ETV Bharat / entertainment

'बिग बॉस 6' की कंटेस्टेंट सना खान-मुफ्ती अनस सईद के घर में फिर गूंजी किलकारी, जानें बेटी हुई या बेटा - SANA KHAN WELCOMES SECOND CHILD

एक्ट्रेस रह चुकी सना खान ने अपने पति अनस सैयद के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है.

Sana Khan-Mufti Anas Saiyad
सना खान-मुफ्ती अनस सईद (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 7, 2025, 7:49 AM IST

हैदराबाद: सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. इस गुड न्यूज के बाद सोशल मीडिया के जरिए कपल को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. सना ने अपने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर करते हुए अपने बेटे के जन्म का अनांउसमेंट किया है. जुलाई 2023 में, कपल ने अपने पहले बच्चे, बेटे तारिक जमील का स्वागत किया था।

'बिग बॉस 6' की कंटेस्टेंट सना खान ने अपने गुजराती बिजनेसमैन पति मुफ्ती अनस सईद के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. 6 जनवरी को सना खान ने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा करने के लिए सबसे प्यारा पोस्ट शेयर किया और अपने दूसरे बेटे के आने की खुशी फैंस संग साझा की.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है. वक्त आने पर अल्लाह उसको अता देता है और जब अता करता है तो झोलिया खुशियों से भर देता है. हैप्पी पेरेंट्स'. सना खान ने 21 नवंबर, 2020 को सूरत में मुफ्ती अनस सैय्यद से शादी की और 5 जुलाई, 2023 को अपने पहले बच्चे सैय्यद तारिक जमील का स्वागत किया.

सना ने बिग बॉस 6 (2012) में दूसरे रनर-अप रही थी. इसके बाद वह हल्ला बोल, जय हो और वजह तुम हो जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. सना ने झलक दिखला जा 7 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया. अक्टूबर 2020 में, उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने के अपने फैसले का एलान किया था.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. इस गुड न्यूज के बाद सोशल मीडिया के जरिए कपल को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. सना ने अपने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर करते हुए अपने बेटे के जन्म का अनांउसमेंट किया है. जुलाई 2023 में, कपल ने अपने पहले बच्चे, बेटे तारिक जमील का स्वागत किया था।

'बिग बॉस 6' की कंटेस्टेंट सना खान ने अपने गुजराती बिजनेसमैन पति मुफ्ती अनस सईद के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. 6 जनवरी को सना खान ने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा करने के लिए सबसे प्यारा पोस्ट शेयर किया और अपने दूसरे बेटे के आने की खुशी फैंस संग साझा की.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है. वक्त आने पर अल्लाह उसको अता देता है और जब अता करता है तो झोलिया खुशियों से भर देता है. हैप्पी पेरेंट्स'. सना खान ने 21 नवंबर, 2020 को सूरत में मुफ्ती अनस सैय्यद से शादी की और 5 जुलाई, 2023 को अपने पहले बच्चे सैय्यद तारिक जमील का स्वागत किया.

सना ने बिग बॉस 6 (2012) में दूसरे रनर-अप रही थी. इसके बाद वह हल्ला बोल, जय हो और वजह तुम हो जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. सना ने झलक दिखला जा 7 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया. अक्टूबर 2020 में, उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने के अपने फैसले का एलान किया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.