बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'एनडीए में कोई नाराजगी नहीं, प्रधानमंत्री सब कुछ खुद देख रहे हैं'- विजय कुमार सिन्हा - Bihar NDA Seat Sharing

Bihar NDA Seat Sharing बिहार में एनडीए में सभी दलों के बीच सहमति बानने और सीट शेयरिंग का फार्मूला तय करना बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. बीजेपी के शीर्ष नेता घटक दल के नेताओं से लगातार बातचीत कर रहे हैं. इस बीच पशुपति पारस ने एनडीए से अलग चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. भाजपा नेता को उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा. पढ़ें, विस्तार से.

विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री
विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 3:19 PM IST

विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री.

पटना: केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस एनडीए से नाराज चल रहे हैं. पशुपति पारस ने फैसला लिया है कि पार्टी के वर्तमान सांसद अपनी सीटों से चुनाव लड़ेंगे. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पशुपति पारस की नाराजगी के सवाल पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सब कुछ देख रहे हैं.

"जिस तरह से लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर बात चल रही है, बड़े नेता एक दूसरे के संपर्क में हैं, हमें नहीं लगता है कि एनडीए गठबंधन में कोई ऐसे लोग हैं जिन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो रही है. फिलहाल सब कुछ ठीक-ठाक है. सब समय पर हो जाएगा."- विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री

एनडीए से नाराज नहींः विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो लोग देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं वो पीएम मोदी के विकास के साथ हैं. राष्ट्रवाद के साथ हैं. निश्चित तौर पर वह कहीं से भी एनडीए गठबंधन से नाराज नहीं हो सकते हैं. भाजपा की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार पार्टी में बैठक चल रही है. जिला प्रभारी से लेकर हमारे विधायक और पार्टी के जितने बड़े नेता हैं सब एक साथ बैठकर लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही बैठकः विजय सिन्हा ने कहा कि आज भी इसको लेकर बैठक होनी है. जितनी भी बैठक अभी चल रही है सब लोकसभा चुनाव को लेकर ही चल रही है. भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं के साथ बैठक कर ही रणनीति तय करती है. एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा करना मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है. मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. विभागों का बंटवारा भी मुख्यमंत्री करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः क्या चिराग-कुशवाहा और आप नाराज हैं? बोले मांझी- कोई दिक्कत नहीं है, सीट शेयरिंग पर जल्द होगी NDA की बैठक

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद लोकसभा सीटों के बंटवारे का क्या होगा फार्मूला, किन-किन सीटों पर फंस रहा पेच

इसे भी पढ़ेंः बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग बड़ी चुनौती, किसे मिल सकती है कितनी सीट?

ABOUT THE AUTHOR

...view details