लखीसराय:एक दिवसीय लखीसराय दौरे पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय पहुंचे. उन्होंने जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बाढ़ के हालातों को लेकर अहम बैठक की. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लखीसराय का जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है. सरकार आपदा से जुड़े लोगों के मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बाढ़ पीड़ितों की मदद का विजय सिन्हा ने दिया निर्देश: विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों से मैं खुद मिला हूं और हालात की समीक्षा किया है. सरकार सभी की मदद के लिए तैयार बैठी है. कहीं कोई परेशानी की सूचना मिलने पर वर्तमान या पूर्व जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी हो, तुरंत मदद पहुंचानी है. मुख्यमंत्री ने खुद बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिकता देने की बात कही है.
"हम लोग सजकता से उसकी मॉनिटर भी कर रहे हैं. मदद भी कर रहे हैं. अभी हम लोग बाढ़ पीड़ितों को पैकेट भी खाने का भेज रहे हैं. मवेशी के लिए चारा की व्यवस्था भी है. दवा की व्यवस्था, दूध भी बंटवाया जा रहा है. हर जगह पर कम्युनिटी किचन भी चालू हुआ है और जहां भी इसकी जरूरत पड़ती है, तुरंत इंतजाम किया जा रहा है."- विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार
पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण:विजय सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खूंटहा पूर्वी, खूंटहा पश्चिमी, दरियापुर समेत दियरा क्षेत्र के अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का संबंधित पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण तथा मवेशियों के लिए चारा की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सकीय सुविधाओं को सुचारू रुप से मुहैया कराने को लेकर हमने अधिकारियों को निदेशित किया.