अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ी गांव के पास सोमवार को एक व्यक्ति ट्रेन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन में बैठाकर रामगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल व्यक्ति को रामगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
रामगढ़ थाना के एएसआई भोलाराम ने बताया कि थाने में सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर कोई व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया, जिस एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ सीएचसी लाया गया है. इस सूचना पर सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति की जांच कर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. उन्होंने बताया कि मृतक के शव की शिनाख्त कई घंटे तक नहीं हो पाई. इसके बाद सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो डाली गई, कुछ घंटों बाद मृतक की पहचान लालाराम सेन (50) पुत्र कन्हैयालाल सेन निवासी बिलासपुर के रूप में हुई, इसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: भीषण सड़क हादसा: खाली गैस टैंकर से टकराई जीप, 2 की मौके पर हुई मौत
एएसआई भोलाराम ने कहा कि मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिताजी रामगढ़ में मजदूरी का कार्य करते थे, जिसके पैसे लेने के लिए वह सुबह घर से निकले थे. इसके बाद मृतक के पुत्र को अपने पिता की मौत की घटना का पता सोशल मीडिया के माध्यम से लगा. इस पर वह रामगढ़ सीएचसी पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे अनुसंधान किया जाएगा.