छतरपुर: खजुराहो में ऑनलाइन ठगी के नए और अजीब मामले हुए. आधा दर्जन व्यापारियों की दुकानों और संस्थानों के बाहर देर रात ठगों ने ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर्स को बदल दिया. इससे दुकानदारों की दिनभर की कमाई ठगों के खाते में चली गई. ठगो द्वारा की गई हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को तलाशा जा रहा है.
रातोंरात बदल दिए दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड
ठगों ने दुकानों सहित पेट्रोल पंप के बाहर लगे ऑनलाइन भुगतान वाले स्कैनर को रातोंरात बदल दिए. कई जगह पुराने स्कैनर के ऊपर नया स्कैनर लगा दिया गया. सुबह दुकानें खुलते ही ग्राहकों द्वारा दुकानदारों को किए जा रहा भुगतान ठग के खाते में जाने लगा. इसी दौरान ठगी की वारदात होने से राजेश मेडिकल स्टोर्स की संचालक ओमवती गुप्ता ने सतर्कता दिखाई. उन्होंने बताया "मेरी दुकान पर सुबह ग्राहक ने पेमेंट किया. ग्राहक ने बताया कि आपके क्यू आर स्कैन का नाम बदल दिया गया है क्या. क्योंकि इसमें छोटू तिवारी लिखा आ रहा है." इसके बाद ओमवती गुप्ता ने ग्राहक को दूसरा क्यूार कोड दिया और उस स्कैनर को निकाल कर हटा दिया.
दुकानों पर मुंह पर कपड़ा बांधे पहुंचे ठग
मेडिकल की इस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ठगों की हरकत कैद हो गई. इसके अनुसार 3 लड़के मुंह बांध करके आते हैं और क्यूआर स्कैनर बदल देते हैं. जैन मंदिर मार्ग स्थित नारायणा मार्केट की राज प्रोवीजंस के संचालक नीतेश गुप्ता के अनुसार "उनकी दुकान के बाहर लगे क्यूआर कोड के ऊपर चिपके कोड से ठगी हुई." खजुराहो में पेट्रोल पंप, बड़े भैया पान वाले, राजेश मेडिकल, आबिद भाई की दुकान को भी बदमाशों ने निशाना बनाया.
- मुरैना में ठगी की अजीब घटनाएं, ठगों के टारगेट पर किस्योस्क सेंटर संचालक ही क्यों
- रतलाम पुलिस की मुहिम: आप भी समझ लें सायबर क्राइम से बचने क्या करें और क्या नहीं
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश
ठगी का शिकार हुए आबिद भाई ने बताया "मेरी भी दुकान का QR कोड बदल दिया गया. सारे दिन बिक्री हुई लेकिन पैसा नहीं आया. जब देखा तो पैसे किसी छोटू तिवारी के खाते में जा रहा था. शिकायत पुलिस से की है." इस मामले में खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित का कहना है "सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है."