हैदराबाद: Oppo Find N5 को ग्लोबल मार्केट में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. यह फोन चीन के साथ-साथ दुनिया के दूसरे मार्केट में भी लॉन्च होगा. इस फोन में 3डी प्रिंटेड टाइटेनियम एलॉय हिंज दी जा सकती है, जिसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद की जा रही है. कंपनी ने इस फोन का डिजाइन और कलर भी कंफर्म किया है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Oppo Find N5 की लॉन्च डेट कंफर्म
Oppo Find N5 को 20 फरवरी के दिन सिंगापुर में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे होगी. इसका मतलब है कि फोल्डेबल फोन चीन के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा. चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट किए गए एक टीज़र के जरिए, इस फोन के कलर ऑप्शन्स का पता चला था, लेकिन अब कंपनी ने खुद ही फोन के कलर्स की पुष्टि कर दी है.
Powerful, durable, and ultra-slim.
— OPPO (@oppo) February 10, 2025
Tune in to the #OPPOFindN5 global launch 🔗 https://t.co/txbbBykES6
📍 19:00 (GMT+8), Feb 20th, Singapore#SlimYetPowerful pic.twitter.com/4uwgY8KRsy
कंपनी इस फोन को कॉस्मिक ब्लैक, मिस्टी व्हाइट और ट्वालाइट पर्पल कलर्स में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, यूट्यूब पर रिलीज़ किए गए इस स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च इवेंट के टीज़र वीडियो में पर्पल कलर वाला वेरिएंट दिखाई नहीं दे रहा है. इसका मतलब है कि शायद कंपनी पर्पल कलर वाले वेरिएंट को सिर्फ चीन में और बाकी दो कलर्स वाले वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है.
कंफर्म और लीक स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के बारे में कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारियां नहीं दी हैं, लेकिन Oppo Find N5 के About Phone पेज के लीक स्क्रीनशॉट के जरिए इस फोन के कुछ खास चीजों के बारे में जानकारी मिली है. हालांकि, हम इस जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं. इस लीक स्क्रीनशॉट के मुताबिक, इस फोन का इंटरनल डिस्प्ले 8.12 इंच का हो सकता है. फोन का एक्सटर्नल डिस्प्ले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए 7-core वाली Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है और बताया है कि इस चिपसेट के साथ आने वाला, यह दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा.
फोन में 16GB RAM के साथ 12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल सकता है, जो 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आ सकता है. इस फोन में 5600mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर रन करेगा.
The world's thinnest foldable is coming 🤏 #OPPOFindN5 pic.twitter.com/WhTybLclKm
— Pete Lau (@PeteLau) January 14, 2025
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसका मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा भी 50MP के पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है. इस फोन में सेल्फी के लिए 8MP के दो कैमरा दिए जा सकते हैं, जिनमें से एक अंदर और एक बाहर वाली फोल्डेबल स्क्रीन पर होगा.
इस फोन की सबसे खास बात
ओप्पो ने अपने इस फोन के बारे में काफी पहले जानकारी दी थी कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. कंपनी ने एक टीज़र भी रिलीज़ किया था कि जिसमें देखा गया था कि फोन की मोटाई एक पेंसिल से भी पतली है.
IPX6 ✅ IPX8 ✅ IPX9 ✅
— Pete Lau (@PeteLau) February 7, 2025
Immensely durable, rain or shine. #OPPOFindN5 pic.twitter.com/Yg0G3Qm8Z0
इसके अलावा ओप्पो और वनप्लस के फाउंडर ने अपने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि ओप्पो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन IP67, IP68 और IP69 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आएगा, जिसके कारण फोन पानी से काफी ज्यादा सुरक्षित रहेगा.
भारत में कब होगा लॉन्च
भारत में इस फोन के लॉन्चिंग की बात करें तो कंपनी भारत में इस फोन को OnePlus Open 2 के नाम से लॉन्च कर सकती है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 के दूसरे हाफ यानी जून 2025 के बाद OnePlus Open 2 को भारत में Oppo Find N5 के रिब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: