उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में निकाय चुनाव संपन्न, 66 फीसदी हुई वोटिंग, मतपेटियों में कैद किस्मत - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

UTTARAKHAND BODY ELECTION VOTING
उत्तराखंड शहरी निकाय चुनाव 2025 का मतदान (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 6:55 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 6:01 PM IST

उत्तराखंड में आज नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रदेश में शांतिपूर्ण वोटिंग हुई. प्रदेशभर में 66 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग के बाद 5405 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई है. अब 25 जनवरी को मतगणना होगा. बता दें उत्तराखंड की 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ. 100 निकायों मेंमतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाया. इसके साथ ही 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगे. 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं. सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 5405 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

LIVE FEED

9:16 PM, 23 Jan 2025 (IST)

रुद्रप्रयाग जिले में कुल 71.15 फीसदी मतदान हुआ

रुद्रप्रयाग नगर निकाय चुनाव को लेकर रुद्रप्रयाग जिले में युवाओं और महिलाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. यहां एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में 71.15 प्रतिशत मतदान हुआ. जिससे 77 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया है. जिले में 18,237 मतदाताओं में 12,871 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया.

9:15 PM, 23 Jan 2025 (IST)

चमोली जिले के 10 निकायों में वोटिंग, कुल 64.76 फीसदी हुआ मतदान

नगर निकाय चुनाव के तहत चमोली जनपद की 10 निकायों के 80 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हु. जिले की 10 निकायों में 64.76 प्रतिशत मतदान हुआ. निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. मतदेय स्थलों पर दिनभर लंबी कतारें लगी रही। महिलाओं से लेकर बुजुर्ग, दिव्यांग और युवा मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया.

7:36 PM, 23 Jan 2025 (IST)

चमोली के वार्ड नंबर 2 देवराड़ा में चुनाव बहिष्कार

नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष एवं पार्षदों के पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया है. यहां पर कुल 47.89 प्रतिशत मतदान हुआ. वार्ड नंबर 2 देवराड़ा के नागरिकों ने चुनाव बहिष्कार किया. इसके अलावा वार्ड नंबर 4 थराली में मतदाताओं की लाइन लगें होने के कारण करीब देर सायं 6.15 बजे तक मतदान होता रहा.

6:00 PM, 23 Jan 2025 (IST)

5 बजे बाद भी लंबी कतारों खड़े मतदाता, बूथों पर आवाजाही बंद, गेट पर लगे ताले

नैनीताल जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. 5 बजे बाद भी मतदाता लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए. 5 बजे बाद जिले के सभी बूथों पर प्रशासन ने आवाजाही की बंद कर दी है. बूथों के गेट लगा दिए गए हैं.

5:32 PM, 23 Jan 2025 (IST)

नगर निकाय चुनाव वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, 4 बजे 56.81 फीसदी वोटिंग

उत्तराखंड निकाय चुनाव में 4 बजे तक 56.81 फीसदी वोटिंग हुई है. जिसमें अल्मोड़ा में 56.01फीसदी, बागेश्वर में 57.71, चमोली में 58.92, चंपावत में 56.76, देहरादून में 51.56, हरिद्वार में 60.85, नैनीताल में 55.03, पौड़ी में 52.01, पिथौरागढ़ में 55.34, रुद्रप्रयाग में 62.72, टिहरी में 53.63, उधम सिंह नगर में 59.08, उत्तरकाशी में 58.12 फीसदी वोटिंग हुई है.

5:20 PM, 23 Jan 2025 (IST)

देहरादून जिले में 4 बजे तक 51.56%, रुद्रप्रयाग जिले में 62.72 फीसदी वोटिंग

देहरादून नगर निकाय चुनाव में 4 बजे तक 51.56% मतदान हुआ. रुद्रप्रयाग जिले में शाम 4 बजे तक 62.72 फीसदी मतदान हुआ.

  • नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर: 55.33%
  • नगर पंचायत सेलाकुई (सेंट्रल होप टाउन): 48.52%
  • नगर पालिका परिषद विकासनगर: 57.31%
  • नगर पालिका परिषद मसूरी: 57.39%
  • नगर निगम ऋषिकेश: 49.1%
  • नगर निगम देहरादून: 45.68%
  • नगर पालिका परिषद डोईवाला: 47.62%

5:11 PM, 23 Jan 2025 (IST)

पछवादून में शाम 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत

पछवादून के निकायों का 4 बजे तक का मत प्रतिशत आ चुका है. विकासनगर नगरपालिका में 57.04%, हरबर्टपुर नगरपालिका 54.37%, सेलाकुई नगर पंचायत में 48.97% मतदान हुआ है.

5:00 PM, 23 Jan 2025 (IST)

पौड़ी जिले में शाम 4 बजे तक 60 फीसदी वोटिंग, कोटद्वार में स्लो मतदान

पौड़ी जनपद की 7 निकायों में शाम 4 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ. नगर निगम श्रीनगर में 57.22 फीसदी, कोटद्वार में सबसे कम 38.2 फीसदी मतदान हुआ.

4:57 PM, 23 Jan 2025 (IST)

निरीक्षण कर रहे DM-SSP

निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी देहरादून व जिलाधिकारी देहरादून ने साथ मिलकर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही एसएसपी ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

4:50 PM, 23 Jan 2025 (IST)

हरिद्वार में शाम चार बजे तक 60.85 फीसदी वोटिंग, मतदान ने पकड़ी रफ्तार

हरिद्वार में शाम चार बजे तक 60.85 फीसदी मतदान हुआ है. लक्सर नगर पालिका में 62.80, सुल्तानपुर नगर पंचायत में 73.30 फीसदी वोटिंग हुई है.

4:39 PM, 23 Jan 2025 (IST)

चमोली में गजब का उत्साह, चार बजे तक 58.92 फीसदी वोटिंग

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद चमोली की सभी निकायों में 4 बजे तक औसत 58.92 प्रतिशत मतदान हुआ

  • नपा गोपेश्वर.-57.13℅
  • नपा कर्णप्रयाग -53.01℅
  • नपा गौचर। -56.61℅
  • नपा ज्योतिर्मठ - 54.97℅
  • नपा नंदानगर। - 79.47 ℅
  • नपा थराली - 40.78 ℅
  • नपा पीपलकोटी - 65.89 ℅
  • नपा नंदप्रयाग -66.62 ℅
  • नपा गैरसैंण - 60.75℅
  • नपा पोखरी - 54.08℅

4:34 PM, 23 Jan 2025 (IST)

ऋषिकेश में स्लो वोटिंग, कांग्रेस ने बोला हमला, असहज दिखे प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश में स्लो वोटिंग पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा सरकार माहौल देखकर घबरा गई है. वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल गुमानीवाला मनसा देवी क्षेत्र में मतदान केंद्र पर पहुंचे. जहां उनके सामने सामने निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल असहज दिखे.

3:40 PM, 23 Jan 2025 (IST)

वोटर्स लिस्ट में गड़बड़झाला, कईयों के नाम गायब, हरिद्वार में पोलिंग बूथों पर हंगामा

निकाय चुनाव के लिए 100 नगर निकायों में मतदान की प्रक्रिया जारी है. दोपहर के समय में लोग बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. प्रदेश भर में हजारों की संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं लेकिन मतदान नहीं कर पा रहे हैं. तमाम लोग ऐसे हैं जो पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए तो पहुंच रहे हैं लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम ही दर्ज नहीं है. वो लोग सालों से चुनावों में मतदान करते रहे हैं.हरिद्वार में मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे हजारों लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं था. जिसके चलते लोगों ने बूथों पर हंगामा कर दिया. हरीश रावत के साथ ही काग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है. प्रदेशभर से ऐसी खबरें आ रही हैं.

3:31 PM, 23 Jan 2025 (IST)

लोहाघाट में स्याही खत्म होने से रुका मतदान, धरने पर बैठे बीजेपी कैंडिडेट, बमुश्किल माने

लोहाघाट के कचहरी वार्ड में आज सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ. कुछ लोगों के द्वारा ही अपने मतों का प्रयोग किया गया था लेकिन मतदान के लिए प्रयोग की जाने वाली स्याही में दिक्कत आने की वजह से मतदान को लेकर प्रत्याशियों व मतदाताओं की आपत्ति के बाद मतदान की रोकना पड़ा. जिस कारण मतदाताओं को पोलिंग बूथ के बाहर इंतजार करना पड़ा. इस दौरान धरने पर बैठे बीजेपी कैंडिडेट धरने पर बैठ गये. जिन्हें समझा बुझा कर उठाया गया.

3:16 PM, 23 Jan 2025 (IST)

प्रदेशभर में 2 बजे तक 42.19 फीसदी वोटिंग, रुद्रप्रयाग टॉप पर, देहरादून सबसे पीछे

उत्तराखंड निकाय चुनाव में 2 बजे तक 42.19 फीसदी वोटिंग हुई है. जिसमें अल्मोड़ा में 42.68, बागेश्वर में 42.57, चमोली में 44.08, चंपावत में 42.22, देहरादून में 36.09, हरिद्वार में 44.38, नैनीताल में 40.06, पौड़ी में 43.19, पिथौरागढ़ में 41.02, रुद्रप्रयाग में 46.75, टिहरी में 38.58, उधम सिंह नगर में 44.02, उत्तरकाशी में 42.34 फीसदी वोटिंग हुई है.

3:03 PM, 23 Jan 2025 (IST)

चमोली जिले में 2 बजे तक 44.08 फीसदी वोटिंग, वोटिंग के लिए लंबी लाइनें लगी

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद चमोली की सभी निकायों में 2 बजे तक औसत 44.08 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • नपा गोपेश्वर.-42.15℅
  • नपा कर्णप्रयाग -38.56 ℅
  • नपा गौचर -43.17 ℅
  • नपा ज्योतिर्मठ -42.00 ℅
  • नपा नंदानगर। - 61.86 ℅
  • नपा थराली -29.39 ℅
  • नपा पीपलकोटी -48.54 ℅
  • नपा नंदप्रयाग -47.77 ℅
  • नपा गैरसैंण - 44.92 ℅
  • नपा पोखरी - 42.34 ℅

    3:00 PM, 23 Jan 2025 (IST)

    पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने डाला वोट,जीत का किया दावा

    विकासनगर से विधायक रहे काग्रेंस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात में आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नवप्रभात ने कहा उत्तराखंड प्रदेश मे होने जा रहे निकाय चुनाव मे काग्रेंस का परचम का लहराएगी. उन्होंने विकासनगर नगरपालिका परिषद से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की बात कही. वहीं नगर पालिका हर्बटपुर में चयरमैन पद पर नोटा को वोट करने की अपील को दोहराते हुए कहा कि भाजपा के दबाव मे हर्बटपुर से कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान से बाहर हुई है

    2:50 PM, 23 Jan 2025 (IST)

    पौड़ी में वोटर सूची में शामिल नाबालिगों का नाम, जमकर हुआ बवाल

    पौड़ी नगर पालिका चुनाव के दौरान वार्ड 5 में नाबालिग बच्चों के नाम मतदाता सूची में शामिल होने का मामला गंभीर विवाद का कारण बन गया. मतदान के दिन यह खुलासा हुआ कि 9 और 10 साल के बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं. 10 साल की उम्र के कादिर को 29 वर्ष का दिखाया गया है. 9 साल की आफिया को बलिक दर्शाया गया है. जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बार मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां हुई हैं. जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. यह मामला प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकता है.

    2:45 PM, 23 Jan 2025 (IST)

    जिलों में दो बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी, रुद्रप्रयाग में बढ़ी रफ्तार, ऋषिकेश में स्लो वोटिंग

    रुद्रप्रयाग जिले के एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में 2 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान. खटीमा नगर निकाय में दो बजे तक 45.71 फीसदी मतदान. टिहरी जिले में 2 बजे तक 38.58 फीसदी वोटिंग हुई. हरिद्वार में 2:00 बजे तक 44.38 % मतदान हुआ. ऋषिकेश में मतदान की गति काफी धीमी. 2 बजे तक मात्र 35 फीसदी मतदान

    2:23 PM, 23 Jan 2025 (IST)

    मदन कौशिक को बहुमत से बोर्ड बनाने की उम्मीद

    हरिद्वार में चल रहे नगर निगम के मतदान में पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार शहर विधायक मदन कौशिक ने भी अपने वार्ड में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग विकसित हरिद्वार के लिए अपनी छोटी सरकार चुनने को बाहर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा हरिद्वार नगर निगम में प्रचंड बहुमत के साथ बोर्ड बनाने जा रही है.

    मदन कौशिक ने किया मतदान (PHOTO- ETV BHARAT)

    2:10 PM, 23 Jan 2025 (IST)

    रुद्रप्रयाग जनपद में एक नगर पालिका परिषद और चार नगर पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने प्राथमिक विद्यालय खुरड़ में मताधिकार का प्रयोग किया. रुद्रप्रयाग जिले के एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में 12 बजे तक 25.85 प्रतिशत मतदान हुआ है.

    रुद्रप्रयाग में शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान (PHOTO- ETV BHARAT)

    1:22 PM, 23 Jan 2025 (IST)

    दोपहर 12 बजे तक भी उधम सिंह नगर के मतदाताओं ने बनाए रखी अपनी बढ़त

    उत्तराखंड निकाय चुनाव में 12 बजे तक 25.70% वोटिंग

    अल्मोड़ा 25.5%

    बागेश्वर 26.59%

    चमोली 28.85%

    चंपावत 25.41%

    देहरादून 21.39%

    हरिद्वार 27.77%

    नैनीताल 22.55%

    पौड़ी गढ़वाल 26.06%

    पिथौरागढ़ 25.24%

    रुद्रप्रयाग 25.8%

    टिहरी 22.99%

    उधम सिंह नगर 31.42%

    उत्तरकाशी 24.03%

    इस तरह दोपहर 12 बजे तक 25.70 फीसदी वोट पड़े हैं.

    12:43 PM, 23 Jan 2025 (IST)

    चमोली की नंदानगर नगर पंचायत में चल रही शानदार वोटिंग, 12 बजे तक पड़े 41.72% वोट

    चमोली के सभी निकायों में 12 बजे तक औसत 25.00 प्रतिशत मतदान हुआ

    न0 पा0 गोपेश्वर -25.70 %

    न0 पा0 कर्णप्रयाग - 23.12 %

    न0 पा0 गौचर -26.38 %

    न0 पा0 ज्योतिर्मठ -26.70 %

    न0 प0 नंदानगर - 41.72 %

    न0 प0 थराली- 16.75 %

    न0 प0 पीपलकोटी - 27.40 %

    न0 प0 नंदप्रयाग - 27.90 %

    न0 प0 गैरसैंण - 27.8 %

    न0 प0 पोखरी - 24.80 %

    12:39 PM, 23 Jan 2025 (IST)

    नगर निगम देहरादून में 10 बजे तक 8.35% वोटिंग, ऋषिकेश में 9.56% मतदान

    नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर: 11.23%

    नगर पंचायत सेलाकुई: 6.74%

    नगर पालिका परिषद विकासनगर: 11.63%

    नगर पालिका परिषद मसूरी: 11.01% मतदान,

    नगर निगम ऋषिकेश: 9.56%

    नगर निगम देहरादून: 8.35%

    नगर पालिका परिषद डोईवाला: 8.71%

    12:21 PM, 23 Jan 2025 (IST)

    उत्तराखंड निकाय चुनाव में 10 बजे तक 11.36% वोटिंग, उधम सिंह नगर टॉप, चमोली सबसे नीचे

    उत्तराखंड के सभी जिलों का सुबह 10 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत आ गया है. अल्मोड़ा जिले के 5 निकायों में 11.58%, बागेश्वर के 3 निकायों में 12.99%, चमोली जिले के 10 निकायों में 9.14%, चंपावत जिले के 4 निकायों में 12.07%, देहरादून के 7 निकायों में 10.05% मतदान हुआ है. हरिद्वार के 14 निकायों में 13.03%, नैनीताल के 7 निकायों में 10.94%, पौड़ी गढ़वाल के 7 निकायों में 11.96%, पिथौरागढ़ के 6 निकायों में 10.82%, रुद्रप्रयाग के 5 निकायों में 10.7%, टिहरी गढ़वाल के 10 निकायों में 9.67, उधम सिंह नगर के 17 निकायों में 13.89% और उत्तरकाशी के 5 निकायों में 10.84% वोट पड़े हैं. इस तरह सुबह 10 बजे तक सिर्फ 11.36 फीसदी वोट पड़े हैं.

    12:00 PM, 23 Jan 2025 (IST)

    काशीपुर के बीजेपी-कांग्रेस मेयर प्रत्याशियों ने पत्नियों संग डाले वोट

    काशीपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर के प्रत्याशी दीपक वाली और कांग्रेस पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी संदीप सहगल ने अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग किया. काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए इस बार 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. आज चल रहे मतदान के दौरान काशीपुर नगर निगम के भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली ने मोहल्ला टांडा में स्थित मतदान केंद्र में अपनी पत्नी उर्वशी दत्त बाली के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप सहगल ने अपनी पत्नी मीनू सहगल के साथ काशीपुर बार एसोसिएशन में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की. उन्होंने कहा कि यह आपका अधिकार है और कर्तव्य भी है. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता ने ही चुनाव मैदान में उतारा है और वोट भी जनता ने ही डालना है और जितवाना भी जनता ने ही है.

    वहीं काशीपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप सहगल ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि आज शहर की सरकार बनाने के लिए मतदान किया जा रहा है. काशीपुर की जनता में परिवर्तन की बयार बह रही है. सभी लोग भयमुक्त शासन चाहते हैं. परिवर्तन की इस बयार में पूरे काशीपुर बह रही है. पूरा काशीपुर हर्षोल्लास के साथ लोकतंत्र के इस त्यौहार को मना रहा है. उन्होंने कहा कि 25 तारीख के बाद का जो सूर्य उदय होगा वह बहुत उजला और साफ सुथरा होगा, जिसमें सभी लोग नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे.

    11:45 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    उधम सिंह नगर के 16 निकायों में 11 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान

    उधम सिंह नगर के 16 नगर निकायों में सुबह 11 बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है. लोग लंबी कतार लगा कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. रुद्रपुर नगर निगम में मेयर पद पर बीजेपी कांग्रेस सहित चार प्रत्याशी मैदान हैं. जबकि 40 वार्ड के लिए 117 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नगर निगम रुद्रपुर में 146,905 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. वहीं काशीपुर नगर निगम के लिए बीजेपी, कांग्रेस सहित 7 मेयर प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि 40 वार्ड के लिए 156 पार्षद अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जनपद के सबसे बड़े नगर निगम काशीपुर में 154,736 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.

    11:36 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    हरिद्वार में 13% और पिथौरागढ़ 11 % मतदान

    हरिद्वार में 13% और पिथौरागढ़ 11 % मतदान. अल्मोड़ा में 11.2 % और बागेश्वर 12.99% वोट पड़े.

    11:30 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    वोटर लिस्ट में नहीं मिल रहा पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम, दून अस्पताल के पूर्व एमएस का नाम भी गायब

    उत्तराखंड निकाय चुनाव में मतदान के दिन कई वोटर अपना वोट ढूंढने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. इसमें न केवल आम आदमी बल्कि बड़े ओहदे पर बैठ चुके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हैं. इसी तरह दून अस्पताल के पूर्व एमएस डॉक्टर केसी पंत भी एक से दूसरे बूथ के चक्कर काटते दिखाई दिए. उनका कहना है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने एमकेपी कॉलेज में अपना वोट कास्ट किया था. अब उनका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं मिल पा रहा है. उनके परिवार में चार सदस्य हैं, किसी का भी नाम मतदाता सूची में उन्हें नहीं मिल पा रहा है. वह दो से तीन बूथों के चक्कर सुबह से काट रहे हैं लेकिन उनका नाम नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वोट देना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें इस अधिकार से वंचित किया जा रहा है. डॉ केसी पंत का कहना है कि इससे पूर्व चुनावों के समय कंवेंसिंग करने आने वाले लोग घर पर एक स्लिप दे जाते थे. इस बार उन्होंने घर पर स्लिप नहीं दी. उनका कहना है कि इस बार वह सारी वोटर लिस्ट खंगाल चुके हैं, लेकिन उनके परिवार के चारों नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम ढूंढने की भी वोटर लिस्ट में कोशिश की जा रही है, ताकि हरीश रावत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

    पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम वोटर लिस्ट से गायब (PHOTO- ETV BHARAT)

    11:26 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने किया मतदान

    लोकतंत्र के महापर्व पर आज पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी अपने मत का प्रयोग किया. बालकृष्ण मतदान करने के लिए बूथ नंबर 26 कनखल में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर घर से निकलकर मतदान अवश्य करें. वहीं हर साल अपने साथी योग गुरु बाबा रामदेव के साथ ना आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर साल स्वामी रामदेव भी मेरे साथ मतदान करने आया करते थे, परंतु इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और वह भी अनुष्ठान में लगे हुए हैं, इसलिए वह नहीं आए हैं. वहीं यूसीसी पर बोलते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि उत्तराखंड पूरे देश का पहला राज्य है जो यूसीसी लागू करने जा रहा है. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम उस राज्य के निवासी हैं जिस राज्य में पहली बार यूसीसी लागू हो रहा है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्व में समान अधिकार सभी को मिलना चाहिए और हम सबको मिलकर इसे और किस तरह से बेहतर बनाना चाहिए इस और ध्यान देना चाहिए.

    आचार्य बालकृष्ण ने किया मतदान (PHOTO- ETV BHARAT)

    11:16 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    टिहरी जिले में 10 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान

    टिहरी जिले में 10 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान।

    विकासनगर पालिका में 11.68 प्रतिशत मतदान।

    सेलाकुई नगर पंचायत में 9.85 प्रतिशत।

    डोईवाला में 10 बजे तक 9.91 प्रतिशत।

    10:56 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने डाला वोट, लोगों से की ये अपील

    हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि मैं हरिद्वार की तमाम जनता से अपील करना चाहूंगा कि वह ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान करें और अपने मत का उपयोग करें.

    एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने डाला वोट (PHOTO- ETV BHARAT)

    10:47 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    चमोली के सभी निकायों में 10 बजे तक 9.12% मतदान, श्रीनगर में 13%

    इस बीच मतदान प्रतिशत भी आ गया है. चमोली के सभी निकायों में 10 बजे तक 9.12% मतदान हुआ है. मसूरी पालिका में सुबह 10 बजे तक 9.8 प्रतिशत मतदान हुआ. डोईवाला पालिका में 9.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. हरबर्टपुर पालिका में 11.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. श्रीनगर नगर निगम में 10 बजे तक 13 प्रतिशत रहा मतदान.

    10:45 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    देहरादून में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने मतदान कर दिया है. बूथ संख्या 64 और वार्ड नंबर 26 पर उन्होंने मतदान किया. वीरेंद्र पोखरियाल अपने परिवार समेत मतदान करने पहुंचे. उन्होंने देहरादून के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की.

    देहरादून कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने वोट डाला (PHOTO- ETV BHARAT)

    10:38 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    हरिद्वार बीजेपी मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने किया मतदान

    धर्मनगरी हरिद्वार से भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने मतदान कर दिया है. उन्होंने अपने पुत्र रवि जैसल के साथ मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर अपने पोलिंग बूथ पर सपरिवार जाकर मतदान किया है. आप सभी से भी विनम्र निवेदन है कि अपने हरिद्वार नगर निगम के संपूर्ण विकास के लिए भागीदार बनने के लिए अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें.

    बीजेपी मेयर प्रत्याशी किरण जैसल मतदान के बाद निशान दिखाई हुईं (PHOTO- ETV BHARAT)

    10:35 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में किया मतदान

    उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार के वार्ड नंबर 27, जीवनंदपुर स्थित बूथ संख्या 73, कक्ष संख्या 3 में पहुंचकर मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक का मतदान करना बेहद जरूरी है. ऋतु खंडूड़ी ने अन्य लोगों से भी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने का आह्वान किया. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम और शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्था देखी गई. उनके मतदान करने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सक्रियता और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

    ऋतु खंडूड़ी ने किया मतदान (PHOTO- ETV BHARAT)

    10:30 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    काशीपुर में छोटी सरकार चुनने के लिए दिख रहा उत्साह

    काशीपुर में भी वोटरों में अच्छा खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. लोग लाइन में लगकर अपना वोट डालने के लिए बारी का इंतजार करते दिखाई दिये.

    काशीपुर में मतदान करते लोग (VIDEO- ETV Bharat)

    10:28 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    रुद्रपुर में दिखी वोटरों की लंबी लाइनें

    रुद्रपुर में ईटीवी भारत की टीम ने मतदान स्थल का जायजा लिया तो बड़ी संख्या में जागरूक मतदाता वोट डालने लाइन में लगे दिखे.

    रुद्रपुर में वोटिंग को लेकर उत्साह है (VIDEO- ETV Bharat)

    10:19 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    रामनगर में लाइन में लगकर लोग चुन रहे छोटी सरकार

    नैनीताल जिले में निकाय चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है. लोग मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. रामनगर में निकाय चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों की संख्या 20 है. मतदान स्थल की संख्या 45 है. यहां कुल वार्ड 20 हैं. इनमें 14 अति संवेदनशील व 16 सवेंदनशील केंद्र बनाए गए हैं. रामनगर में 45,163 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट विशेष शुक्ला ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. मतदान को लेकर पूरी सुरक्षा चाक चौबंद है. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा अपने मतों का इस्तेमाल करें.

    रामनगर में मतदान करते लोग (PHOTO- ETV BHARAT)

    9:55 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    काशीपुर में 80 हजार मतदाता कर रहे हैं वोटिंग

    उधम सिंह नगर के काशीपुर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. काशीपुर नगर निगम क्षेत्र के 40 वार्डों के मतदान के लिए 69 मतदान केंद्र और 160 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. इनमें से 5 पिंक बूथ बनाये गए हैं. काशीपुर के सभी 40 वार्डों में 160 मतदेय स्थल, महुआखेड़ा गंज के 09 वार्डों में 13, जसपुर के 20 वार्डों में 53, महुआडाबरा के 07 वार्डों में 08 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. किसी भी आपात स्थिति के लिए 131 मतदान पार्टियां रिजर्व को रिटर्निंग ऑफिसर के सुपुर्दगी में रखा गया है. काशीपुर के 69 मतदान केंद्रों में से 50 मतदान केंद्र संवेदनशील और 14 अतिसंवेदनशील चिह्नित किए गए हैं. इन मतदान केंद्रों के 160 मतदेय स्थलों में से 117 मतदेय स्थल संवेदनशील और 35 मतदेय स्थल अतिसंवेदनशील बनाए गए हैं. इन सभी 69 मतदान केंद्रों पर कुल एक लाख 54 हजार 772 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसमें 80,006 पुरुष मतदाता जबकि 74,696 महिला मतदाता और 70 मतदाता थर्ड जेंडर शामिल हैं.

    काशीपुर में मतदान का दृश्य (VIDEO- ETV Bharat)

    9:39 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    बीजेपी के देहरादून मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने डाला वोट

    देहरादून में भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मोकमपुर IIP बूथ पर अपना मतदान किया. भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल अपने परिवार के साथ केंद्रीय विद्यालय मोहकमपुर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. सौरभ थपलियाल ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है. देहरादून नगर निगम के सभी मतदाता अपने और अपने शहर के विकास के लिए मतदान जरूर करें. उन्होंने कहा कि यह एक मौका होता है, जब आपकी बात उठाने वाले व्यक्ति को आप चुनते हैं. इस मौके का आपको भरपूर फायदा उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विकास के लिए और अपने मुद्दों के लिए आपको मतदान करना जरूरी है.

    वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखाते सौरभ थपलियाल (PHOTO- ETV BHARAT)

    9:15 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    खटीमा में 65 हजार से ज्यादा मतदाता चुन रहे अपने निकाय प्रतिनिधि

    उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा नगर पालिका में सुबह 8 से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा है. खटीमा के बीस वार्डों में मतदान हेतु 72 बूथों में मतदान चल रहा है. 65 हजार से अधिक मतदाता आठ अध्यक्ष तो 96 सभासदों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. मतदान हेतु नगर पालिका क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटा गया है. कुल 288 मतदान कार्मिक आज मतदान करा रहे हैं. हम आपको बता दें कि पूर्व में नगर पालिका क्षेत्र में 41 हजार 144 मतदाता थे. नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार किये जाने बाद पालिका क्षेत्र में 20 वार्डों में 65,662 मतदाता हैं. इनमें 32,203 महिला, 33,418 पुरुष व 41 अन्य मतदाता हैं. प्रशासन ने 15 रिर्जव टीमें तैनात रखी हैं.

    खटीमा में मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता (PHOTO- ETV BHARAT)

    9:07 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    रुद्रपुर नगर निगम मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा ने डाला वोट

    रुद्रपुर में बीजपी के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने मतदान कर दिया है. विकास अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और दोनों ने निकाय चुनाव में अपना वोट डाला. रुद्रपुर नगर निगम में विकास शर्मा का मुकाबला कांग्रेस के मोहन खेड़ा से है.

    बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा ने डाला वोट (VIDEO- ETV Bharat)

    8:57 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    रुड़की में दिख रही वोटरों की लंबी लाइनें

    हरिद्वार जिले के रुड़की में सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हुआ तो लोग लाइनों में खड़े दिखे. निकाय चुनाव को लेकर यहां के मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है.

    8:50 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    उधम सिंह नगर के मतदाताओं में दिख रहा है उत्साह

    उधम सिंह नगर में निकाय चुनाव का मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. यहां मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा जोश दिखाई दे रहा है. सुबह 8 बजे से ही लोग लाइन में लगकर वोट डाल रहे हैं.

    उधम सिंह नगर में मतदान करते लोग (PHOTO- ETV BHARAT)

    8:36 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    पहली बार वोट डालने को लेकर युवाओं में उत्साह, कही दिल की बात

    हरिद्वार में मतदान केंद्रों पर पहुंचे वोटर्स से ईटीवी भारत संवाददाता सुमेश खत्री ने बात की. पहली बार वोट डालने आयी युवा वोटर के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी. जब युवा वोटर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहला मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. युवा वोटर की दादी ने विकास के नाम पर वोट डालने की बात कही.

    हरिद्वार में मतदान करते जागरूक वोटर (VIDEO- ETV Bharat)

    8:12 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    हरिद्वार में मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

    हरिद्वार से वोटिंग की तस्वीरें आई हैं. निकाय चुनाव के लिए सुबह से मतदान करने पोलिंग बूथ पर लोग लाइन में लग गए हैं. धर्म नगरी हरिद्वार में पोलिंग बूथ पर भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान बुजुर्ग हों या फिर जवान सभी लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला.

    हरिद्वार के मतदाताओं में उत्साह (PHOTO- ETV BHARAT)

    8:05 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    सुबह 8 बजे शुरू हुआ निकाय चुनाव का मतदान

    उत्तराखंड शहरी निकाय चुनाव 2025 के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान राज्य के 100 निकायों में 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

    100 निकायों के लिए मतदान शुरू (ETV Bharat Graphics)

    7:23 AM, 23 Jan 2025 (IST)

    सीएम धामी ने वोटरों से कहा- 'पहले मतदान, फिर जलपान'

    सीएम धामी ने निकाय चुनाव के लिए उत्तराखंड के मतदाताओं को संदेश दिया है. सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- "पहले मतदान, फिर जलपान !" प्रिय मतदातागण, निकाय चुनावों में आपका वोट आपके नगर की प्रगति को सुनिश्चित करने की दिशा में पहला कदम है। यह चुनाव हमारे नगरों की व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर है। मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का सदुपयोग करें और एक सक्षम प्रत्याशी का चुनाव कर अपने नगर के विकास में भागीदार बनें। आइए, हम सभी मिलकर उत्तराखण्ड के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जय हिंद ! ...जय उत्तराखण्ड !

    Last Updated : Jan 23, 2025, 6:01 PM IST

    ABOUT THE AUTHOR

    ...view details