हैदराबाद: रियलमी ने हाल ही में एक नई फोन सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज के अंतर्गत कंपनी ने दो फोन्स लॉन्च किए हैं. पहले फोन का नाम Realme 14 Pro 5G और दूसरे फोन का नाम Realme 14 Pro+ 5G है. इन दोनों फोन्स को आज यानी 23 जनवरी, 2025 की दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए पेश किया गया है. रियलमी ने अपने इस फोन सीरीज के साथ Realme Buds Wireless 5 ANC भी लॉन्च किया था, और इसे भी आज से ही बिक्री के लिए पेश किया गया है. आइए हम आपको इन तीनों प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
Realme 14 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स
रियलमी के इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन इसपर 2000 रुपये का लॉन्च ऑफर दिया जा रहा है और इसलिए इस फोन को यूज़र्स 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है, लेकिन इस फोन पर भी 2000 रुपये का लॉन्च डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसे यूज़र्स फिलहाल 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Realme 14 Pro+ 5G की कीमत और ऑफर्स
इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन इसपर 2000 रुपये का लॉन्च ऑफर दिया जा रहा है और इसलिए इस फोन को यूज़र्स 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 31,999 रुपये है, लेकिन इसपर 2000 रुपये का लॉन्च ऑफर दिया जा रहा है और इसलिए इस फोन को यूज़र्स 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 34,999 रुपये है, लेकिन इसपर 4000 रुपये का लॉन्च ऑफर दिया जा रहा है और इसलिए इस फोन को यूज़र्स 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Realme Buds Wireless 5 ANC की कीमत और ऑफर्स
रियलमी के इस ईयरबड्स की कीमत 1799 रुपये है और इस पर 200 रुपये का लॉन्च ऑफर मिल रहा है. इस कारण से यूज़र्स इस ईयरबड्स को फिलहाल सिर्फ 1599 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने मिडनाइट ब्लैक, ट्वलाइट पर्पल और डाउन सिल्वर कलर में लॉन्च किया है.
The #realme14ProSeries5G is now on sale! Grab this exclusive device featuring a unique design—a true masterpiece in your hand.
— realme (@realmeIndia) January 23, 2025
Starting at just ₹22,999.*
Buy now:https://t.co/eMN1A8VRXn https://t.co/Da5PlSGbru#SoClearSoPowerful pic.twitter.com/DqciBNV5x7
ऊपर बताए गए इन सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री आज यानी 23 जनवरी की दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी गई है. यूज़र्स इन प्रोडक्ट्स को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. अगर आप इन प्रोडक्ट्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
रियलमी और रेडमी के दो नए फोन्स की तुलना, विस्तार में जानें कीमत और सभी फीचर्स के अंतर
TRAI के नियम मानने के लिए Airtel ने लॉन्च किए नए कॉलिंग प्लान्स, लेकिन क्या लोगों को फायदा होगा?