नई दिल्ली: दिल्ली में शीशमहल विवाद के बीच आप सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि कल सुबह 11 बजे हमारे साथ आएं और मुख्यमंत्री आवास देखें. इसके बाद हम प्रधानमंत्री मोदी के आवास का दौरा करेंगे. इसी क्रम में संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा, जिसके बाद वे दोनों मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए सिविल लाइन पहुंचे, जहां कड़ी सुरक्षा के उन्हें पुलिस ने रोक दिया.
पुलिस द्वारा प्रवेश से इनकार किए जाने के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. इससे पहले संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का काम केवल झूठ फैलाना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को लेकर पूरे देश में झूठा प्रचार किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि सीएम आवास में सोने के टॉयलेट, स्विमिंग पूल, मिनी बार और महंगे झूमर लगे हुए हैं. बीजेपी को भारतीय झूठा पार्टी कहता हूं, क्योंकि उनका मुख्य काम झूठ फैलाना है. आज हम सब मिलकर यह देखेंगे कि मुख्यमंत्री के आवास में स्विमिंग पूल, सोने के टॉयलेट और अन्य महंगे आइटम कहां हैं.
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj and AAP MP Sanjay Singh sit on a 'dharna' outside the CM's residence after being denied entry by the Police.
— ANI (@ANI) January 8, 2025
Yesterday, Sanjay Singh challenged BJP to visit the CM's residence along with media personnel, amid the BJP's 'sheesh mahal'… https://t.co/zZdITLY7eC pic.twitter.com/OV9MbsaIz6
देश देखेगा सच्चाई: उन्होंने आगे कहा, देश के प्रधानमंत्री ने बड़े फैशल डिजाइनर्स को फेल कर दिया है. उनका राज महल देखने चलेंगे. उनके 5 हजार सूट देखेंगे. उनके 6700 जूते, 200 करोड़ का हीरे जड़ित झूमर भी देखने चलेंगे. सोने के धागों से बढ़िया डिजाइन में 300 करोड़ की कालीन देखने चलेंगे. 10 लाख रुपये के पेन का इस्तेमाल प्रधानमंत्री करते हैं, उसे भी देखने चलेंगे. पीएम मोदी 8400 करोड़ रुपये के जहाज से चलते हैं, 2700 करोड़ के घर में रहते है, 12-12 करोड़ की 6 गाड़ियों के काफिले में चलते हैं. आज पूरा देश सच्चाई देखेगा. बीजेपी की असलीयत को जानेगा.
बीजेपी वाले बेवकूफ़ी भरी बातें क्यों करते हैं, जिससे वो हँसी के पात्र बनते हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी सांसद ना होते हुए भी सांसद आवास में रहते हैं, उनपर कोई नियम लागू नहीं होता?@SanjayAzadSln pic.twitter.com/EN9MXpNEi2
BJP दिखाएगी PM मोदी का आवास❓
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
👉 BJP दावा कर रही है कि CM आवास में सोने का Toilet और स्वीमिंग पूल है
👉 आज आप लोग चलिए और हमें भी दिखा दीजिए कि कहा है ये सब?
👉 इसके साथ ही BJP PM आवास भी चले और देश को दिखाए कि वहां क्या-क्या लगा हुआ है @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/PdynB2IHEq
दोनों आवासों पर उठना चाहिए सवाल: वहीं सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह सरकारी आवास कोरोना काल के दौरान बना था और इसमें कोई अनियमितता नहीं है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों के सरकारी आवास करदाताओं के पैसे से बने हैं. अगर टैक्स की बर्बादी का सवाल उठता है, तो दोनों आवासों पर उठना चाहिए, ना कि केवल मुख्यमंत्री के आवास पर. आज हम मुख्यमंत्री के आवास का दौरा करेंगे और साथ ही प्रधानमंत्री के आवास का भी जायजा लेने की मांग करेंगे, जहां 2700 करोड़ रुपये का आवास बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-
'कल 11 बजे मीडिया के साथ चलें CM और PM हाउस'; ...संजय सिंह ने BJP को दी चुनौती
'नाटक कर रही हैं आतिशी'; ...CM हाउस से निकाले जाने वाले आरोप पर BJP का पलटवार