ETV Bharat / sports

वॉक रेस में सर्विसेज टीम और हरियाणा ने जीता गोल्ड, उत्तराखंड को मिला सिल्वर - 38TH NATIONAL GAMES 2025

एथलेटिक्स स्पर्धा के चौथे दिन 20 किमी वॉक रेस और हैमर थ्रो समेत आदि प्रतियोगिताओं का फाइनल आयोजित हुआ.

38TH NATIONAL GAMES 2025
20 किमी वॉक रेस में टूटा रिकॉर्ड (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 11, 2025, 10:58 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 11:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में एथलेटिक्स स्पर्धाओं के चौथे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. खासतौर पर 20 किमी वॉक रेस के पुरुष वर्ग स्पर्धा में इतिहास रचा गया है. इस रेस में सर्विसेज टीम के सेविन सेबस्टियन ने गुरमीत सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1 घंटे 21 मिनट 23 सेकंड में वॉक रेस पूरी कर नया कीर्तिमान बनाया है. वहीं, 10 किमी वॉक रेस के महिला वर्ग में हरियाणा की रवीना ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

20 किमी वॉक रेस (पुरुष वर्ग) का फाइनल
सेविन सेबस्टियन (सर्विसेज) ने 1 घंटे 21 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है और नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाया है. उत्तराखंड के सूरज पंवार ने 1:21:34 के समय के साथ वॉक रेस पूरी कर सिल्वर पदक अपने नाम किया है, जबकि पंजाब के अमनजोत सिंह ने 1:21:42 के समय के साथ वॉक रेस पूरी कर कांस्य पदक हासिल किया है. इस स्पर्धा में कुल 6 एथलीटों ने 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया.

10 किमी वॉक रेस (महिला वर्ग) का फाइनल: हरियाणा की रवीना ने 45:52 में वॉक रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है. उत्तराखंड की शालिनी ने 46:12 में वॉक रेस पूरी कर सिल्वर और उत्तर प्रदेश की मुनीता प्रजापति ने 46:23 के समय में वॉक रेस पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

हैमर थ्रो (पुरुष वर्ग) का फाइनल: सर्विसेज टीम के तरणवीर सिंह बैन्स ने 66.64 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता है. पंजाब के दमनीत सिंह, जो 2022 के राष्ट्रीय खेल में 67.62 मीटर का रिकॉर्ड बना चुके हैं, उन्होंने इस बार 64.71 मीटर की थ्रो कर सिल्वर पदक हासिल किया है. वहीं, राजस्थान के प्रवीन कुमार ने 64.42 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

200 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) का फाइनल: ओडिशा के अनिमेश कुजुर ने 20 सेकंड 58 माइक्रो सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है. तमिलनाडु के रगुल कुमार जी ने 21 सेकंड 06 माइक्रो सेकंड में दौड़ लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है, जबकि निथिन बी ने 21 सेकंड 7 माइक्रो सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक हासिल किया.

200 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) का फाइनल: आंध्र प्रदेश की ज्योति यार्राजी ने 23 सेकंड 35 माइक्रो सेकंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है. कर्नाटक की उन्नति अय्यप्पा ने 23 सेकंड 70 माइक्रो सेकंड में दौड़ पूरी कर सिल्वर और तेलंगाना की नित्या गांधे ने 23 सेकंड 76 माइक्रो सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

800 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) का फाइनल: दिल्ली की चंदा ने 2:00.82 में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है और अपने ही राष्ट्रीय खेल के रिकॉर्ड (2:01.58, 2022) को तोड़ा है. पंजाब की ट्विंकल चौधरी ने 2:03.46 में दौड़ पूरी कर सिल्वर और अमनदीप कौर ने 2:04.76 में कांस्य पदक जीता है.

800 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) का फाइनल: सर्विसेज के मोहम्मद अफसल पी ने 1:49.13 के समय के साथ दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है. उत्तराखंड के अनु कुमार ने 1:49.19 में दौड़ पूरी कर सिल्वर और सर्विसेज के प्रकाश गडाडे ने 1:49.58 के समय के साथ दौड़ पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया.

ट्रिपल जंप (पुरुष वर्ग) का फाइनल: तमिलनाडु के प्रवीन चित्रवेल ने 16.50 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण पदक जीता है. तमिलनाडु के ही मोहम्मद सलाहुद्दीन ने 16.01 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर और केरल के मोहम्मद मुहासिन ने 15.57 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता है.

हेप्टाथलॉन (महिला वर्ग) का फाइनल: तेलंगाना की अगासरा नंदिनी ने 5601 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता है. हरियाणा की पूजा ने 4999 अंकों के साथ सिल्वर और तमिलनाडु की दीपिका एस ने 4939 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में एथलेटिक्स स्पर्धाओं के चौथे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. खासतौर पर 20 किमी वॉक रेस के पुरुष वर्ग स्पर्धा में इतिहास रचा गया है. इस रेस में सर्विसेज टीम के सेविन सेबस्टियन ने गुरमीत सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1 घंटे 21 मिनट 23 सेकंड में वॉक रेस पूरी कर नया कीर्तिमान बनाया है. वहीं, 10 किमी वॉक रेस के महिला वर्ग में हरियाणा की रवीना ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.

20 किमी वॉक रेस (पुरुष वर्ग) का फाइनल
सेविन सेबस्टियन (सर्विसेज) ने 1 घंटे 21 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है और नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाया है. उत्तराखंड के सूरज पंवार ने 1:21:34 के समय के साथ वॉक रेस पूरी कर सिल्वर पदक अपने नाम किया है, जबकि पंजाब के अमनजोत सिंह ने 1:21:42 के समय के साथ वॉक रेस पूरी कर कांस्य पदक हासिल किया है. इस स्पर्धा में कुल 6 एथलीटों ने 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया.

10 किमी वॉक रेस (महिला वर्ग) का फाइनल: हरियाणा की रवीना ने 45:52 में वॉक रेस पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है. उत्तराखंड की शालिनी ने 46:12 में वॉक रेस पूरी कर सिल्वर और उत्तर प्रदेश की मुनीता प्रजापति ने 46:23 के समय में वॉक रेस पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

हैमर थ्रो (पुरुष वर्ग) का फाइनल: सर्विसेज टीम के तरणवीर सिंह बैन्स ने 66.64 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता है. पंजाब के दमनीत सिंह, जो 2022 के राष्ट्रीय खेल में 67.62 मीटर का रिकॉर्ड बना चुके हैं, उन्होंने इस बार 64.71 मीटर की थ्रो कर सिल्वर पदक हासिल किया है. वहीं, राजस्थान के प्रवीन कुमार ने 64.42 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

200 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) का फाइनल: ओडिशा के अनिमेश कुजुर ने 20 सेकंड 58 माइक्रो सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है. तमिलनाडु के रगुल कुमार जी ने 21 सेकंड 06 माइक्रो सेकंड में दौड़ लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है, जबकि निथिन बी ने 21 सेकंड 7 माइक्रो सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक हासिल किया.

200 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) का फाइनल: आंध्र प्रदेश की ज्योति यार्राजी ने 23 सेकंड 35 माइक्रो सेकंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है. कर्नाटक की उन्नति अय्यप्पा ने 23 सेकंड 70 माइक्रो सेकंड में दौड़ पूरी कर सिल्वर और तेलंगाना की नित्या गांधे ने 23 सेकंड 76 माइक्रो सेकंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

800 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) का फाइनल: दिल्ली की चंदा ने 2:00.82 में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है और अपने ही राष्ट्रीय खेल के रिकॉर्ड (2:01.58, 2022) को तोड़ा है. पंजाब की ट्विंकल चौधरी ने 2:03.46 में दौड़ पूरी कर सिल्वर और अमनदीप कौर ने 2:04.76 में कांस्य पदक जीता है.

800 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) का फाइनल: सर्विसेज के मोहम्मद अफसल पी ने 1:49.13 के समय के साथ दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता है. उत्तराखंड के अनु कुमार ने 1:49.19 में दौड़ पूरी कर सिल्वर और सर्विसेज के प्रकाश गडाडे ने 1:49.58 के समय के साथ दौड़ पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया.

ट्रिपल जंप (पुरुष वर्ग) का फाइनल: तमिलनाडु के प्रवीन चित्रवेल ने 16.50 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण पदक जीता है. तमिलनाडु के ही मोहम्मद सलाहुद्दीन ने 16.01 मीटर की छलांग लगाकर सिल्वर और केरल के मोहम्मद मुहासिन ने 15.57 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता है.

हेप्टाथलॉन (महिला वर्ग) का फाइनल: तेलंगाना की अगासरा नंदिनी ने 5601 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता है. हरियाणा की पूजा ने 4999 अंकों के साथ सिल्वर और तमिलनाडु की दीपिका एस ने 4939 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 11, 2025, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.