ETV Bharat / sports

राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर जानें उनके अटूट रिकॉर्ड्स और बेहतरीन आंकड़े - RAHUL DRAVID BIRTHDAY

राहुल द्रविड़ अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच की उपलब्धियों पर नजर डालता है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 11, 2025, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में 'द वॉल' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 1996 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. वह भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट और वनडे टीम के अहम खिलाड़ी बन गए.

द्रविड़ को ऐसे बल्लेबाजों में से एक माना जाता था, जो गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करवाते थे. अपने बेहतरीन स्ट्रोक्स के साथ, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके इन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में ही बताने वाले हैं.

द्रविड़ का 17 साल का करियर
द्रविड़ ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने उसी साल जून में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. इसके बाद इस अनुभवी भारतीय बल्लेबाज ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय टीम में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 164 टेस्ट मैच खेले और 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए. द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांच दोहरे शतक लगाए हैं.

वनडे में खेलते हुए मचाया धमाल
राहुल द्रविड़ ने 344 वनडे मैच खेले और 318 पारियों में 39.17 की औसत से 10,889 रन बनाए. उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक टी20 मैच भी खेला है. जिसमें उन्होंने 31 रन की पारी खेली थी.

द्रविड़ के कुछ अटूट रिकॉर्ड
द्रविड़ दुनिया भर में 10 अलग-अलग देशों में शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन देशों में उन्होंने शतक बनाए हैं, उनमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों (31,258) का सामना करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के बाद 10,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. द्रविड़ के नाम पर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी है.

शानदार कोचिंग करियर
राहुल द्रविड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने के बाद कोचिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कोचिंग की भूमिका में शुरुआत की थी. राहुल को 2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया. भारत ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप जीता था. द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में भी काम किया है.

उनकी कोचिंग में टी20 विश्व कप की जीत भारत
द्रविड़ को 2021 में भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. उनकी कोचिंग में भारत ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई और खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि वे ट्रॉफी जीतने में असफल रहे, लेकिन टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2024 का टी20 विश्व कप जीता था.

ये खबर भी पढ़ें : आईपीएल से हुआ दरकिनार पर बल्ला आज भी उगल रहा है आग, 10 चौके और 7 छक्के ठोक मचाई तबाही

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में 'द वॉल' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 1996 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. वह भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट और वनडे टीम के अहम खिलाड़ी बन गए.

द्रविड़ को ऐसे बल्लेबाजों में से एक माना जाता था, जो गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करवाते थे. अपने बेहतरीन स्ट्रोक्स के साथ, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके इन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में ही बताने वाले हैं.

द्रविड़ का 17 साल का करियर
द्रविड़ ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने उसी साल जून में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. इसके बाद इस अनुभवी भारतीय बल्लेबाज ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय टीम में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 164 टेस्ट मैच खेले और 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए. द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 63 अर्धशतक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांच दोहरे शतक लगाए हैं.

वनडे में खेलते हुए मचाया धमाल
राहुल द्रविड़ ने 344 वनडे मैच खेले और 318 पारियों में 39.17 की औसत से 10,889 रन बनाए. उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक टी20 मैच भी खेला है. जिसमें उन्होंने 31 रन की पारी खेली थी.

द्रविड़ के कुछ अटूट रिकॉर्ड
द्रविड़ दुनिया भर में 10 अलग-अलग देशों में शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन देशों में उन्होंने शतक बनाए हैं, उनमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों (31,258) का सामना करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के बाद 10,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. द्रविड़ के नाम पर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी है.

शानदार कोचिंग करियर
राहुल द्रविड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने के बाद कोचिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कोचिंग की भूमिका में शुरुआत की थी. राहुल को 2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया. भारत ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप जीता था. द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में भी काम किया है.

उनकी कोचिंग में टी20 विश्व कप की जीत भारत
द्रविड़ को 2021 में भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. उनकी कोचिंग में भारत ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई और खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि वे ट्रॉफी जीतने में असफल रहे, लेकिन टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2024 का टी20 विश्व कप जीता था.

ये खबर भी पढ़ें : आईपीएल से हुआ दरकिनार पर बल्ला आज भी उगल रहा है आग, 10 चौके और 7 छक्के ठोक मचाई तबाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.