मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लटेरी के शासकीय मॉडल स्कूल की प्राचार्य पर पैर दबवाने का आरोप, वीडियो सामने आने पर दी सफाई - Vidisha Principal Pressed Leg - VIDISHA PRINCIPAL PRESSED LEG

विदिशा के लटेरी में शासकीय मॉडल स्कूल की प्राचार्य पर स्कूल में पैर दबवाने का आरोप है. वीडियो में स्कूल सफाईकर्मी पैर दबाते नजर आ रही है. इस मामले में प्राचार्य ने सफाई दी है कि उनका पैर मोच गया था इस कारण दवाई लगवा रही थीं.

VIDISHA PRINCIPAL PRESSED LEG
लटेरी स्कूल प्राचार्य पर पैर दबवाने का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 1:46 PM IST

विदिशा: लटेरी के शासकीय मॉडल स्कूल की प्राचार्य खुशबू मंदोरिया पर पैर दबवाने का आरोप लगा है. इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रिंसिपल के कमरे में ही सोफे पर प्राचार्य बैठी नजर आ रहीं हैं और स्कूल की सफाईकर्मी महिला उनके पैर दबा रही है. हालांकि इस मामले में प्राचार्य ने सफाई दी है कि उनके पैर में मोच आने पर वह दवाई लगवा रहीं थीं.

वीडियो सामने आने के बाद बीईओ ने कहा मामले की होगी जांच (ETV Bharat)

स्कूल प्राचार्य पर पैर दबवाने का आरोप

विदिशा जिले की लटेरी विधानसभा क्षेत्र के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सोफे पर बैठे नजर आ रहीं है. यह मॉडल स्कूल की प्राचार्य खुशबू मंदोरिया हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला उनके पैर दबा रही है. यह महिला स्कूल की ही सफाईकर्मी है. वीडियो सामने आने के बाद प्राचार्य खुशबू मंदोरिया ने बताया कि "एक दिन पहले टॉयलेट में फिसलकर गिर गई थी और पैर में मोच आ गई थी. चलने में परेशानी हो रही थी. दूसरे दिन भी पैर में सूजन आ गई थी. इस कारण स्कूल में रखा बाम उन्होंने पैर में जरूर लगाया था लेकिन पैर नहीं दबवा रही थी."

ये भी पढ़ें:

स्कूल प्रिंसिपल पर छात्राओं और टीचर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- अकेले में आने को कहते हैं

सीधी में प्रिंसिपल पर टूट पड़े गांव वाले, मारपीट का वीडियो वायरल, महिला ने प्राचार्य पर लगाए आरोप

मामले की होगी जांच

लटेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया है कि वीडियो सामने आया है. इस मामले में टीम गठित कर मामले की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दे कि लटेरी के मॉडल स्कूल में हाल ही में खुशबू मंदोरिया ने प्रभारी प्राचार्य का चार्ज संभाला है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details