ETV Bharat / sports

टेस्ट और टी20I में मचाया धमाल, अब वनडे में तूफान मचाएगा ये धाकड़ ऑलराउंडर? - IND VS ENG ODI

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से करनी है.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 20 hours ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरेगी, ऐसे में बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं के पास मौका होगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए एक और खतरनाक ऑलराउंडर को तैयार कर लें.

इस खतरनाक ऑलराउंडर पर होंगी सभी की निगाहें
जी हां, हम बात कर रहे टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने बल्ले और गेंद से सभी को प्रभावित किया है. इससे पहले वो टी20 में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया. नीतीश ने 3 टी20 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 90 रन बनाए है, जबकि 3 विकेट भी हासिल किए हैं.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)

इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने 22 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया. नीतीश ने भारत की ओर से अब तक 5 टेस्ट मैच खेलते हुए 1 शतक के साथ 298 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 8 छक्के भी निकले हैं. अपनी डेब्यू सीरीज में नीतीश ने गेंदबाजी भी की और 5 विकेट भी हासिल किए हैं.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)

नीतीश कुमार रेड्डी पर मेहरबान हो सकते हैं चयनकर्ता
आंध्र प्रदेश के इस 21 वर्षीय ऑलराउंडर ने जिस धैर्य और संयम का परिचय ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के सामने दिया और जिस तरह टी20 में अपनी आक्रमाक बैटिंग का नमूना पेश किया. उससे इन्होंने सभी चयनकर्ताओं को इम्प्रेस किया है. ऐसे में सामने आ रहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई और भारतीय सिलेक्टर्स नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे क्रिकेट में भी बतौर ऑलराउंडर आजमाना चाहते है. साथ ही वो रेड्डी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी देख रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : 2 साल बाद वनडे डेब्यू करेगा ये खतरनाक खिलाड़ी? टेस्ट और टी20 के आंकड़े उड़ा देंगे होश

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरेगी, ऐसे में बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं के पास मौका होगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए एक और खतरनाक ऑलराउंडर को तैयार कर लें.

इस खतरनाक ऑलराउंडर पर होंगी सभी की निगाहें
जी हां, हम बात कर रहे टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने बल्ले और गेंद से सभी को प्रभावित किया है. इससे पहले वो टी20 में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया. नीतीश ने 3 टी20 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 90 रन बनाए है, जबकि 3 विकेट भी हासिल किए हैं.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)

इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने 22 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया. नीतीश ने भारत की ओर से अब तक 5 टेस्ट मैच खेलते हुए 1 शतक के साथ 298 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 8 छक्के भी निकले हैं. अपनी डेब्यू सीरीज में नीतीश ने गेंदबाजी भी की और 5 विकेट भी हासिल किए हैं.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS Photo)

नीतीश कुमार रेड्डी पर मेहरबान हो सकते हैं चयनकर्ता
आंध्र प्रदेश के इस 21 वर्षीय ऑलराउंडर ने जिस धैर्य और संयम का परिचय ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के सामने दिया और जिस तरह टी20 में अपनी आक्रमाक बैटिंग का नमूना पेश किया. उससे इन्होंने सभी चयनकर्ताओं को इम्प्रेस किया है. ऐसे में सामने आ रहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई और भारतीय सिलेक्टर्स नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे क्रिकेट में भी बतौर ऑलराउंडर आजमाना चाहते है. साथ ही वो रेड्डी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी देख रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : 2 साल बाद वनडे डेब्यू करेगा ये खतरनाक खिलाड़ी? टेस्ट और टी20 के आंकड़े उड़ा देंगे होश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.