ETV Bharat / sports

इस स्टार खिलाड़ी ने अंपायर के फैसले का किया विरोध, एक मैच का लगा प्रतिबंध - RANJI TROPHY

रणजी ट्रॉफी के एक मैच में अंपायर के फैसला का विरोध करने पर इस स्टार क्रिकेटर पर 1 मैच का प्रतिबंध लगाया गया है.

Ranji Trophy 2024-25
रणजी ट्रॉफी 2024-25 (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 23, 2025, 6:15 PM IST

नासिक : महाराष्ट्र के बल्लेबाज अंकित बावने पर अंपायर के फैसले का विरोध करने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा है. यह प्रतिबंध गुरूवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मैच पर लागू हुआ और वह नासिक में शुरू हुए बड़ौदा के खिलाफ ग्रुप ए मैच का हिस्सा नहीं बन पाए. इस निर्णय की जानकारी मैच से ठीक पहले टीम प्रबंधन को दी गई.

बावने ने रणजी ट्रॉफ़ी के पांचवें राउंड के दौरान सर्विसेज के खिलाफ मैच में अपने आउट करार देने के फैसले का विरोध किया था. उनका मानना था कि गेंद स्लिप में खड़े शुभम रोहिल्ला के हाथ में पहुंचने से पहले जमीन को छूकर गई थी. रिप्ले में भी यही दिखा लेकिन चूंकि यह मैच सिर्फ स्ट्रीमिंग हो रहा था, टेलीवाइज्ड नहीं इसलिए बावने इसके लिए रिव्यू नहीं ले पाए. आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी का जो मैच टेलीविजन पर नहीं आता, उसमें डीआरएस भी नहीं होता.

उस मैच में महाराष्ट्र के कप्तान रहे बावने ने इस निर्णय के बाद मैदान को छोड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण लगभग 15 मिनट तक खेल रूका रहा. मैच रेफरी अमित शर्मा और महाराष्ट्र के कोच सुलक्षण कुलकर्णी के हस्तक्षेप के बाद ही मैच दोबारा शुरू हो पाया.

इस घटना के बाद कुलकर्णी ने बयान दिया था कि अगर खिलाड़ियों पर निर्णय का विरोध करने पर जुर्माने और दंड का प्रावधान है तो अंपायरों का भी मूल्यांकन क्यों नहीं होता? ऐसे अंपायर, अंपायरिंग करना कैसे जारी रख सकते हैं, जिससे खेल भी प्रभावित होता हो. अगर आप ऐसे ब्लंडर करेंगे, तो खिलाड़ी गुस्सा करेगा ही'.

उस समय महाराष्ट्र के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर रिप्ले के फुटेज डाले थे. तब गायकवाड़ इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे.

बावने इस रणजी सीजन महाराष्ट्र के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 5 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतकों के साथ 51.57 की औसत से 361 रन बनाए हैं. महाराष्ट्र फिलहाल अपने ग्रुप में नीचे से दूसरे स्थान पर है और नॉकआउट में पहुंचने के दौड़ से बाहर हो चुकी है.

ये भी पढे़ं :-

नासिक : महाराष्ट्र के बल्लेबाज अंकित बावने पर अंपायर के फैसले का विरोध करने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा है. यह प्रतिबंध गुरूवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मैच पर लागू हुआ और वह नासिक में शुरू हुए बड़ौदा के खिलाफ ग्रुप ए मैच का हिस्सा नहीं बन पाए. इस निर्णय की जानकारी मैच से ठीक पहले टीम प्रबंधन को दी गई.

बावने ने रणजी ट्रॉफ़ी के पांचवें राउंड के दौरान सर्विसेज के खिलाफ मैच में अपने आउट करार देने के फैसले का विरोध किया था. उनका मानना था कि गेंद स्लिप में खड़े शुभम रोहिल्ला के हाथ में पहुंचने से पहले जमीन को छूकर गई थी. रिप्ले में भी यही दिखा लेकिन चूंकि यह मैच सिर्फ स्ट्रीमिंग हो रहा था, टेलीवाइज्ड नहीं इसलिए बावने इसके लिए रिव्यू नहीं ले पाए. आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी का जो मैच टेलीविजन पर नहीं आता, उसमें डीआरएस भी नहीं होता.

उस मैच में महाराष्ट्र के कप्तान रहे बावने ने इस निर्णय के बाद मैदान को छोड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण लगभग 15 मिनट तक खेल रूका रहा. मैच रेफरी अमित शर्मा और महाराष्ट्र के कोच सुलक्षण कुलकर्णी के हस्तक्षेप के बाद ही मैच दोबारा शुरू हो पाया.

इस घटना के बाद कुलकर्णी ने बयान दिया था कि अगर खिलाड़ियों पर निर्णय का विरोध करने पर जुर्माने और दंड का प्रावधान है तो अंपायरों का भी मूल्यांकन क्यों नहीं होता? ऐसे अंपायर, अंपायरिंग करना कैसे जारी रख सकते हैं, जिससे खेल भी प्रभावित होता हो. अगर आप ऐसे ब्लंडर करेंगे, तो खिलाड़ी गुस्सा करेगा ही'.

उस समय महाराष्ट्र के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर रिप्ले के फुटेज डाले थे. तब गायकवाड़ इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे.

बावने इस रणजी सीजन महाराष्ट्र के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 5 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतकों के साथ 51.57 की औसत से 361 रन बनाए हैं. महाराष्ट्र फिलहाल अपने ग्रुप में नीचे से दूसरे स्थान पर है और नॉकआउट में पहुंचने के दौड़ से बाहर हो चुकी है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.