राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्राम विकास अधिकारी और दलाल 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB action in Barmer - ACB ACTION IN BARMER

बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ग्राम विकास अधिकारी और दलाल ई-मित्र संचालक को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

Village development officer and broker arrested
वीडियो और और दलाल घूस लेते गिरफ्तार (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 9:02 PM IST

Updated : May 24, 2024, 11:07 PM IST

एसीबी ने रिश्वत मामले में वीडियो और दलाल को दबोचा (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर.भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम लगातार शिकंजा कसने में जुटी है. शुक्रवार को एसीबी की बाड़मेर टीम ने रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी को दलाल ई-मित्र संचालक के साथ गिरफ्तार किया है.

दरसअल बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की उपस्थिति भरकर श्रम राशि पास करने की एवज में ग्राम पंचायत कुन्दनुपरा के ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा 12 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. बार-बार कहने के बावजूद लेबर राशि स्वीकृति नहीं कर रहा है. इससे परेशान होकर परिवादी ने बाड़मेर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी.

पढ़ें:उदयपुर में जिला क्षय अधिकारी एवं दलाल 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - DTB Officer And Broker Arrested

बाड़मेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस किशन सिंह चारण के अनुसार परिवादी जमील खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम विकास अधिकारी कुंदनपूरा वाजिब काम नहीं कर रहा है और वह रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज ट्रैप की कार्रवाई को दिया गया. कुन्दनुपरा के ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मीणा और दलाल ई-मित्र संचालक सुभान खान को परिवादी से 12 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. टीम ग्राम विकास अधिकारी के घर सहित संभावित ठिकानों पर तलाशी लेने में जुटी है.

Last Updated : May 24, 2024, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details