देहरादून: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के तहत विभिन्न जिलों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं हो रही हैं. इनमें से कई प्रतियोगिताओं का समापन भी हो चुका है. जबकि, कई प्रतियोगिताएं चल रही है. अगर नेशनल गेम्स मेडल टैली की बात करें तो अभी भी पहले नंबर पर कर्नाटक काबिज है. जिसके पास 30 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर अभी भी सर्विसेज की टीम बनी हुई है. वहीं, तीसरे नंबर पर एक बार फिर से महाराष्ट्र आ गया है.
मेडल टैली में नंबर वन पर काबिज कर्नाटक: बता दें कि कर्नाटक 30 गोल्ड, 11 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल यानी पदक तालिका में नंबर वन पर है. अभी तक कर्नाटक के खाते में कुल 56 मेडल आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड अभी भी बना हुआ है. सर्विसेज 28 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है. इसके साथ ही सर्विसेज के खाते में 52 मेडल हो चुके हैं.
वहीं, तीसरे नंबर पर फिर से महाराष्ट्र आ गया है. महाराष्ट्र के पास 19 गोल्ड, 36 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से महाराष्ट्र की झोली में 88 मेडल आ चुके हैं. जबकि, कल यानी 5 फरवरी को मेडल टैली में मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर आ गया था, लेकिन महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश नीचे धकेल दिया है.
उत्तराखंड के खाते में आ चुके 4 गोल्ड: वहीं, अगर उत्तराखंड की बात करें तो अभी तक 4 गोल्ड, 15 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं. इस तरह से अभी तक 34 मेडल उत्तराखंड की झोली में आ चुके हैं. उत्तराखंड को गोल्ड मेडल वुशु, कयाकिंग, योगासना और लॉन बॉल्स इवेंट में मिले हैं.
मेडल टैली में उत्तराखंड 2 पायदान पीछे खिसका: अगर मेडल टैली की बात करें तो उत्तराखंड दो पायदान नीचे खिसक गया. कल तक उत्तराखंड 15वें नंबर पर था, लेकिन आज झारखंड और अंडमान एंड निकोबार ने मेडल जीतकर उत्तराखंड को 17वें नंबर पर पहुंचा दिया है. आज हरियाणा ने भी महिला फुटबॉल में गोल्ड जीता है.
कल गोल्ड के लिए भिड़ेगी उत्तराखंड की टीम: वहीं, कल यानी 7 फरवरी को पुरुष फुटबॉल का फाइनल मुकाबला होना है. जिसमें उत्तराखंड की निगाहें गोल्ड मेडल पर है. क्योंकि, यह मुकाबला उत्तराखंड और केरल के बीच होना है. ऐसे में उत्तराखंड के पास एक और गोल्ड मेडल जीतने का मौका है.
ये भी पढ़ें-