पटना: आरजेडी मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने एक आम आदमी के घर पर जाकर गोलियां चलाई है उससे साफ हो गया है कि बिहार में कानून नाम का कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि अपराधी बेलगाम हो रहे हैं. जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. बिहार को अपराधियों ने पूरी तरह से जकड़ लिया है. सूबे में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है.
बाहुबली पर अबतक कार्रवाई नहीं: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है. उन्हें कुछ पता नहीं चल रहा है और शासन को जो रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं. वह ऐसे अधिकारियों को जगह-जगह पद स्थापित कर दिए हैं कि वह कहीं भी काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने जो कल किया है वह बिहार की जनता देख रही है. हम लोग शुरू से कह रहे थे कि बिहार में कानून नाम का कोई चीज नहीं है.
"कल की घटना से प्रशासन की कलई खुल गई है. मोकामा में वर्चस्व की लड़ाई में सैकड़ों राउंड गोली चली है और अभी तक बाहुबली पूर्व विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह दिल्ली में बैठे हुए एक बड़े नेता पूरे खेल को देख रहे थे, सब कुछ समझ रहे थे और उन्हीं के शह पर इस तरह के घटना का अंजाम दिया गया है." -शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता
अपराधी खुलेआम कर रहे फायरिंग: शक्ति सिंह ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि सत्ता का संरक्षण उन्हें प्राप्त है. इसीलिए जो लोग यह दावा कर रहे हैं बिहार में कानून का राज है. वह दावा पूरी तरह से खोखला है. लगातार अपराध हो रहा है. आम जनता परेशान हैं. अपराधी खुलेआम गोलियां चला रहे हैं. सत्ता के संरक्षण में बाहुबली विधायक कहीं भी अपने समर्थकों के साथ जाकर गोलीबारी कर रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है.
'बिहार में अपराध चरम पर': शक्ति सिंह ने कहा कि बिहार कानून के राज की बात करना बेमानी है. बिहार का शासक थके हुए मुद्रा में है तो कानून के राज की बात कैसे की जा सकती है. उन्होंने नीतीश पर बिहार को अपराध की आग में झोंकने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष का काम है सत्ता पक्ष की गलतियों को बताना. सत्ता पक्ष अपराध पर लगाम लगाने के बदले लोग मजाक बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें