ETV Bharat / state

Kedarnath Bypoll Live Updates: केदारनाथ उपचुनाव का 'रण' जीती बीजेपी, पहले राउंड से ही कांग्रेस रही पीछे

Kedarnath assembly by election vote counting
केदारनाथ उपचुनाव काउंटिंग (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2024, 8:01 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 12:45 PM IST

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती जारी है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग के बाद रुझानों पर सबकी नजर बनी हुई है. आज इस सीट पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. वहीं मतगणना को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. बीते दिन जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को जानकारी दी. सौरभ गहरवार ने प्रत्याशियों एवं एजेंटों को स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों तथा मतगणना हॉल में की जाने वाली मतगणना के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल समेत पूरे मतगणना परिसर में 17 प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका सभी का डिस्प्ले कंट्रोल रूम में दिखाया जा रहा है. जिसमें कोई भी प्रत्याशी एवं उनके एजेंट ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक चलेगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में आज मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

LIVE FEED

12:39 PM, 23 Nov 2024 (IST)

तेरहवें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी आगे

केदारनाथ उपचुनाव के अंतिम तेरहवें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23130, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18031 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 9266 मत मिले. यूकेडीआशुतोष भंडारी1301, निर्दलीय कैप्टन आरपी सिंह 486, पीपीआई डेमोक्रेटिक प्रदीप रोशन रूडिया 477 वोट मिले हैं.

12:23 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बारहवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई रखी बढ़त

केदारनाथ उपचुनाव के बारहवें राउंड की वोटों की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 22331 , कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 17440 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 9241 मत मिले. बीजेपी प्रत्याशी बारहवें राउंड में 4891 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है.

12:00 PM, 23 Nov 2024 (IST)

ग्यारहवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 4175 वोटों से आगे

केदारनाथ उपचुनाव के ग्यारहवें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 20078, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 15903 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 9019 मत मिले. बीजेपी प्रत्याशी ग्यारहवें राउंड में 4175 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है.

11:41 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मतगणना के दसवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे

केदारनाथ उपचुनाव के दसवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 18139, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 14063 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 8790 वोट मिले. भाजपा दसवें राउंड में 4076 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है.

11:22 AM, 23 Nov 2024 (IST)

नौवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के नौवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 15833, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 12566 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 8471 वोट मिले. नौवें राउंड में भाजपा 3267 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है.

11:09 AM, 23 Nov 2024 (IST)

आठवें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई बढ़त

आठवें राउंड में भाजपा 13696, कांग्रेस 10633, विभुवन चौहान 7935 वोट मिले. आठवें राउंड में भाजपा 3038 वोटों से कांग्रेस से आगे चल रही है.

11:03 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सातवें राउंड में बीजेपी पहले, दूसरे पर कांग्रेस और तीसरे नंबर पर रहा निर्दलीय

केदारनाथ उपचुनाव के सातवें राउंड में भाजपा 12069, कांग्रेस 9601, विभुवन चौहान को 7535 वोट मिले. सातवें राउंड में भाजपा 2468 वोटों से कांग्रेस से आगे चल रही है.

10:42 AM, 23 Nov 2024 (IST)

छठे राउंड में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की बढ़त

केदारनाथ उपचुनाव के छठे राउंड की काउंटिंग में भाजपा 10153 , कांग्रेस 7292, त्रिभुवन चौहान को 7189 वोट मिले. छठे राउंड में भाजपा 2861 वोटों से कांग्रेस से आगे चल रही है.

10:09 AM, 23 Nov 2024 (IST)

पांचवें राउंड में कांग्रेस चल रही पीछे

केदारनाथ उपचुनाव के पांचवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा 8555, कांग्रेस 6028, त्रिभुवन चौहान को 6489 वोट मिले. पांचवें राउंड में भाजपा 2527 वोटों से कांग्रेस से आगे चल रही है.

Kedarnath assembly by election vote counting
पांचवें राउंड तक कांग्रेस बीजेपी से चल रही पीछे (Photo-ETV Bharat)

10:00 AM, 23 Nov 2024 (IST)

केदारनाथ उपचुनाव की काउंटिंग में चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे

केदारनाथ उपचुनाव के चौथे राउंड के मतगणना भाजपा 6665, कांग्रेस 4376 और त्रिभुवन चौहान (निर्दलीय) को 4875 मत पड़े. वहीं कांग्रेस से भाजपा 2289 वोटों से आगे चल रही है.

9:37 AM, 23 Nov 2024 (IST)

तीसरे राउंड में भी बीजेपी ने बनाई बढ़त

केदारनाथ उपचुनाव की काउंटिंग में तीसरे राउंड में भाजपा की आशा नौटियाल 4821, कांग्रेस मनोज रावत 3231, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 2755 वोट मिले. वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल 1590 वोट से आगे चल रही है.

उत्तराखंड केदारनाथ उपचुनाव मतगणना (Video-ETV Bharat)

9:33 AM, 23 Nov 2024 (IST)

दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे

टेबल गिनती केदारनाथ उपचुनाव की काउंटिंग में दूसरे राउंड में भाजपा की आशा नौटियाल 3286, कांग्रेस मनोज रावत 2281, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 2017 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल 1005 वोट से आगे चल रही है.

8:59 AM, 23 Nov 2024 (IST)

पोस्टल बैलेट में भाजपा चल रही आगे

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहला राउंड में भाजपा की आशा नौटियाल 1398, कांग्रेस मनोज रावत 915, यूकेडीआशुतोष भंडारी 66, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान 1185, निर्दलीय कैप्टन आरपी सिंह 32, पीपीआई डेमोक्रेटिक प्रदीप रोशन रूडिया 25 वोट मिले हैं.

8:28 AM, 23 Nov 2024 (IST)

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहले पोस्टल बैलेट से गिनती चल रही है, जिसकी 14 राउंड में गिनती होनी है. पोस्टल बैलेट से 1190 से अधिक मत पड़े हैं. बता दें कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. केदारनाथ विधानसभा में वोटरों की संख्या 90,875 है. जिनमें 45,956 महिला वोटर और 44,919 पुरुष वोटर हैं. केदारनाथ उपचुनाव में 53,513 वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया. जिसमें 28,345 महिला और 25,168 पुरुष वोटर ने मदाधिकार का प्रयोग किया.

पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू (Photo-ETV Bharat)

8:12 AM, 23 Nov 2024 (IST)

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में रुझानों पर सबकी नजर

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं वोटों की गिनती के साथ ही धीरे-धीरे साफ हो जाएगा कि जनता किस पार्टी की किस्मत चमकाने जा रही है. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जहां एक ओर बीजेपी की साख दांव पर है तो वहीं दूसरी ओर हाशिये पर गई कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. इसलिए यह सीट दोनों की पार्टी के लिए अहम है.

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में काउंटिंग जारी (Video-ETV Bharat)

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती जारी है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग के बाद रुझानों पर सबकी नजर बनी हुई है. आज इस सीट पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. वहीं मतगणना को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. बीते दिन जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को जानकारी दी. सौरभ गहरवार ने प्रत्याशियों एवं एजेंटों को स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों तथा मतगणना हॉल में की जाने वाली मतगणना के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल समेत पूरे मतगणना परिसर में 17 प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका सभी का डिस्प्ले कंट्रोल रूम में दिखाया जा रहा है. जिसमें कोई भी प्रत्याशी एवं उनके एजेंट ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक चलेगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में आज मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

LIVE FEED

12:39 PM, 23 Nov 2024 (IST)

तेरहवें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी आगे

केदारनाथ उपचुनाव के अंतिम तेरहवें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23130, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18031 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 9266 मत मिले. यूकेडीआशुतोष भंडारी1301, निर्दलीय कैप्टन आरपी सिंह 486, पीपीआई डेमोक्रेटिक प्रदीप रोशन रूडिया 477 वोट मिले हैं.

12:23 PM, 23 Nov 2024 (IST)

बारहवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई रखी बढ़त

केदारनाथ उपचुनाव के बारहवें राउंड की वोटों की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 22331 , कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 17440 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 9241 मत मिले. बीजेपी प्रत्याशी बारहवें राउंड में 4891 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है.

12:00 PM, 23 Nov 2024 (IST)

ग्यारहवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 4175 वोटों से आगे

केदारनाथ उपचुनाव के ग्यारहवें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 20078, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 15903 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 9019 मत मिले. बीजेपी प्रत्याशी ग्यारहवें राउंड में 4175 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है.

11:41 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मतगणना के दसवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे

केदारनाथ उपचुनाव के दसवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 18139, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 14063 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 8790 वोट मिले. भाजपा दसवें राउंड में 4076 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है.

11:22 AM, 23 Nov 2024 (IST)

नौवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के नौवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 15833, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 12566 और निर्दलीय विभुवन चौहान को 8471 वोट मिले. नौवें राउंड में भाजपा 3267 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है.

11:09 AM, 23 Nov 2024 (IST)

आठवें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई बढ़त

आठवें राउंड में भाजपा 13696, कांग्रेस 10633, विभुवन चौहान 7935 वोट मिले. आठवें राउंड में भाजपा 3038 वोटों से कांग्रेस से आगे चल रही है.

11:03 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सातवें राउंड में बीजेपी पहले, दूसरे पर कांग्रेस और तीसरे नंबर पर रहा निर्दलीय

केदारनाथ उपचुनाव के सातवें राउंड में भाजपा 12069, कांग्रेस 9601, विभुवन चौहान को 7535 वोट मिले. सातवें राउंड में भाजपा 2468 वोटों से कांग्रेस से आगे चल रही है.

10:42 AM, 23 Nov 2024 (IST)

छठे राउंड में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की बढ़त

केदारनाथ उपचुनाव के छठे राउंड की काउंटिंग में भाजपा 10153 , कांग्रेस 7292, त्रिभुवन चौहान को 7189 वोट मिले. छठे राउंड में भाजपा 2861 वोटों से कांग्रेस से आगे चल रही है.

10:09 AM, 23 Nov 2024 (IST)

पांचवें राउंड में कांग्रेस चल रही पीछे

केदारनाथ उपचुनाव के पांचवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा 8555, कांग्रेस 6028, त्रिभुवन चौहान को 6489 वोट मिले. पांचवें राउंड में भाजपा 2527 वोटों से कांग्रेस से आगे चल रही है.

Kedarnath assembly by election vote counting
पांचवें राउंड तक कांग्रेस बीजेपी से चल रही पीछे (Photo-ETV Bharat)

10:00 AM, 23 Nov 2024 (IST)

केदारनाथ उपचुनाव की काउंटिंग में चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे

केदारनाथ उपचुनाव के चौथे राउंड के मतगणना भाजपा 6665, कांग्रेस 4376 और त्रिभुवन चौहान (निर्दलीय) को 4875 मत पड़े. वहीं कांग्रेस से भाजपा 2289 वोटों से आगे चल रही है.

9:37 AM, 23 Nov 2024 (IST)

तीसरे राउंड में भी बीजेपी ने बनाई बढ़त

केदारनाथ उपचुनाव की काउंटिंग में तीसरे राउंड में भाजपा की आशा नौटियाल 4821, कांग्रेस मनोज रावत 3231, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 2755 वोट मिले. वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल 1590 वोट से आगे चल रही है.

उत्तराखंड केदारनाथ उपचुनाव मतगणना (Video-ETV Bharat)

9:33 AM, 23 Nov 2024 (IST)

दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे

टेबल गिनती केदारनाथ उपचुनाव की काउंटिंग में दूसरे राउंड में भाजपा की आशा नौटियाल 3286, कांग्रेस मनोज रावत 2281, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 2017 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल 1005 वोट से आगे चल रही है.

8:59 AM, 23 Nov 2024 (IST)

पोस्टल बैलेट में भाजपा चल रही आगे

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहला राउंड में भाजपा की आशा नौटियाल 1398, कांग्रेस मनोज रावत 915, यूकेडीआशुतोष भंडारी 66, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान 1185, निर्दलीय कैप्टन आरपी सिंह 32, पीपीआई डेमोक्रेटिक प्रदीप रोशन रूडिया 25 वोट मिले हैं.

8:28 AM, 23 Nov 2024 (IST)

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहले पोस्टल बैलेट से गिनती चल रही है, जिसकी 14 राउंड में गिनती होनी है. पोस्टल बैलेट से 1190 से अधिक मत पड़े हैं. बता दें कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. केदारनाथ विधानसभा में वोटरों की संख्या 90,875 है. जिनमें 45,956 महिला वोटर और 44,919 पुरुष वोटर हैं. केदारनाथ उपचुनाव में 53,513 वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया. जिसमें 28,345 महिला और 25,168 पुरुष वोटर ने मदाधिकार का प्रयोग किया.

पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू (Photo-ETV Bharat)

8:12 AM, 23 Nov 2024 (IST)

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में रुझानों पर सबकी नजर

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं वोटों की गिनती के साथ ही धीरे-धीरे साफ हो जाएगा कि जनता किस पार्टी की किस्मत चमकाने जा रही है. केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जहां एक ओर बीजेपी की साख दांव पर है तो वहीं दूसरी ओर हाशिये पर गई कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. इसलिए यह सीट दोनों की पार्टी के लिए अहम है.

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में काउंटिंग जारी (Video-ETV Bharat)
Last Updated : Nov 23, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.