बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय SDO ऑफिस के सामने वार्ड सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश, बोले- 'कानून व्यवस्था से थक चुका हूं' - Suicide attempt in Begusarai

Ward Member Tried To Commit Suicide: बेगूसराय में न्याय नहीं मिल पाने से नाराज वार्ड सदस्य ने एसडीओ ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने वार्ड सदस्य विनोद कुमार को हिरासत में ले लिया और नगर थाना लेकर चली गई है. वार्ड सदस्य ने कहा कि 'हम कानून व्यवस्था से थक चुके हैं और इसलिए आत्मदाह करना चाहते हैं.'

बेगूसराय SDO ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश
बेगूसराय SDO ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 3:56 PM IST

वार्ड सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश (ETV Bharat)

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में पिछले दो वर्षो से कानून की लड़ाई लड़ रहे एक वार्ड सदस्य ने व्यवस्था से तंग आकर आत्मदाह की कोशिश की है. वार्ड सदस्य ने एसडीओ ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया.

वार्ड सदस्य ने की आत्मदाह की कोशिश: दरअसल सोलह कट्ठा की गैरमजरूआ आम जमीन पर कुंडली मारकर बैठे दबंगों के खिलाफ आम लोगों के रास्ते के लिए वार्ड सदस्य विनोद कुमार लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं. विनोद कुमार ने कोर्ट से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से न्याय की गुहार लगाई लेकिन हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी अधिकारी जमीन को खाली नहीं करा सके.

SDO ऑफिस के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा: विनोद कुमार का कहना है कि मैं कानून व्यवस्था से थक चुका हूं और तंग आकर आत्मदाह की कोशिश की है. इस मामले में पुलिस पीड़ित को नगर थाना लेकर चली गई. पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र मनसेरपुर वार्ड नंबर तीन का है. पीड़ित वार्ड सदस्य की पहचान बलिया अनुमंडल क्षेत्र के मनशेररपुर ,शादीपुर निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है.

"मेरे गांव में 16 कट्ठा गैरमजरूआ आम (सार्वजनिक) जमीन पर दबंग अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. इसको लेकर यहां पर कई घरों के लोगों का रास्ता नहीं बन पा रहा है. जनहित में मात्र तीन कट्ठा जमीन की मांग की जा रही है, जिस पर रास्ता बनाया जा सके. लेकिन दबंगों ने वह भी खाली करने से मना कर दिया. सीओ ने रिपिटीशन करवा दिया और 10 दिन में खाली करवाने की बात कही, लेकिन सीओ का तबादला हो गया."-विनोद कुमार, वार्ड सदस्य, मनशेररपुर पंचायत

दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का प्रशासन पर आरोप: विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में तत्कालीन सीओ ने लीपापोती की और जब यह मामला न्यायालय में गया तो न्यायालय ने भी विनोद कुमार के पक्ष में अपना निर्णय सुनाया. लेकिन जिला अधिकारी सहित प्रशासन की ओर से अब तक जमीन खाली नहीं कराया जा सका.

'जान से मारने की मिल रही धमकी': स्थानीय वार्ड सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि बार बार आवेदन देने के बावजूद भी अब तक सुनवाई नहीं हुई. इस मामले में दबंग मुझे जान मारने की धमकी भी दे चुके हैं. ऐसे में थक हार कर मैंने आत्महत्या करने का निर्णय लिया है.

क्या कहना है एसपी का:वहीं इस मामले में एसपी मनीष ने बताया कि आज एसडीएम ऑफिस के सामने हम लोगों को यह जानकारी मिली थी कि किसी के द्वारा आत्मदाह किया जाने वाला है. इसके मद्देनजर उसको नगर थाना लाया गया है. पूछताछ जारी है. काउंसलिंग के बाद विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-'उम्र सीमा नहीं बढ़ा तो करेंगे आत्मदाह', शिक्षा मंत्री के आवास के सामने शिक्षक अभ्यर्थियों ने दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details