चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में सोमवार को भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से दो चरणों में कुल 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए की राशि की गणना की गई. इस राशि में सोमवार तक दूसरे चरण में 4 करोड़ 75 लाख से अधिक का चढ़ावा प्राप्त हुआ था.
प्रतिमाह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला जाता है, और इस क्रम में 29 दिसम्बर को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. उस दिन भक्तों की अधिक संख्या के कारण गणना कार्य स्थगित कर दिया गया था. रविवार को लगभग 3 करोड़ रुपए की राशि की गणना की जा सकी, जबकि सोमवार को गणना फिर से शुरू करते हुए भंडार से 4 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई.पहले चरण की गणना के बाद, अब भंडार से प्राप्त सोना और चांदी का वजन करना बाकी है. इसके साथ ही, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल द्वारा नगद व मनीऑर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना की प्रक्रिया भी जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: 2 घंटे में ही रोकनी पड़ी सांवरिया सेठ के चढ़ावे की गणना, पहले चरण में 3 करोड़ निकले
मंदिर मंडल के सदस्य शंभू लाल सुथार ने बताया कि गणना के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, अन्य बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, ममतेश शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल कुलमी, भेरुलाल सोनी, नायब तहसीलदार और मंदिर प्रशासनिक अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. रविवार से चल रहे ठाकुरजी के मासिक मेले के दौरान, मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, और भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. ठाकुरजी के दरबार में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शनों का लाभ ले रहे हैं.