रुद्रपुर: जनपद की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने चार लाख की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी से चरस की खेप ला कर जनपद में खपाने के प्रयास में था. ANTF की टीम ने आरोपी के पास से 4 लाख की दो किलो चरस बरामद की है. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी यूपी से चरस की खेप लेकर जनपद में सप्लाई करने आ रहा था.
उधम सिंह नगर जनपद की ANTF टीम ने नशा तस्कर को काबू करने में सफलता हासिल की है. टीम ने चार लाख की दो किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति यूपी से चरस की खेप ला कर जनपद में सप्लाई करने जा रहा है. जिस पर ANTF टीम को एक्टिवेट करते हुए संदिग्ध व्यक्ति वाहनों और संदिग्ध वाहनों की धामा कॉलोनी तिराहे, मनिहारखेड़ा रोड पर चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया. जैसे ही उसने सामने पुलिस टीम को चेकिंग करते हुए देखा तो वह सकपका गया.
शक होने पर जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से एक थैले से चरस की खेप बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम होरी लाल, निवासी आनन्दीपुर थाना देवरनिया, बरेली उत्तर प्रदेश बताया. आरोपी ने बताया कि फिलहाल वो गायत्री कॉलोनी, थाना रुद्रपुर में रहता था. आरोपी ने अपनी उम्र करीब 58 साल बताई है. आरोपी के मुताबिक वह चरस की खेप उत्तर प्रदेश के किसी व्यक्ति से लेकर जनपद में आ रहा था. आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. तस्करी में इस्तेमाल बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें- विकासनगर में नशा तस्करों ने बिछाया अपना जाल, लाखों की चरस और स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- अल्मोड़ा में गांजा तो गदरपुर में चरस तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने चारों को भेजा जेल
ये भी पढ़ें- टेंट हाउस की आड़ में चरस की बिक्री, भारी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार