पटना : बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी यानी डीईओ रजनीकांत प्रवीण को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में विभाग का संकल्प पत्र जारी किया है. उन्होंने बताया है कि निलंबन अवधि के दौरान रजनीकांत प्रवीण का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पूर्णिया किया जाता है. इस दौरान उन्हें सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता ही देय होगा.
बेतिया डीईओ रजनीकांत प्रवीण निलंबित : शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने कहा है कि, पटना के विशेष निगरानी इकाई द्वारा गुरुवार सुबह बेतिया के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के आवास और अन्य स्थान पर छापेमारी की गई. इस दौरान दो करोड़ रुपए नकद और कई अचल संपत्ति प्राप्त होने की सूचना मिली है. उसके अलावा छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है.
''यह आय से अधिक संपत्ति, गंभीर भ्रष्टाचार और घोर कदाचार का मामला बनता है. इसके कारण रजनीकांत प्रवीण को तत्काल प्रभाव से शिक्षा विभाग द्वारा निलंबित किया जाता है.''- सुबोध कुमार चौधरी, निदेशक (प्रशासन), शिक्षा विभाग
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस : निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने कहा है कि सरकार ने संकल्प लिया है कि रजनीकांत प्रवीण के विरुद्ध बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील), नियमावली के प्रावधानों के तहत विभागीय कार्रवाई अलग से प्रारंभ की जाएगी.
''सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य की जा रही है और सरकारी सेवक कोई यदि भ्रष्टाचार में लिप्त है तो इसकी सूचना निगरानी को दें. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है. निगरानी की कार्रवाई पर भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिलते हैं तो सरकार कठोर कार्रवाई भी करेगी.''- सुबोध कुमार चौधरी, निदेशक (प्रशासन), शिक्षा विभाग
छापेमारी में मिले 2 करोड़ रुपए से अधिक नकद : बता दें कि सुबह आठ बजे से बेतिया डीईओ रजनीकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी चल रही है. आठ घंटा से यह कार्रवाई चल रही है. भारी मात्रा में कैश, सोना चांदी, जमीन के कागजात बरामद हुए हैं. रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ भी की जा रही है. कई ठिकानों पर रेड चल रही है. दरभंगा, समस्तीपुर में जमीन के कागजात बरामद होने की खबर है.
ये भी पढ़ें :-
बेतिया में DEO के घर विजिलेंस की रेड, इतना कैश मिला कि मंगवानी पड़ी नोट गिनने वाली मशीन
घूस लेते असिस्टेंट डायरेक्टर सहयोगी संग 'रंगे हाथ' गिरफ्तार, वेतन जारी करने के लिए मांगी थी रिश्वत
बिहार में बीडीओ गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
हाजीपुर में महिला दारोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने किचेन से दबोचा