हैदराबाद: उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड चरम सीमा पर है. वहीं, कुछ हिस्सों में शीत लहर से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल सर्द मौसम से राहत मिलने वाला नहीं है. आने वाले तीन दिनों के दौरान सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा. वहीं, कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुछ हिस्सों में मंगलवार धुंध की परत देखी गई. वायु गुणवत्ता खराब बतायी जा रही है. अगले 3-4 दिनों के दौरान सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 10 से 12 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की संभावना है.
#WATCH | Maharashtra | Parts of Mumbai city wake up to a layer of smog lingering in the air, as the overall air quality deteriorates
— ANI (@ANI) January 7, 2025
Visuals from the Sion and Wadala areas pic.twitter.com/3QoduXrNoA
ठंड, शीत लहर का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 7 से 9 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की संभावना है. 07 जनवरी को राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. इससे हिमालयी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. मध्य भारत में भी सर्दी बढ़ेगी.
#WATCH | A thin layer of fog engulfs Uttar Pradesh's Ayodhya as winter's chill intensifies in Northern India pic.twitter.com/abHxCQfrsY
— ANI (@ANI) January 7, 2025
अगले 2-3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में ठंड बढ़ेगी. तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. अगले 2-3 दिनों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. अगले 1-2 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 2 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बारिश के आसार
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 07 और 08 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्यों में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.07 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश और असम में भी छिटपुट ओलावृष्टि होने की संभावना है. सिक्किम में आंधी और ओलावृष्टि के साथ छिटपुट बारिश के आसार हैं.
#WATCH | Delhi | People sit by a bonfire to keep themselves warm as mercury dips in the national capital
— ANI (@ANI) January 7, 2025
(visuals from Delhi Gate area) pic.twitter.com/mbUnLafoSd
आगामी 10-12 जनवरी के बीच एक नये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव उत्तर-पश्चिम भारत में पड़ने की संभावना है. इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा या बर्फबारी की संभावना है. इसी अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार आज से 9 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 7 से 8 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालय, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे का अनुमान है.