मौसम विभाग ने बताया कब से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, फिर बढ़ेगी ठंडक

बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जरूर हुई है, गुरुवार को जहां पर अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस था, इसमें 4.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ यह 18.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. भीषण ठंड के चलते लोगों की धूजणी छूट रही है और अलाव तापने को वह मजबूर हो रहे हैं. कोहरे के चलते रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है. करीब एक दर्जन ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही है. इनमें अवध एक्सप्रेस बरौनी से बांद्रा 4 घंटे, नई दिल्ली इंदौर 12416 ट्रेन 2 घंटे 20 मिनट, ट्रेन नंबर 15668 कामाख्या -गांधीधाम एक घंटा 50 मिनट, ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल एक घंटा, देहरादून -कोटा -नंदा देवी 2 घंटे, पटना -कोटा 3 घंटे, 12964 उदयपुर- निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस ढाई घंटे देरी से चल रही है. नई दिल्ली सोगरिया 20452 ट्रेन को नई दिल्ली से 2 घंटे 50 मिनट रीशेड्यूल किया गया है.

कोहरे के कारण सड़क पर विजिबिलिटी कम (फोटो ईटीवी भारत कोटा)

पढ़ें: कोहरे के आगोश में राजस्थान, विजिबिलिटी हुई कम, लोग अलाव का ले रहे सहारा

वहीं, वाहन चालक हाईवे और अन्य सड़कों पर भी धीमी गति से गाड़ी चला रहे हैं, क्योंकि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है और दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. अधिकांश चालक हेडलाइट जलाकर ही गाड़ी चला रहे हैं ताकि दुर्घटना से बचा जा सके. खासकर सुबह के वक्त सफाई कर्मी, दूध सप्लायर और अखबार वितरकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार दो दिनों से कोहरा छा रहा है. ऐसे में पाला पढ़ने का भी खतरा बना हुआ है. इससे गेहूं, चने और आलू की फसल को नुकसान की संभावना बनी हुई है.

Last Updated : Jan 3, 2025, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details