रात 11 बजे तक तीन ही नगर निगम के परिणाम आए है. पिथौरागढ़ नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी जीती है. वहीं अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी ने जीत दर्ज कराई है. इसके अलावा श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी जीती है. वहीं हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी नगर निगम का रिजल्ट आना बाकी है.
अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगम में BJP जीती, श्रीनगर में निर्दलीय ने बाजी मारी, बाकी सीटों पर काउंटिंग जारी - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV COUNTING
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 25, 2025, 8:05 AM IST
|Updated : Jan 25, 2025, 10:55 PM IST
देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जाारी है. पूरे प्रदेश में 19,81,200 मत आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. मतगणना 8 बजे से जारी है और मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं उत्तराखंड में मतगगणना के लिए 54 केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 मतदाताओं ने मतदान किया है. देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों के अलावा मेयर पद पर भी चुनाव परिणाम आज आएंगे, जिस पर सबकी नजर बनी हुआ है. निकाय चुनाव के लिए मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले गए. राजधानी देहरादून नगर निगम में कुल 432000 वोटों की गिनती की जाएगी. वहीं वोटों की गिनती के लिए 7 हाल बनाए गए हैं.
LIVE FEED
खटीमा नगर पालिका में बीजेपी की जीत, रमेश चंद्र जोशी हुये विजयी
खटीमा नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी को 220991 वोट मिले. उन्होंने 110162 मतों से प्रचंड जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को 110829 वोट मिले. कांग्रेस के बॉबी राठौर को 70211 वोट मिले. खटीमा नगर पालिका के इतिहास में दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष पद पर काबिज हुई है.
लक्सर में रिकाउंटिंग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ
हरिद्वार जिले के लक्सर में रिकाउंटिंग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. इस दौरान प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई. इस धक्का-मुक्की में पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया.
खटीमा और सितारगंज में जीती बीजेपी, जसपुर में निर्दलीय ने मारी बाजी
- खटीमा नगर पालिका में बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी जीते. निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी दूसरे नंबर पर रहे.
- इसके अलावा सितारगंज नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी सुखदेव सिंह ने अपनी जीत दर्ज कराई है.
- जसपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी मो. नौशाद ने मारी बाजी. भाजपा के अशोक कुमार को 3 हजार 174 मतों से हराया.
बागेश्वर जिले का रिजल्ट
- बागेश्वर जिले की एक नगर पालिका और दो नगर पंचायत के परिणाम आ गए है.
- बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी कैंडिडेट सुरेश खेतवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी निर्दलीय कवि जोशी को हटाया.
- नगर पंचायत गरुड़ में कांग्रेस प्रत्याशी भावना वर्मा ने जीत हासिल की है.
- नगर पंचायत कपकोट में भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी गीता ऐठानी ने जीत हासिल की है.
रामनगर नगर पालिका में बीजेपी पर निर्दलीय प्रत्याशी पड़ा भारी
रामनगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कराई है. रामनगर नगर पालिका में कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया, जिस वजह से कांग्रेस के एक गुट ने हाजी मोहम्मद अकरम और दूसरे गुट ने अन्य निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया था. निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम ने बीजेपी उम्मीदवार मदन जोशी को 1155 मतों से हराया है.
लक्सर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल में हंगामा.
हरिद्वार जिले के लक्सर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर किया हंगामा. प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का मुक्की. भाजपा कार्यकर्ता ने की रिकाउंटिंग.
भाई-बहन जीते
बड़कोट नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल ने जीत दर्ज कराई है. वहीं मुनीकी रेती नगर पालिका से विनोद डोभाल की बहन नीलम डोभाल बिजल्वाण ने अपनी जीत दर्ज कराई है. नीलम डोभाल बिजल्वाण भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ही मैदान में उतरी थी. नीलम और विनोद के बड़े भाई संजय डोभाल वर्तमान में यमुनोत्री विधायक हैं.
जानिए किस सीट पर कौन जीता
जिला चमोली
- नगर पालिका कर्णप्रयाग- भाजपा
- नगर पालिका गोपेश्वर -भाजपा
- नगर पालिका गौचर-भाजपा आगे
- नगर पालिका जोशीमठ-कांग्रेस
- नगर पंचायत नंदप्रयाग -कांग्रेस
- नगर पंचायत पीपलकोटी -निर्दलीय
- नगर पंचायत थराली - कांग्रेस
- नगर पंचायत गैरसैंण -कांग्रेस
- नगर पंचायत नंदानगर -कांग्रेस
- नगर पंचायत पोखरी-अभी घोषणा नहीं
जिला उत्तरकाशी
- नगर पालिका बड़ाहाटा (उत्तरकाशी)- निर्दलीय आगे
- नगर पालिका चिन्यालीसौड़ -निर्दलीय
- नगर पालिका बड़कोट- निर्दलीय आगे
- नगर पालिका पुरोला - कांग्रेस
- नगर पंचायत नौगांव –भाजपा
जिला टिहरी
- टिहरी नगर पालिका- निर्दलीय
- चंबा नगर पालिका- भाजपा
- मुनिकीरेती नगर पालिका- निर्दलीय
- देवप्रयाग नगर पालिका- भाजपा निर्विरोध
- नरेंद्र नगर नगर पालिका - चुनाव नहीं हो रहे हैं
- घनसाली नगर पंचायत -भाजपा
- चमियाला नगर पंचायत -भाजपा
- गजा नगर पंचायत-निर्दलीय
- लम्बगांव नगर पंचायत - भाजपा
- कीर्तिनगर नगर पंचायत -भाजपा
- तपोवन नगर पंचायत –भाजपा
जिला देहरादून
- हरबर्टपुर नगर पालिका –भाजपा
जिला पौड़ी
- नगर निगम कोटद्वार- भाजपा आगे
- नगर निगम श्रीनगर -निर्दलीय आगे
- नगर पालिका पौड़ी- निर्दलीय आगे
- नगर पालिका दुगड़ा-निर्दलीय
- नगर पंचायत सतपुली -कांग्रेस
- नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम -कांग्रेस
- नगर पंचायत थैलीसैण- कांग्रेस आगे
जिला रुद्रप्रयाग
- रुद्रप्रयाग नगर पालिका -निर्दलीय
- ऊखीमठ नगर पंचायत - निर्दलीय
- गुप्तकाशी नगर पंचायत-भाजपा
- अगस्त्यमुनि नगर पंचायत-कांग्रेस
- तिलवाड़ा नगर पंचायत-भाजपा
शिवालिक नगर पालिका
हरिद्वार के शिवालिक नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने आखिरी राउंड में मारी बाजी. जीत कराई दर्ज.
हल्द्वानी और काशीपुर नगर निगम में बीजेपी की बढ़त
- हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने 6070 वोटों की बनाई बढ़त.
- काशीपुर नगर निगम ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की तीन राउंड में कुल बढ़त 4 हजार 338 हुई
उत्तरकाशी में बीजेपी और कांग्रेस को मिली मात
- उत्तरकाशी जिले की बाड़ाहाट नगर पालिका सीट भी बीजेपी के हाथ से निकल गई.
- बाड़ाहाट नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराई है.
- निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान ने तीन हजार से अधिक वोटों से बीजेपी कैंडिडेट का हराया.
- निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान को 8383 मत मिले हैं.
- बीजेपी के किशोर को 5070 मत मिले.
- कांग्रेस के दिनेश गौड़ को 706 मत ही मिल पाए
नैनीताल नगर पालिका कांग्रेस जीती
- नैनीताल नगर पालिका में इतिहास रचने का सपना देख रही बीजेपी को झटका लगा है.
- नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की डॉक्टर सरस्वती खेतवाल जीती है.
- डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने बीजेपी प्रत्याशी जीवंती भट्ट को 3829 वोटो से हराया.
- कांग्रेस की डॉ सरस्वती खेतवाल को 8017 वोट मिले.
- भारतीय जनता पार्टी की जीवंती भट्ट को 4188 वोट ही मिले.
नैनीताल नगर पालिका वार्ड में जीते प्रत्याशियों के नाम
- नैनीताल में वार्ड नम्बर 1 स्टॉफ हॉउस से रमेश प्रसाद 372,
- वार्ड नम्बर 2 शेर का डांडा से अंकित चंद्रा 312,
- वार्ड नम्बर 3 राजभवन काजल 306,
- वार्ड नम्बर 4 हरिनगर शीतल कटियार 283,
- वार्ड नम्बर 5 स्नो वीयू जीतेन्द्र पाण्डेय, जीनु 790
- वार्ड नम्बर 6 नारायण नगर भगवत रावत 449,
- वार्ड नम्बर 7 सुखाताल गजाला कमाल 420,
- वार्ड नम्बर 8 आयारपाटा मनोज जगाती 494,
- वार्ड नम्बर 9 अपर माल रोड पूरन बिष्ट 516,
- वार्ड नम्बर 10 नैनीताल क्लब सपना बिष्ट 435,
- वार्ड नम्बर 11 कृष्णापुर - सुरेंद्र कुमार, (बाबू लाल) 169,
- वार्ड नम्बर 12 सैनिक स्कूल लता दफोटी 309,
- वार्ड नम्बर 13 आवगड़ राकेश पवार 396,
- वार्ड नम्बर 14 मल्लीताल बाजार मुकेश जोशी, मंटू 292
- वार्ड नम्बर 15 तल्लीताल बाजार गीता उप्रेती ने 352 मत पाकर चुनाव जीता.
धारचूला में कांग्रेस की शशि थापा 248 वोट से जीती
पिथौरागढ़ जिले की धारचूला नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी शशि थापा ने जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की बेला शर्मा रही.
हरिद्वार-देहरादून अपडेट
4 राउंड के बाद हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी किरण जैसल 23151 वोटो से आगे है. वहीं देहरादून नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल की लीड घटी, अब 27 हज़ार से लीड घट कर 23,605 पर आ गई.
नगर पंचायत झबरेड़ा
हरिद्वार जिले की सबसे पुरानी नगर पंचायत झबरेड़ा पर कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज कराई. इस सीट पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. आज हुई मतगणना के अनुसार कांग्रेस से प्रत्याशी किरण चौधरी को 4507 वोट प्राप्त किए, भाजपा से प्रत्याशी मानवेंद्र चौधरी को 3647 मत प्राप्त हुए और आजाद समाज पार्टी से जैनब अंसारी को 60 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी को 860 मतों से विजय घोषित किया गया.
लक्सर नगर पालिका
लक्सर नगर पालिका में बीजेपी-कांग्रेस को बसपा से मिल रही टक्कर
पिथौरागढ़ नगर निगम बीजेपी के पास गया.
पिथौरागढ़ नगर निगम में पहले निर्दलीय कैंडिडेट मोनिका महर जीत गई थी. जिसके बाद रिकाउंटिंग कराई गई, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी कल्पना देवलाल जीती.
हल्द्वानी नगर निगम से जीते यह पार्षद प्रत्याशी.
- हल्द्वानी वार्ड 01 बबली वर्मा निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 02 निर्मला तिवारी निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 03 धर्मवीर उर्फ डेविड बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 04 हेमा भट्ट निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 05 से नेहा अधिकारी बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 06 पंकज त्रिपाठी निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 07 से सचिन तिवारी जीते.. निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 08 रवि वाल्मीकि जीते UKD
- हल्द्वानी वार्ड 09 राजेंद्र जीना निर्दलीय जीते
- हल्द्वानी वार्ड 10 से बीना चौहान जीती..निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 11 रवि जोशी जीते.. निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 12 प्रीति आर्य जीते.. निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 13 मुन्नी कश्यप जीती.. निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 18 हरगोविंद सिंह रावत निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 19 मुन्ना अग्रवाल बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 20 से हेमंत शर्मा निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 21 गुफरान निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 22 आयशा रशीद निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 23 शाहजहां बेग़म निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 24 सलीम सैफी जीते..
- हल्द्वानी वार्ड 25 सीमा अंजुम जीती..
- हल्द्वानी वार्ड 27 रोहित कुमार जीते..
- हल्द्वानी वार्ड 32 से फईम जेबा सलमानी जीती
- हल्द्वानी वार्ड 35 से रेनू टम्टा निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 36 तनुजा जोशी निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 37 विद्या देवी बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 38 से मनोज भट्ट जीते
- हल्द्वानी वार्ड 39 से ममता जोशी जीती
- हल्द्वानी वार्ड 40 से प्रमोद पंत बीजेपी जीते..
- हल्द्वानी- वार्ड नम्बर 41 भगवानपुर से भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश 2642 वोट से जीते
- हल्द्वानी वार्ड 47 दीपक बिष्ट(डूंगर सिंह बिष्ट) बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 48 मुकुल ब्ल्यूटिया निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 49 बीजेपी चंदन मेहता बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 52 से रेखा बिनवाल बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 53 से राजेश पंत जीते.. बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 54 से हरेंद्र बिष्ट जीते.. निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 57 से रुकमणि बिष्ट जीती.. बीजेपी
भगवानपुर नगर पंचायत में कांग्रेस 2261 वोटों से जीती
- भगवानपुर नगर पंचायत में कांग्रेस 2261 वोटों से जीती
- कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार को मिले 6023 वोट
- भाजपा प्रत्याशी रचित को 3762 मिले वोट
- निर्दलीय नरेश धीमान को 2026 मिले वोट
काशीपुर और रुद्रपुर नगर निगम का अपडेट
- नगर निगम काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली को 25299 और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संदीप सहगल को 21425 मत मिले हैं, मतगणना अभी जारी है.
- रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विकास शर्मा को 29,912 और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को 23,885 मत प्राप्त हुए हैं. मतगणना अभी जारी है.
ऋषिकेश नगर निगम में पार्षद प्रत्याशियों का रिजल्ट आना शुरू हो गया है. अभीतक 18 वार्डों के नतीजे आ चुके है.
- वार्ड एक से बीजेपी की किरण यादव जीती.
- वार्ड दो से बीजेपी की रूपा देवी जीती.
- वार्ड तीन से बीजेपी की प्रियंका यादव.
- वार्ड 29 से निर्दलीय सचवीर भंडारी
- वार्ड 15 से बीजेपी के सोनू प्रभाकर
- वार्ड 16 से निर्दलीय प्रिंस मनचंदा
- वार्ड 28 से निर्दलीय लव कांबोज
- वार्ड 17 से निर्दलीय रामकुमार संगर
- वार्ड 18 से बीजेपी के राजेश कुमार
- वार्ड चार से बीजेपी की पूजा नौटियाल
- वार्ड पांच से कांग्रेस के देवेंद्र प्रजापति
- वार्ड 6 से निर्दलीय चेतन चौहान
- वार्ड 31 से निर्दलीय मुस्कान
- वार्ड 32 से निर्दलीय अनिल रावत
- वार्ड 30 से निर्दलीय हर्षवर्धन रावत
- वार्ड 33 से निर्दलीय दिनेश रावत
- वार्ड 20 से बीजेपी के संध्या गोयल बिष्ट
- वार्ड 21 से निर्दलीय सुनीता भारद्वाज
मेयर का प्रत्याशी:
- बीजेपी शंभू पासवान को 12626 वोट मिले
- कांग्रेस दीपक जाटव को 5686 वोट मिले
- यूकेडी महेंद्र सिंह को 353 वोट मिले
- निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर को 9196 वोट मिले
- बीजेपी 3430 वोट से आगे
श्रीनगर नगर निगम में बीजेपी को बड़ा झटका, आरती भंडारी ने दर्ज की जीत
श्रीनगर नगर निगम में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय आरती भंडारी ने जीत दर्ज की है. आरती भंडारी श्रीनगर नगर निगम की पहली मेयर बनी हैं.
नगर निगमों में मेयर पदों की वर्तमान स्थिति
नगर निगम UPDATES:
BIG NEWS: श्रीनगर नगर निगम निर्दलीय आरती भंडारी ने जीता. बीजेपी की आशा उपाध्याय को हराया. भंडारी बनीं श्रीनगर नगर निगम की पहली मेयर.
बाकी सीटों पर मतगणना जारी है...
- नगर निगम देहरादून के मेयर पद में बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल लीड पर हैं. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह पोखरियाल दूसरे नंबर पर बने हैं.
- ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शंभू पासवान पहले नंबर पर जबकि निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र दूसरे नंबर पर बने हैं.
- अल्मोड़ा नगर निगम मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा आगे. कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी दूसरे स्थान पर हैं.
- हल्द्वानी नगर निगम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट आगे, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी दूसरे स्थान पर.
- हरिद्वार नगर निगम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी किरण जैसल की लीड बरकरार, कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान दूसरे स्थान पर हैं.
- कोटद्वार नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र रावत आगे.
- रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा आगे.
- रुड़की नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को बढ़त हासिल.
- काशीपुर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली आगे.
रुड़की नगर निगम वार्ड
- वार्ड नंबर- 1 से शेरपुर से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सोनिया पत्नी मनोज विजयी हुई है.
- वार्ड नंबर- 2 से आदर्शनगर से भाजपा प्रत्याशी सचिन कश्यप विजयी हुए हैं.
- वार्ड नंबर- 3 से सोलानीपुरम से भाजपा प्रत्याशी देवकी जोशी पत्नी रमेश जोशी विजयी हुई है.
- वार्ड नंबर- 4 से खंजरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी बबिता विजयी हुई है.
- वार्ड नंबर- 5 से सीबीआरआई से भाजपा प्रत्याशी प्रीति भारद्वाज विजयी हुई है.
- वार्ड नंबर- 6 से आईआईटी से भाजपा प्रत्याशी राजन गोयल विजयी हुए हैं, वार्ड नंबर 7 सिविल लाइन से भाजपा प्रत्याशी आकाश जैन-7 से विजयी हुए है.
- वार्ड नंबर- 8 से जादूगर रोड से भाजपा प्रत्याशी सतवीर सिंह विजयी हुए हैं.
- वहीं वार्ड नंबर से 9 से भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा पाल विजयी हुए है.
- वार्ड नंबर से 10 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद पाल.
- वार्ड नंबर से 11 से निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर कुलबीर.
- वार्ड नंबर से 12 से निर्दलीय प्रत्याशी सचिन विजय हुए हैं.
- अब तीसरे से राउंड की मतगणना शुरू हो गई है. अन्य वार्डों पर मतगणना जारी है.
हरिद्वार नगर निगम
हरिद्वार नगर निगम मेयर सीट पर तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस के अमरेश देवी बलियान को 13106 मिले, वहीं बीजेपी की किरण जैसल को 29566 वोट मिले है.
देहरादून नगर निगम अपडेट
देहरादून नगर निगम के राजीव नगर वार्ड नंबर 50 में कांग्रेस प्रत्याशी बब्बी रावत ने बीजेपी कैंडिडेड को हराया. वार्ड में रिकाउंटिंग की मांग चल रही है.
हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम में दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हुई.
- दूसरे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने बनाई 4674 मतों से बढ़त. भाजपा को मिले 6002 मत.
- दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को मिले 2653 मत.
- कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को मिले 2250 मत.
- बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को मिले 340 मत.
- पहले राउंड में कुल 11281 मत पड़े थे.
- तीसरे राउंड की मतगणना हुई शुरू.
- दोनों राउंड के बाद बीजेपी को कुल 10459 वोट मिले.
- प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को कुल 5785 वोट मिले.
- कांग्रेस को कुल 4851 वोट मिले.
- बसपा को 1166 वोट मिले.
बाजपुर नगर पालिका में तीसरी बार जीते कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह
उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह तीसरी बार अध्यक्ष बने है. उन्होंने 2651 वोट से जीत की दर्ज. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार रहे है, जबकि बीजेपी के गौरव शर्मा चौथे स्थान पर है.
22 साल की निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस कैंडिडेट के छक्के छुड़ाए
उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की पार्षद प्रत्याशी जीती. ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड नंबर 31 से निर्दलीय प्रत्याशी 22 साल मुस्कान ने जीत हसिल कर रिकॉर्ड बना दिया है. मुस्कान ऋषिकेश श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रही हैं. साल का मुस्कान ने भाजपा और कांग्रेस के धुरंधरों को पछाड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी जीत दर्ज कराई है. मुस्कान ऋषिकेश श्रीदेव सुमन महाविद्यालय में चुनाव की तैयारी कर रही थी, लेकिन छात्र संघ चुनाव कैंसल होने की वजह से वह कॉलेज का चुनाव नहीं लड़ पाई, लेकिन अब वो पार्षद बन गई है.
काशीपुर नगर निगम में बीजेपी को बढ़त
- उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर नगर निगम में मेयर पद के लिए दूसरे राउंड के आये परिमाण
- भाजपा के दीपक बाली, कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल से दूसरे राउंड में 1443 वोट आगे.
- भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की पहले और दूसरे राउंड की कुल बढ़त 3 हजार 831 हुई.
हरिद्वार नगर निगम अपडेट:
- वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
- वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
- वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा
- वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने जीत की पहली जीत महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद
- वार्ड नंबर 4 से भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते
- वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते.
- वार्ड नंबर 6 से श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत.
- वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस हिमांशु गुप्ता ने जीत की हासिल.
- वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस सोहित सेठी ने जीत की हासिल.
- वार्ड 10 से बीजेपी के सचिन कुमार जीते.
- वार्ड 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते
- वार्ड 12 से बीजेपी के इष्ट देव सोनी जीते
- वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती
- वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते.
- वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती.
- वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा से जीती
- वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती
- वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती
- वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी राजेश शर्मा की जीते
- वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी पिंकी चौधरी जीती
- वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड नंबर 23 से आशी भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड नंबर 24 से परमजीत गिल ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड 25 से भाजपा की एकता गुप्ता जीती
- वार्ड 26 से भाजपा के शुभम मंडोला जीते
- वार्ड 27 से भाजपा के सुनील अग्रवाल जीते
टिहरी जिले के सभी निकायों का रिजल्ट घोषित:
- नगर पालिका टिहरी में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत जीते.
- नगर पालिका चंबा से भाजपा प्रत्याशी शोभनी धनोला ने जीत दर्ज कराई.
- नगर पालिका मुनिकीरेती से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण जीते.
- नगर पंचायत लम्बगांव से भाजपा प्रत्याशी रोशन सिंह रांगड़.
- नगर पंचायत घनसाली से भाजपा प्रत्याशी आनन्द बिष्ट.
- नगर पंचायत चमियाला से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राणा.
- नगर पंचायत गजा से निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान.
- नगर पंचायत कीर्तिनगर से भाजपा प्रत्याशी राकेश मोहन.
- नगर पंचायत तपोवन से भाजपा प्रत्याशी विनीता देवी ने की जीत दर्ज.
- देवप्रयाग नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी ममता पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है.
हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका अपडेट:
हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका में तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी महेश प्रताप राणा 234 वोटो से आगे.
जानिए देहरादून किस वार्ड में कौन जीता
- वार्ड 65 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने जीत की हासिल.
- वार्ड 64 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुशीला ने की जीत दर्ज.
- वार्ड 80 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंजली सिंघल ने 706 वोट से जीत की हासिल.
- वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस प्रत्याशी रोबिन त्यागी की 650 वोटो से जीत.
अनिल बलूनी के गढ़ हारी बीजेपी, पौड़ी नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी जीती
नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी का परिणाम घोषित हो गया है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. हिमानी नेगी को 3165 वोट मिले हैं. हिमानी की जीत के बाद समर्थकों में जोश है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.
नगर निगम श्रीनगर में बीजेपी पार्षदों की लिस्ट
नगर निगम श्रीनगर में ये पार्षद चुनाव जीते
- 1 राजेंद्र नेगी, बीजेपी
- 2 विजय सोनू चमोली, निर्दलीय
- 3 उषा देवी, बीजेपी
- 4 कुसुमलता बिष्ट, निर्दलीय
- 5 पूजा बर्थवाल, निर्दलीय
- 6 भावना चौहान, निर्दलीय
- 7 गुड्डी देवी, बीजेपी
- 8 मीना देवी, निर्दलीय
- 9 सुनीता गैरोला, बीजेपी
- 10 आशीष नेगी, निर्दलीय
- 11 अंजना डोभाल, बीजेपी
- 12 शुभम प्रभाकर, बीजेपी
- 13 अंजनी भंडारी, निर्दलीय
- 20 - उज्जवल अग्रवाल बीजेपी
- 21 - अंजना रावत निर्दलीय
- 22 - कुसुमलता कांग्रेस
- 23 - दीपक बीजेपी
- 24 - रमेश रमोला बीजेपी
- 25 - विकास चौहान निर्दलीय
- 26 - सूरज नेगी कांग्रेस
- 27 - मीना असवाल बीजेपी
- 28 - जयपाल बिष्ट निर्दलीय
- 29 - पूजा किमोठी निर्दलीय
- 30 - हिमांशु बहुगुणा बीजेपी
पिथौरागढ़ जिले में बीजेपी को लगा झटका.
- पिथौरागढ़ नगर निगम में मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर ने बीजेपी कैंडिडेट कल्पना देवलाल से आगे चल रही है.
- वहीं बेरीनाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत ने निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत को 75 वोट से हराया.
- गंगोलीहाट नगर पालिका में अध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी विमल रावल ने कांग्रेस प्रत्याशी नारायण बोरा को 271 वोट से पराजित किया.
- डीडीहाट नगर पालिका में कांग्रेस के गिरीश चुफाल ने निर्दलीय प्रत्याशी ललित मोहन कफलिया को 124 मतों से हराया.
- पिथौरागढ़ नगर निगम में देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.
देहरादून नगर निगम
देहरादून नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6154 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं
हल्द्वानी नगर निगम
हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी के गजराज बिष्ट, कांग्रेस के प्रत्याशी ललित जोशी से 313 मतों से आगे चल रहे हैं.
देहरादून नगर निगम बीजेपी की बढ़त
देहरादून नगर निगम में बीजेपी की बढ़त बरकार है. बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6154 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं.
ऋषिकेश नगर में खुला कांग्रेस का खाता
ऋषिकेश नगर में खुला कांग्रेस का खाता. वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रजापति जीता
उधम सिंह नगर जिला अपडेट
- उधम सिंह नगर जिले की गूलरभोज नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चुघ जीते, बीजेपी से बागी होकर लड़ा था चुनाव.
- नगर पंचायत लालपुर में खिला कमल, अध्यक्ष पद पर बलविंदर कौर ने की जीत दर्ज.
- नगला नगर पालिका में भाजपा की जीत, नगर पालिका अध्यक्ष पद में सचिन शुक्ला की जीत दर्ज
डोईवाल नगर पालिका अपडेट
डोईवाला नगर पालिका में 14 वार्ड तक की मतगणना पूरी हो गई है. डोईवाला नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी 4100 वोट से आगे चल रहे है.
रामनगर नगर पालिका में बीजेपी को निर्दलीय से मिल रही टक्कर
रामनगर नगर पालिका में बीजेपी पीछे चल रही है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी हाजी अकरम 512 से आगे चल रहे हैं. बता दें कि रामनगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था.
भवाली नगर पालिका में कांग्रेस जीत.
भवाली नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस उम्मीदवार पंकज कुमार जीते
हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी आगे
हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद पर दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट 387 वोट से आगे
चंपावत जिले का अपडेट
- चंपावत जिले में बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष पर बीजेपी का कब्जा.
- बीजेपी प्रत्यासी रेखा देवी जीती.
- कांग्रेस प्रत्याशी को 75 वोट से हराया
नैनीताल जिला- भीमताल नगर पालिका में कांग्रेस जीती
- नैनीताल जिले की भीमताल नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा 150 वोट से जीती.
- भीमताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा को 2822 वोट मिले.
- वहीं भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कमला आर्या को 2662 वोट मिले.
हरिद्वार नगर निगम अपडेट
हरिद्वार नगर निगम अपडेट:
- वार्ड नंबर एक से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते.
- वार्ड नंबर दो से भाजपा की सुनीता देवी विजय.
- वार्ड नंबर तीन से भाजपा सूर्यकांत शर्मा जीते.
- वार्ड नंबर चार में कांग्रेस जीती. महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद.
- वार्ड नंबर पांच से पांच भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते.
- वार्ड नंबर छङ से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते.
- वार्ड नंबर सात श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत.
- वार्ड नंबर आठ से हिमांशु गुप्ता ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल.
- वार्ड नंबर नौ से सोहित सेठी ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल.
- वार्ड दस से बीजेपी के सचिन कुमार जीते.
- वार्ड 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते.
- वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती.
- वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते.
- वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती.
- वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा से जीती.
- वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती.
- वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती.
चमोली जिले से कांंग्रेस के लिए अच्छी खबर.
- नगर निकाय चुनाव में चमोली जिले के थराली से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 544 वोट से जीत दर्ज की.
- गोपेश्वर में भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत उर्फ बबलू 615 वोटो से जीत दर्ज की.
- गैरसेंण से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने 460 मतों से जीत दर्ज की.
- पीपल कोटि से निर्दलीय प्रत्याशी ने आरती नवानी ने 194 वोटो से जीत दर्ज की.
- कर्णप्रयाग से भाजपा प्रत्याशी गणेश शाह ने जीत दर्ज की.
- ज्योतिर्मठ से देवेश्वरी शाह कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
- नन्दप्रयाग से पृथ्वी सिंह रौतेला कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया.
- नन्दनगर कांग्रेस प्रत्याशी बिना रौतेला ने जीत दर्ज की.
- गौचर का अभी परिणाम नहीं आया है.
हरबर्टपुर नगर पालिका में बीजेपी जीती
देहरादून जिला: पछवादून की तीन निकायों में से एक हरबर्टपुर नगर पालिका के अध्यक्ष व सभासद पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. अध्यक्ष पद पर भाजपा की नीरू देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी सरस्वती पेंयूली को 3850 मतों से मात दी हैं. यहां पड़े 9306 मतों में से भाजपा प्रत्याशी को 5936, निर्दलीय प्रत्याशी सरस्वती पेंयूली को 2086 और निर्दलीय प्रत्याशी सरिता डोभाल को 605 मत मिले हैं. जबकि यहां नोटा को 282 मत मिले हैं. साथ ही 395 मतों को अवैध घोषित किया गया है. हरबर्टपुर नगर पालिका में कुल 9 वार्ड है, जिसमें से दो में कांग्रेस, चार पर बीजेपी और तीन पर निर्दलीय जीते है.
श्रीनगर नगर निगम में मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी को निर्दलीय कैंडिडेट आरती भंडारी से कड़ी टक्कर मिल रही है. तीसरे राउंड की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी, बीजेपी उम्मीदवार से 1060 वोट आगे हैं.
नगर निगम UPDATE:
- नगर निगम देहरादून में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6 हजार वोटों से आगे.
- नगर निगम कोटद्वार मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत कांग्रेश प्रत्याशी रंजना रावत से पहले राउंड में 3400 मतों से आगे.
- रुड़की नगर निगम के चुनाव में पहले राउंड की गिनती समाप्त. भाजपा से अनीता देवी अग्रवाल 4400 वोटों के साथ पहले स्थान पर, 3104 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर निर्दलीय श्रेष्ठा राणा, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता 2725 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
- श्रीनगर मेयर चुनाव में पहले राउंड के बाद निर्दलीय आरती भंडारी 2120 वोटों के साथ पहले स्थान पर, भाजपा की आशा उपाध्याय 1471 के साथ दूसरी पोजिशन पर. कांग्रेस की मीना रावत 351 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
- नगर निगम काशीपुर के मेयर पद के लिए पहले राउंड में भाजपा के दीपक बाली कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल से 2 हजार 388 वोटों से आगे
- ऋषिकेश में भाजपा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान आगे चल रहे है
- हरिद्वार से बीजेपी मेयर प्रत्याशी किरण जैसल आगे चल रहे हैं.
- हल्द्वानी से बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह आगे चल रहे हैं.
- रुद्रपुर नगर निगम में पहले राउंड की मतगणना पूरी-- मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा कांग्रेस को मिले 12063, मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा भाजपा को मिले 14178 वोट. मेयर प्रत्याशी इमरान अंसारी सपा में 136 के वोट मिले और मेयर प्रत्याशी अजय कुमार निर्दलीय को 121 वोट मिले.
रुद्रपुर नगर निगम के पहले चरण का परिणाम
रुद्रपुर नगर निगम के पहले चरण का परिणाम
- मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा कांग्रेस- 12063
- मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा भाजपा- 14178
- मेयर प्रत्याशी इमरान अंसारी सपा- 136
- मेयर प्रत्याशी अजय कुमार निर्दलीय - 121
- कुल मत - 26615
चंपावत में कांग्रेस साफ, चारों नगर निकाय में बीजेपी प्रत्याशी जीते
अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी आगे, तीसरे राउंट की वोटिंग जारी
अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर पद पर दूसरे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा 1933 वोट से आगे चल रहे हैं. भाजपा के अजय वर्मा को कुल 4917 और भैरव गोस्वामी को 2984 मत मिले है.
देहरादून जिले की विकासनगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी धीरज बॉबी नौटियाल 600 वोट से जीते.
गैरसैंण नगर पंचायत में फहराया कांग्रेस का झंडा, अध्यक्ष का चुनाव जीता
- कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने जीता नगर पंचायत गैरसैंण के अध्यक्ष पद का चुनाव. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है गैरसैंण
- कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने जीता नगर पंचायत गैरसैंण के अध्यक्ष पद का चुनाव.
- थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने भाजपा प्रत्याशी सुमन देवी को 544 वोट से हराया.
- पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने 225 मतों से जीत हासिल की.
जानें नगर निगमों के हाल
नगर निगम UPDATE:
- नगर निगम देहरादून में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6 हजार वोटों से आगे.
- नगर निगम कोटद्वार मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत कांग्रेश प्रत्याशी रंजना रावत से पहले राउंड में 3400 मतों से आगे.
- रुड़की नगर निगम के चुनाव में पहले राउंड की गिनती समाप्त. भाजपा से अनीता देवी अग्रवाल 4400 वोटों के साथ पहले स्थान पर, 3104 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर निर्दलीय श्रेष्ठा राणा, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता 2725 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
- श्रीनगर मेयर चुनाव में पहले राउंड के बाद निर्दलीय आरती भंडारी 2120 वोटों के साथ पहले स्थान पर, भाजपा की आशा उपाध्याय 1471 के साथ दूसरी पोजिशन पर. कांग्रेस की मीना रावत 351 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
- नगर निगम काशीपुर के मेयर पद के लिए पहले राउंड में भाजपा के दीपक बाली कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल से 2 हजार 388 वोटों से आगे
- ऋषिकेश में भाजपा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान आगे चल रहे है
- हरिद्वार से बीजेपी मेयर प्रत्याशी किरण जैसल आगे चल रहे हैं.
- हल्द्वानी से बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह आगे चल रहे हैं.
- रुद्रपुर
केदारनाथ विधायक के गृह क्षेत्र ऊखीमठ में भाजपा की हार.
निकाय चुनाव बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग में-
- केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के गृह क्षेत्र ऊखीमठ में भाजपा को मिली पराजय.
- ऊखीमठ में निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा देवी का कब्जा. 91 वोट से जीत.
- नवगठित नगर पंचायत गुप्तकाशी में भाजपा प्रत्याशी विश्वेश्वरी देवी की जीत.
- नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में कांग्रेस की जीत, राजेंद्र गोस्वामी 18 वोटों से जीते.
लालकुआं और गूलरभोज नगरपंचायत पर निर्दलीय का कब्जा
- मसूरी नगर पालिका चुनाव में पहले राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी उपम पावर गुप्ता करीब 700 वोटों से आगे चल रही हैं.
- भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेरा सकलानी दूसरे नंबर पर चल रही हैं.
- वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी तीसरे नंबर पर हैं.
- मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव में वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी गौरी थपलियाल, वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय प्रत्याशी शिवानी भारती, वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस प्रत्याशी बबीता मल्ल, वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रत्याशी विशाल खरोला, वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय प्रत्याशी रितु चौहान और वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस की प्रत्याशी रुचिता गुप्ता ने जीत हासिल की है.
- गूलरभोज नगरपंचायत पर निर्दलीय का कब्जा, सतीश चुघ ने भाजपा से बगावत कर लड़ा था चुनाव.
- लालकुआं नगर पंचायत चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र लोटनी 203 से अधिक वोटों से जीते.
दुगड्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी शांति बिष्ट ने जीत की दर्ज
- दुगड्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शांति बिष्ट ने की जीत हासिल
- कोटद्वार दुगड्डा नगर पालिका के 4 वार्डों में 2 पर बीजेपी ने की जीत दर्ज
- 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की
- पौड़ी थलीसैंण नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने की जीत दर्ज
- थलीसैण नगर पंचायत में विनीता देवी ने कांग्रेस की वीरा देवी को 163 वोटों से हराया
- टिहरी के तपोवन नगर पंचायत से भाजपा की विनीता बिष्ट अध्यक्ष पद पर जीती
नगला नगर पालिका परिषद के पहले अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला
बड़ी खबर:
- नगला नगर पालिका परिषद के पहले अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला. 1856 वोटों से उनकी जीत हुई.
- लक्सर के सुल्तानपुर नगर पंचायत से सभासद पद भाजपा प्रत्याशी दीपा रानी ने की जीत दर्ज.
- लोहाघाट में भाजपा के गोविंद वर्मा बने पालिका अध्यक्ष. 10 साल बाद वर्मा ने इस बार लहराया भाजपा का परचम.
- हरिद्वार: नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर वार्ड 2 से बीजेपी के पंकज चौहान जीते. शिवालिक नगर वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन वर्मा विजयी.
- श्रीनगर नगर निगम निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी 466 वोट से आगे, निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी- 1447 वोट, भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय- 981 वोट.
- टिहरी के चंबा में BJP की सोबनी धनोला कांग्रेस की बीना नेगी से 934 वोट से आगे चल रही हैं.
- प्रदेश की नगर निगम की 11 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस एक एक सीट पर आगे चल रही है.
नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत का भी आ गया रुझान
11 नगर निगम में भाजपा 1 पर आगे, कांग्रेस 1 पर आगे. 46 नगर पालिका में भाजपा 5 पर आगे, 1 पर जीती. कांग्रेस 3 पर आगे. निर्दलीय 2 पर आगे, 1 जीती. 43 नगर पंचायत में निर्दलीय 2 पर आगे. भाजपा 3 पर आगे, 2 जीतीं. 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायत में 1282 वार्ड हैं. रुझानों और परिणामों में 1282 वार्ड में निर्दलीय 70 पर आगे, 47 जीते. भाजपा 75 पर आगे, 21 जीती. कांग्रेस 10 पर आगे, 2 जीतीं.
नगर पालिका और नगर पंचायत में बीजेपी ने बनाई बढ़त
प्रदेश में 46 नगर पालिका अध्यक्ष पदों पर भारतीय जनता पार्टी 5 पर आगे चल रही है. बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस 3 सीटों पर और निर्दलीय 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं 43 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है और दो सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है और निर्दलीय प्रत्याशी 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
प्रदेश में 540 नगर निगम सभासद पद पर भारतीय जनता पार्टी 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 7 पर जीत दर्ज की है. वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस दो और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. नगर पालिका परिषद् के कुल 444 सीटें हैं, जिस पर निर्दलीय 44 पर आगे चल रहे हैं और 18 सीट पर जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी 21 पर आगे और 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने एक सीट जीती है. प्रदेश के 298 नगर पंचायत सदस्य सीट पर काउंटिंग चल रही है, निर्दलीय 20 सीट पर आगे और 22 सीट पर जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी 28 सीट पर आगे और 8 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 8 पर आगे और एक सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं नगर निगम में बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है.
बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी चल रहे आगे
प्रदेश में 46 नगर पालिका अध्यक्ष पदों पर भारतीय जनता पार्टी 2 पर आगे चल रही है. बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं 43 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर बीजेपी दो पर आगे चल रही है और दो सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. प्रदेश में 540 नगर निगम सभासद पद पर भारतीय जनता पार्टी 13 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 7 पर जीत दर्ज की है. वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस और निर्दलीय एक-एक पर आगे चल रहे हैं.
नगर पालिका परिषद् के कुल 444 सीटें हैं, जिस पर निर्दलीय 23 पर आगे चल रहे हैं और 11 सीट पर जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी 11 पर आगे और 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने एक सीट जीती है. प्रदेश के 298 नगर पंचायत सदस्य सीट पर काउंटिंग चल रही है, निर्दलीय 5 सीट पर आगे और 5 सीट पर जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी 8 सीट पर आगे और 4 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
प्रत्याशियों के हार जीत के आने लगे रुझान
लालकुआं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 से सभासद के लिए भाजपा प्रत्याशी धन सिंह बिष्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की मीना रावत को 200 से अधिक मतों से हराया है. इधर रामनगर नगर पालिका में वार्ड नंबर 3 से सचिन कुमार आर्य ने 398 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है. नैनीताल में वार्ड नम्बर 1 स्टाफ हाउस से निर्दलीय रमेश प्रसाद जीते हैं. वहीं प्रदेश में निकाय चुनाव में अध्यक्षों में भाजपा 4 सीटों पर आगे, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. नैनीताल के रामनगर में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो गई है. पोस्टल बैलेट में बीजेपी के मदन जोशी 33, निर्दलीय नरेंद्र शर्मा 17, निर्दलीय मोहम्मद अकरम 7, निर्दलीय भुवन पाण्डेय 9, विनोद, अनजान 2, भुवन डंगवाल 3, 1 पोस्टल निरस्त हुआ है.
कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने दी आत्मदाह की चेतावनी
भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने आत्मदाह की धमकी दी. कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने मतगणना में गड़बड़ी होने पर ये चेतावनी दी है. मतदान वाले दिन भी ममता राकेश ने निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. ममता राकेश ने मतगणना में धांधली की आशंका जताई है. ममता राकेश के बयान के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है.
खटीमा में पोस्टल बैलेट में बीजेपी प्रत्याशी आगे
खटीमा निकाय चुनाव मतगणना में पोस्टल बैलेट के परिणाम सामने आए. पोस्टल बैलेट में कुल 44 मत पड़े. पोस्टल बैलेट में बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने बढ़त बनाई बीजेपी को 16 मत पोस्टल बैलेट में पड़े और कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राठौर "बॉबी"को पड़े 4 मत पड़े है.वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को 3 मत पड़े. वहीं 21 पोस्टल बैलेट निरस्त हुए.
अल्मोड़ा और नैनीताल में मतगणना शुरू जारी
अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव की मतगणना जीआईसी में शुरू हो गई है. निगम के 40 वार्डो में से पहले चरण में 1 से 10 वार्डों की मतगणना शुरू हो गई है. जिसमे पार्षद और मेयर प्रत्याशियों के पर्चे अलग अलग किए गए, उसके बाद गिनती शुरू हुई. वहीं नैनीताल में निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. नैनीताल के जीजीआईसी मतदान केंद्र में नैनीताल भीमताल और भवाली नगर पालिकाओं के मतगणना चल रही है. नैनीताल नगर पालिका में 14372, भवाली में 4254 भीमताल में 7041 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनकी आज गिनती चल रही है. मतदान स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थल पर करीब 100 से अधिक पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हैं. जिनको अलग-अलग जिम्मेदारी विभागीय स्तर पर दी गई है. बताते चलें कि नैनीताल भवाली भीमताल तीनो सीटों में भाजपा कांग्रेस में कांटे का मुकाबला हैं. जबकि नैनीताल में 76 सभासद, भवाली में 30,भीमताल में 35 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
रुद्रप्रयाग में भी वोटों की गिनती शुरू
रुद्रप्रयाग में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई है. यहां एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों को लेकर मतगणना हो रही है. मतगणना को लेकर 26 टेबल लगाई गई हैं, जबकि 132 कार्मिक को तैनात किया गया है. नगर निकाय में पहले सभासद व बाद में अध्यक्ष पदों को लेकर मतगणना होनी है. रुद्रप्रयाग जनपद में सभासद व अध्यक्ष को लेकर 77 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से 31 के सिर पर जीत का ताज सजेगा.
हल्द्वानी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू, नगर निगम का देर रात तक आएगा नतीजा
हल्द्वानी में निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होने जा रहा है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के नतीजा देर रात तक आने की उम्मीद है. हल्द्वानी नगर निगम व कालाढूंगी नगर पालिका के साथ-साथ लालकुआं नगर पंचायत चुनाव की मतगणना हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज में चल रही है. रिटर्निंग ऑफिसर एपी बाजपेयी ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम के लिए 6 राउंड में मतगणना होनी है जिसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. इसके अलावा लालकुआं और कालाढूंगी मतगणना दो अराउंड में होनी है, जिसके लिए चार-चार टेबल लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत के नतीजे करीब 1 बजे तक आ जाएंगे. जबकि हल्द्वानी नगर निगम के नतीजे देर रात तक आने की उम्मीद हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहले वार्ड मेंबर और पार्षदों के नतीजे आएंगे.
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशियों के किस्मत का आज फैसला होना है. लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी जबकि कालाढूंगी नगर पालिका परिषद के लिए पांच प्रत्याशियों की किस्मत की फैसला होनी है. इसके अलावा नैनीताल जिले के नैनीताल नगर पालिका, भवाली नगर पालिका और भीमताल नगर पालिका की मतगणना नैनीताल में हो रही है. जबकि रामनगर नगर पालिका का मतगणना रामनगर में चल रही है. वहीं नैनीताल जिले के आब्जर्वर दीप्ति सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. मतगणना के बाद हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तरकाशी में पोस्टल बैलेट में निर्दलीय आगे
उत्तरकाशी नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिये आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया निर्धारित स्थलों पर प्रारंभ हो गई है. नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के लिए मतगणना स्थल राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में तय समय पर मतगणना शुरू हो गई है. नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के लिए तहसील कार्यालय चिन्यालीसौड़ के मीटिंग हॉल, नगर पालिका परिषद बड़कोट के लिए तहसील कार्यालय भवन परिसर भूतल बड़कोट और नगर पंचायत नौगांव की मतगणना तहसील कार्यालय भवन बड़कोट के प्रथम तल पर स्थित कक्ष में और नगर पालिका परिषद पुरोला के लिए तहसील कार्यालय भवन पुरोला में निर्धारित मतगणना स्थल पर मतगणना शुरू हो गई है. उत्तरकाशी बाड़ाहाट नगरपालिका पोस्टल बैलेट में निर्दलीय आगे, भाजपा को 17, कांग्रेस को 2 और निर्दलीय को 35 मत प्राप्त हुए.
उधमसिंह नगर में पोस्टल मतपत्रों की गिनती शुरू
उधमसिंह नगर जनपद के 17 नगर निकायों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. प्रत्येक वार्ड के लिए एक टेबल लगाई गई है. एक टेबल में चार कार्मिक तैनात है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रुद्रपुर नगर निगम और काशीपुर नगर निगम के लिए अतिरिक्त कार्मिक लगाए गए हैं. पहले पोस्टल मतपत्रों की गिनती की जा रही है.
देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जाारी है. पूरे प्रदेश में 19,81,200 मत आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. मतगणना 8 बजे से जारी है और मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं उत्तराखंड में मतगगणना के लिए 54 केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 मतदाताओं ने मतदान किया है. देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों के अलावा मेयर पद पर भी चुनाव परिणाम आज आएंगे, जिस पर सबकी नजर बनी हुआ है. निकाय चुनाव के लिए मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले गए. राजधानी देहरादून नगर निगम में कुल 432000 वोटों की गिनती की जाएगी. वहीं वोटों की गिनती के लिए 7 हाल बनाए गए हैं.
LIVE FEED
रात 11 बजे तक तीन ही नगर निगम के परिणाम आए है. पिथौरागढ़ नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी जीती है. वहीं अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी ने जीत दर्ज कराई है. इसके अलावा श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी जीती है. वहीं हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी नगर निगम का रिजल्ट आना बाकी है.
खटीमा नगर पालिका में बीजेपी की जीत, रमेश चंद्र जोशी हुये विजयी
खटीमा नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी को 220991 वोट मिले. उन्होंने 110162 मतों से प्रचंड जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को 110829 वोट मिले. कांग्रेस के बॉबी राठौर को 70211 वोट मिले. खटीमा नगर पालिका के इतिहास में दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष पद पर काबिज हुई है.
लक्सर में रिकाउंटिंग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ
हरिद्वार जिले के लक्सर में रिकाउंटिंग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. इस दौरान प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई. इस धक्का-मुक्की में पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया.
खटीमा और सितारगंज में जीती बीजेपी, जसपुर में निर्दलीय ने मारी बाजी
- खटीमा नगर पालिका में बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी जीते. निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी दूसरे नंबर पर रहे.
- इसके अलावा सितारगंज नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी सुखदेव सिंह ने अपनी जीत दर्ज कराई है.
- जसपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी मो. नौशाद ने मारी बाजी. भाजपा के अशोक कुमार को 3 हजार 174 मतों से हराया.
बागेश्वर जिले का रिजल्ट
- बागेश्वर जिले की एक नगर पालिका और दो नगर पंचायत के परिणाम आ गए है.
- बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी कैंडिडेट सुरेश खेतवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी निर्दलीय कवि जोशी को हटाया.
- नगर पंचायत गरुड़ में कांग्रेस प्रत्याशी भावना वर्मा ने जीत हासिल की है.
- नगर पंचायत कपकोट में भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी गीता ऐठानी ने जीत हासिल की है.
रामनगर नगर पालिका में बीजेपी पर निर्दलीय प्रत्याशी पड़ा भारी
रामनगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कराई है. रामनगर नगर पालिका में कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया, जिस वजह से कांग्रेस के एक गुट ने हाजी मोहम्मद अकरम और दूसरे गुट ने अन्य निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया था. निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम ने बीजेपी उम्मीदवार मदन जोशी को 1155 मतों से हराया है.
लक्सर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल में हंगामा.
हरिद्वार जिले के लक्सर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर किया हंगामा. प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का मुक्की. भाजपा कार्यकर्ता ने की रिकाउंटिंग.
भाई-बहन जीते
बड़कोट नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल ने जीत दर्ज कराई है. वहीं मुनीकी रेती नगर पालिका से विनोद डोभाल की बहन नीलम डोभाल बिजल्वाण ने अपनी जीत दर्ज कराई है. नीलम डोभाल बिजल्वाण भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ही मैदान में उतरी थी. नीलम और विनोद के बड़े भाई संजय डोभाल वर्तमान में यमुनोत्री विधायक हैं.
जानिए किस सीट पर कौन जीता
जिला चमोली
- नगर पालिका कर्णप्रयाग- भाजपा
- नगर पालिका गोपेश्वर -भाजपा
- नगर पालिका गौचर-भाजपा आगे
- नगर पालिका जोशीमठ-कांग्रेस
- नगर पंचायत नंदप्रयाग -कांग्रेस
- नगर पंचायत पीपलकोटी -निर्दलीय
- नगर पंचायत थराली - कांग्रेस
- नगर पंचायत गैरसैंण -कांग्रेस
- नगर पंचायत नंदानगर -कांग्रेस
- नगर पंचायत पोखरी-अभी घोषणा नहीं
जिला उत्तरकाशी
- नगर पालिका बड़ाहाटा (उत्तरकाशी)- निर्दलीय आगे
- नगर पालिका चिन्यालीसौड़ -निर्दलीय
- नगर पालिका बड़कोट- निर्दलीय आगे
- नगर पालिका पुरोला - कांग्रेस
- नगर पंचायत नौगांव –भाजपा
जिला टिहरी
- टिहरी नगर पालिका- निर्दलीय
- चंबा नगर पालिका- भाजपा
- मुनिकीरेती नगर पालिका- निर्दलीय
- देवप्रयाग नगर पालिका- भाजपा निर्विरोध
- नरेंद्र नगर नगर पालिका - चुनाव नहीं हो रहे हैं
- घनसाली नगर पंचायत -भाजपा
- चमियाला नगर पंचायत -भाजपा
- गजा नगर पंचायत-निर्दलीय
- लम्बगांव नगर पंचायत - भाजपा
- कीर्तिनगर नगर पंचायत -भाजपा
- तपोवन नगर पंचायत –भाजपा
जिला देहरादून
- हरबर्टपुर नगर पालिका –भाजपा
जिला पौड़ी
- नगर निगम कोटद्वार- भाजपा आगे
- नगर निगम श्रीनगर -निर्दलीय आगे
- नगर पालिका पौड़ी- निर्दलीय आगे
- नगर पालिका दुगड़ा-निर्दलीय
- नगर पंचायत सतपुली -कांग्रेस
- नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम -कांग्रेस
- नगर पंचायत थैलीसैण- कांग्रेस आगे
जिला रुद्रप्रयाग
- रुद्रप्रयाग नगर पालिका -निर्दलीय
- ऊखीमठ नगर पंचायत - निर्दलीय
- गुप्तकाशी नगर पंचायत-भाजपा
- अगस्त्यमुनि नगर पंचायत-कांग्रेस
- तिलवाड़ा नगर पंचायत-भाजपा
शिवालिक नगर पालिका
हरिद्वार के शिवालिक नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने आखिरी राउंड में मारी बाजी. जीत कराई दर्ज.
हल्द्वानी और काशीपुर नगर निगम में बीजेपी की बढ़त
- हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने 6070 वोटों की बनाई बढ़त.
- काशीपुर नगर निगम ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की तीन राउंड में कुल बढ़त 4 हजार 338 हुई
उत्तरकाशी में बीजेपी और कांग्रेस को मिली मात
- उत्तरकाशी जिले की बाड़ाहाट नगर पालिका सीट भी बीजेपी के हाथ से निकल गई.
- बाड़ाहाट नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराई है.
- निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान ने तीन हजार से अधिक वोटों से बीजेपी कैंडिडेट का हराया.
- निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान को 8383 मत मिले हैं.
- बीजेपी के किशोर को 5070 मत मिले.
- कांग्रेस के दिनेश गौड़ को 706 मत ही मिल पाए
नैनीताल नगर पालिका कांग्रेस जीती
- नैनीताल नगर पालिका में इतिहास रचने का सपना देख रही बीजेपी को झटका लगा है.
- नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की डॉक्टर सरस्वती खेतवाल जीती है.
- डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने बीजेपी प्रत्याशी जीवंती भट्ट को 3829 वोटो से हराया.
- कांग्रेस की डॉ सरस्वती खेतवाल को 8017 वोट मिले.
- भारतीय जनता पार्टी की जीवंती भट्ट को 4188 वोट ही मिले.
नैनीताल नगर पालिका वार्ड में जीते प्रत्याशियों के नाम
- नैनीताल में वार्ड नम्बर 1 स्टॉफ हॉउस से रमेश प्रसाद 372,
- वार्ड नम्बर 2 शेर का डांडा से अंकित चंद्रा 312,
- वार्ड नम्बर 3 राजभवन काजल 306,
- वार्ड नम्बर 4 हरिनगर शीतल कटियार 283,
- वार्ड नम्बर 5 स्नो वीयू जीतेन्द्र पाण्डेय, जीनु 790
- वार्ड नम्बर 6 नारायण नगर भगवत रावत 449,
- वार्ड नम्बर 7 सुखाताल गजाला कमाल 420,
- वार्ड नम्बर 8 आयारपाटा मनोज जगाती 494,
- वार्ड नम्बर 9 अपर माल रोड पूरन बिष्ट 516,
- वार्ड नम्बर 10 नैनीताल क्लब सपना बिष्ट 435,
- वार्ड नम्बर 11 कृष्णापुर - सुरेंद्र कुमार, (बाबू लाल) 169,
- वार्ड नम्बर 12 सैनिक स्कूल लता दफोटी 309,
- वार्ड नम्बर 13 आवगड़ राकेश पवार 396,
- वार्ड नम्बर 14 मल्लीताल बाजार मुकेश जोशी, मंटू 292
- वार्ड नम्बर 15 तल्लीताल बाजार गीता उप्रेती ने 352 मत पाकर चुनाव जीता.
धारचूला में कांग्रेस की शशि थापा 248 वोट से जीती
पिथौरागढ़ जिले की धारचूला नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी शशि थापा ने जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की बेला शर्मा रही.
हरिद्वार-देहरादून अपडेट
4 राउंड के बाद हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी किरण जैसल 23151 वोटो से आगे है. वहीं देहरादून नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल की लीड घटी, अब 27 हज़ार से लीड घट कर 23,605 पर आ गई.
नगर पंचायत झबरेड़ा
हरिद्वार जिले की सबसे पुरानी नगर पंचायत झबरेड़ा पर कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज कराई. इस सीट पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. आज हुई मतगणना के अनुसार कांग्रेस से प्रत्याशी किरण चौधरी को 4507 वोट प्राप्त किए, भाजपा से प्रत्याशी मानवेंद्र चौधरी को 3647 मत प्राप्त हुए और आजाद समाज पार्टी से जैनब अंसारी को 60 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी को 860 मतों से विजय घोषित किया गया.
लक्सर नगर पालिका
लक्सर नगर पालिका में बीजेपी-कांग्रेस को बसपा से मिल रही टक्कर
पिथौरागढ़ नगर निगम बीजेपी के पास गया.
पिथौरागढ़ नगर निगम में पहले निर्दलीय कैंडिडेट मोनिका महर जीत गई थी. जिसके बाद रिकाउंटिंग कराई गई, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी कल्पना देवलाल जीती.
हल्द्वानी नगर निगम से जीते यह पार्षद प्रत्याशी.
- हल्द्वानी वार्ड 01 बबली वर्मा निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 02 निर्मला तिवारी निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 03 धर्मवीर उर्फ डेविड बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 04 हेमा भट्ट निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 05 से नेहा अधिकारी बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 06 पंकज त्रिपाठी निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 07 से सचिन तिवारी जीते.. निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 08 रवि वाल्मीकि जीते UKD
- हल्द्वानी वार्ड 09 राजेंद्र जीना निर्दलीय जीते
- हल्द्वानी वार्ड 10 से बीना चौहान जीती..निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 11 रवि जोशी जीते.. निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 12 प्रीति आर्य जीते.. निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 13 मुन्नी कश्यप जीती.. निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 18 हरगोविंद सिंह रावत निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 19 मुन्ना अग्रवाल बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 20 से हेमंत शर्मा निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 21 गुफरान निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 22 आयशा रशीद निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 23 शाहजहां बेग़म निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 24 सलीम सैफी जीते..
- हल्द्वानी वार्ड 25 सीमा अंजुम जीती..
- हल्द्वानी वार्ड 27 रोहित कुमार जीते..
- हल्द्वानी वार्ड 32 से फईम जेबा सलमानी जीती
- हल्द्वानी वार्ड 35 से रेनू टम्टा निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 36 तनुजा जोशी निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 37 विद्या देवी बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 38 से मनोज भट्ट जीते
- हल्द्वानी वार्ड 39 से ममता जोशी जीती
- हल्द्वानी वार्ड 40 से प्रमोद पंत बीजेपी जीते..
- हल्द्वानी- वार्ड नम्बर 41 भगवानपुर से भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश 2642 वोट से जीते
- हल्द्वानी वार्ड 47 दीपक बिष्ट(डूंगर सिंह बिष्ट) बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 48 मुकुल ब्ल्यूटिया निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 49 बीजेपी चंदन मेहता बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 52 से रेखा बिनवाल बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 53 से राजेश पंत जीते.. बीजेपी
- हल्द्वानी वार्ड 54 से हरेंद्र बिष्ट जीते.. निर्दलीय
- हल्द्वानी वार्ड 57 से रुकमणि बिष्ट जीती.. बीजेपी
भगवानपुर नगर पंचायत में कांग्रेस 2261 वोटों से जीती
- भगवानपुर नगर पंचायत में कांग्रेस 2261 वोटों से जीती
- कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार को मिले 6023 वोट
- भाजपा प्रत्याशी रचित को 3762 मिले वोट
- निर्दलीय नरेश धीमान को 2026 मिले वोट
काशीपुर और रुद्रपुर नगर निगम का अपडेट
- नगर निगम काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली को 25299 और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संदीप सहगल को 21425 मत मिले हैं, मतगणना अभी जारी है.
- रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विकास शर्मा को 29,912 और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को 23,885 मत प्राप्त हुए हैं. मतगणना अभी जारी है.
ऋषिकेश नगर निगम में पार्षद प्रत्याशियों का रिजल्ट आना शुरू हो गया है. अभीतक 18 वार्डों के नतीजे आ चुके है.
- वार्ड एक से बीजेपी की किरण यादव जीती.
- वार्ड दो से बीजेपी की रूपा देवी जीती.
- वार्ड तीन से बीजेपी की प्रियंका यादव.
- वार्ड 29 से निर्दलीय सचवीर भंडारी
- वार्ड 15 से बीजेपी के सोनू प्रभाकर
- वार्ड 16 से निर्दलीय प्रिंस मनचंदा
- वार्ड 28 से निर्दलीय लव कांबोज
- वार्ड 17 से निर्दलीय रामकुमार संगर
- वार्ड 18 से बीजेपी के राजेश कुमार
- वार्ड चार से बीजेपी की पूजा नौटियाल
- वार्ड पांच से कांग्रेस के देवेंद्र प्रजापति
- वार्ड 6 से निर्दलीय चेतन चौहान
- वार्ड 31 से निर्दलीय मुस्कान
- वार्ड 32 से निर्दलीय अनिल रावत
- वार्ड 30 से निर्दलीय हर्षवर्धन रावत
- वार्ड 33 से निर्दलीय दिनेश रावत
- वार्ड 20 से बीजेपी के संध्या गोयल बिष्ट
- वार्ड 21 से निर्दलीय सुनीता भारद्वाज
मेयर का प्रत्याशी:
- बीजेपी शंभू पासवान को 12626 वोट मिले
- कांग्रेस दीपक जाटव को 5686 वोट मिले
- यूकेडी महेंद्र सिंह को 353 वोट मिले
- निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर को 9196 वोट मिले
- बीजेपी 3430 वोट से आगे
श्रीनगर नगर निगम में बीजेपी को बड़ा झटका, आरती भंडारी ने दर्ज की जीत
श्रीनगर नगर निगम में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय आरती भंडारी ने जीत दर्ज की है. आरती भंडारी श्रीनगर नगर निगम की पहली मेयर बनी हैं.
नगर निगमों में मेयर पदों की वर्तमान स्थिति
नगर निगम UPDATES:
BIG NEWS: श्रीनगर नगर निगम निर्दलीय आरती भंडारी ने जीता. बीजेपी की आशा उपाध्याय को हराया. भंडारी बनीं श्रीनगर नगर निगम की पहली मेयर.
बाकी सीटों पर मतगणना जारी है...
- नगर निगम देहरादून के मेयर पद में बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल लीड पर हैं. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह पोखरियाल दूसरे नंबर पर बने हैं.
- ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शंभू पासवान पहले नंबर पर जबकि निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र दूसरे नंबर पर बने हैं.
- अल्मोड़ा नगर निगम मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा आगे. कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी दूसरे स्थान पर हैं.
- हल्द्वानी नगर निगम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट आगे, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी दूसरे स्थान पर.
- हरिद्वार नगर निगम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी किरण जैसल की लीड बरकरार, कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान दूसरे स्थान पर हैं.
- कोटद्वार नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र रावत आगे.
- रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा आगे.
- रुड़की नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल को बढ़त हासिल.
- काशीपुर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली आगे.
रुड़की नगर निगम वार्ड
- वार्ड नंबर- 1 से शेरपुर से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सोनिया पत्नी मनोज विजयी हुई है.
- वार्ड नंबर- 2 से आदर्शनगर से भाजपा प्रत्याशी सचिन कश्यप विजयी हुए हैं.
- वार्ड नंबर- 3 से सोलानीपुरम से भाजपा प्रत्याशी देवकी जोशी पत्नी रमेश जोशी विजयी हुई है.
- वार्ड नंबर- 4 से खंजरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी बबिता विजयी हुई है.
- वार्ड नंबर- 5 से सीबीआरआई से भाजपा प्रत्याशी प्रीति भारद्वाज विजयी हुई है.
- वार्ड नंबर- 6 से आईआईटी से भाजपा प्रत्याशी राजन गोयल विजयी हुए हैं, वार्ड नंबर 7 सिविल लाइन से भाजपा प्रत्याशी आकाश जैन-7 से विजयी हुए है.
- वार्ड नंबर- 8 से जादूगर रोड से भाजपा प्रत्याशी सतवीर सिंह विजयी हुए हैं.
- वहीं वार्ड नंबर से 9 से भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा पाल विजयी हुए है.
- वार्ड नंबर से 10 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद पाल.
- वार्ड नंबर से 11 से निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर कुलबीर.
- वार्ड नंबर से 12 से निर्दलीय प्रत्याशी सचिन विजय हुए हैं.
- अब तीसरे से राउंड की मतगणना शुरू हो गई है. अन्य वार्डों पर मतगणना जारी है.
हरिद्वार नगर निगम
हरिद्वार नगर निगम मेयर सीट पर तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस के अमरेश देवी बलियान को 13106 मिले, वहीं बीजेपी की किरण जैसल को 29566 वोट मिले है.
देहरादून नगर निगम अपडेट
देहरादून नगर निगम के राजीव नगर वार्ड नंबर 50 में कांग्रेस प्रत्याशी बब्बी रावत ने बीजेपी कैंडिडेड को हराया. वार्ड में रिकाउंटिंग की मांग चल रही है.
हरिद्वार जिले के रुड़की नगर निगम में दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हुई.
- दूसरे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने बनाई 4674 मतों से बढ़त. भाजपा को मिले 6002 मत.
- दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को मिले 2653 मत.
- कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को मिले 2250 मत.
- बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को मिले 340 मत.
- पहले राउंड में कुल 11281 मत पड़े थे.
- तीसरे राउंड की मतगणना हुई शुरू.
- दोनों राउंड के बाद बीजेपी को कुल 10459 वोट मिले.
- प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को कुल 5785 वोट मिले.
- कांग्रेस को कुल 4851 वोट मिले.
- बसपा को 1166 वोट मिले.
बाजपुर नगर पालिका में तीसरी बार जीते कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह
उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह तीसरी बार अध्यक्ष बने है. उन्होंने 2651 वोट से जीत की दर्ज. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार रहे है, जबकि बीजेपी के गौरव शर्मा चौथे स्थान पर है.
22 साल की निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस कैंडिडेट के छक्के छुड़ाए
उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की पार्षद प्रत्याशी जीती. ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड नंबर 31 से निर्दलीय प्रत्याशी 22 साल मुस्कान ने जीत हसिल कर रिकॉर्ड बना दिया है. मुस्कान ऋषिकेश श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रही हैं. साल का मुस्कान ने भाजपा और कांग्रेस के धुरंधरों को पछाड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी जीत दर्ज कराई है. मुस्कान ऋषिकेश श्रीदेव सुमन महाविद्यालय में चुनाव की तैयारी कर रही थी, लेकिन छात्र संघ चुनाव कैंसल होने की वजह से वह कॉलेज का चुनाव नहीं लड़ पाई, लेकिन अब वो पार्षद बन गई है.
काशीपुर नगर निगम में बीजेपी को बढ़त
- उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर नगर निगम में मेयर पद के लिए दूसरे राउंड के आये परिमाण
- भाजपा के दीपक बाली, कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल से दूसरे राउंड में 1443 वोट आगे.
- भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली की पहले और दूसरे राउंड की कुल बढ़त 3 हजार 831 हुई.
हरिद्वार नगर निगम अपडेट:
- वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
- वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
- वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा
- वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने जीत की पहली जीत महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद
- वार्ड नंबर 4 से भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते
- वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते.
- वार्ड नंबर 6 से श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत.
- वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस हिमांशु गुप्ता ने जीत की हासिल.
- वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस सोहित सेठी ने जीत की हासिल.
- वार्ड 10 से बीजेपी के सचिन कुमार जीते.
- वार्ड 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते
- वार्ड 12 से बीजेपी के इष्ट देव सोनी जीते
- वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती
- वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते.
- वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती.
- वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा से जीती
- वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती
- वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती
- वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी राजेश शर्मा की जीते
- वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी पिंकी चौधरी जीती
- वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड नंबर 23 से आशी भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड नंबर 24 से परमजीत गिल ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड 25 से भाजपा की एकता गुप्ता जीती
- वार्ड 26 से भाजपा के शुभम मंडोला जीते
- वार्ड 27 से भाजपा के सुनील अग्रवाल जीते
टिहरी जिले के सभी निकायों का रिजल्ट घोषित:
- नगर पालिका टिहरी में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत जीते.
- नगर पालिका चंबा से भाजपा प्रत्याशी शोभनी धनोला ने जीत दर्ज कराई.
- नगर पालिका मुनिकीरेती से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण जीते.
- नगर पंचायत लम्बगांव से भाजपा प्रत्याशी रोशन सिंह रांगड़.
- नगर पंचायत घनसाली से भाजपा प्रत्याशी आनन्द बिष्ट.
- नगर पंचायत चमियाला से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राणा.
- नगर पंचायत गजा से निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान.
- नगर पंचायत कीर्तिनगर से भाजपा प्रत्याशी राकेश मोहन.
- नगर पंचायत तपोवन से भाजपा प्रत्याशी विनीता देवी ने की जीत दर्ज.
- देवप्रयाग नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी ममता पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है.
हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका अपडेट:
हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका में तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी महेश प्रताप राणा 234 वोटो से आगे.
जानिए देहरादून किस वार्ड में कौन जीता
- वार्ड 65 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने जीत की हासिल.
- वार्ड 64 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुशीला ने की जीत दर्ज.
- वार्ड 80 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंजली सिंघल ने 706 वोट से जीत की हासिल.
- वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस प्रत्याशी रोबिन त्यागी की 650 वोटो से जीत.
अनिल बलूनी के गढ़ हारी बीजेपी, पौड़ी नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी जीती
नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी का परिणाम घोषित हो गया है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है. निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. हिमानी नेगी को 3165 वोट मिले हैं. हिमानी की जीत के बाद समर्थकों में जोश है. वहीं भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है.
नगर निगम श्रीनगर में बीजेपी पार्षदों की लिस्ट
नगर निगम श्रीनगर में ये पार्षद चुनाव जीते
- 1 राजेंद्र नेगी, बीजेपी
- 2 विजय सोनू चमोली, निर्दलीय
- 3 उषा देवी, बीजेपी
- 4 कुसुमलता बिष्ट, निर्दलीय
- 5 पूजा बर्थवाल, निर्दलीय
- 6 भावना चौहान, निर्दलीय
- 7 गुड्डी देवी, बीजेपी
- 8 मीना देवी, निर्दलीय
- 9 सुनीता गैरोला, बीजेपी
- 10 आशीष नेगी, निर्दलीय
- 11 अंजना डोभाल, बीजेपी
- 12 शुभम प्रभाकर, बीजेपी
- 13 अंजनी भंडारी, निर्दलीय
- 20 - उज्जवल अग्रवाल बीजेपी
- 21 - अंजना रावत निर्दलीय
- 22 - कुसुमलता कांग्रेस
- 23 - दीपक बीजेपी
- 24 - रमेश रमोला बीजेपी
- 25 - विकास चौहान निर्दलीय
- 26 - सूरज नेगी कांग्रेस
- 27 - मीना असवाल बीजेपी
- 28 - जयपाल बिष्ट निर्दलीय
- 29 - पूजा किमोठी निर्दलीय
- 30 - हिमांशु बहुगुणा बीजेपी
पिथौरागढ़ जिले में बीजेपी को लगा झटका.
- पिथौरागढ़ नगर निगम में मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर ने बीजेपी कैंडिडेट कल्पना देवलाल से आगे चल रही है.
- वहीं बेरीनाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमा पंत ने निर्दलीय प्रत्याशी रजनी रावत को 75 वोट से हराया.
- गंगोलीहाट नगर पालिका में अध्यक्ष पर भाजपा प्रत्याशी विमल रावल ने कांग्रेस प्रत्याशी नारायण बोरा को 271 वोट से पराजित किया.
- डीडीहाट नगर पालिका में कांग्रेस के गिरीश चुफाल ने निर्दलीय प्रत्याशी ललित मोहन कफलिया को 124 मतों से हराया.
- पिथौरागढ़ नगर निगम में देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.
देहरादून नगर निगम
देहरादून नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6154 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं
हल्द्वानी नगर निगम
हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी के गजराज बिष्ट, कांग्रेस के प्रत्याशी ललित जोशी से 313 मतों से आगे चल रहे हैं.
देहरादून नगर निगम बीजेपी की बढ़त
देहरादून नगर निगम में बीजेपी की बढ़त बरकार है. बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6154 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं.
ऋषिकेश नगर में खुला कांग्रेस का खाता
ऋषिकेश नगर में खुला कांग्रेस का खाता. वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र प्रजापति जीता
उधम सिंह नगर जिला अपडेट
- उधम सिंह नगर जिले की गूलरभोज नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चुघ जीते, बीजेपी से बागी होकर लड़ा था चुनाव.
- नगर पंचायत लालपुर में खिला कमल, अध्यक्ष पद पर बलविंदर कौर ने की जीत दर्ज.
- नगला नगर पालिका में भाजपा की जीत, नगर पालिका अध्यक्ष पद में सचिन शुक्ला की जीत दर्ज
डोईवाल नगर पालिका अपडेट
डोईवाला नगर पालिका में 14 वार्ड तक की मतगणना पूरी हो गई है. डोईवाला नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी 4100 वोट से आगे चल रहे है.
रामनगर नगर पालिका में बीजेपी को निर्दलीय से मिल रही टक्कर
रामनगर नगर पालिका में बीजेपी पीछे चल रही है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी हाजी अकरम 512 से आगे चल रहे हैं. बता दें कि रामनगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था.
भवाली नगर पालिका में कांग्रेस जीत.
भवाली नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस उम्मीदवार पंकज कुमार जीते
हल्द्वानी नगर निगम में बीजेपी आगे
हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद पर दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट 387 वोट से आगे
चंपावत जिले का अपडेट
- चंपावत जिले में बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष पर बीजेपी का कब्जा.
- बीजेपी प्रत्यासी रेखा देवी जीती.
- कांग्रेस प्रत्याशी को 75 वोट से हराया
नैनीताल जिला- भीमताल नगर पालिका में कांग्रेस जीती
- नैनीताल जिले की भीमताल नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा 150 वोट से जीती.
- भीमताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा को 2822 वोट मिले.
- वहीं भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कमला आर्या को 2662 वोट मिले.
हरिद्वार नगर निगम अपडेट
हरिद्वार नगर निगम अपडेट:
- वार्ड नंबर एक से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते.
- वार्ड नंबर दो से भाजपा की सुनीता देवी विजय.
- वार्ड नंबर तीन से भाजपा सूर्यकांत शर्मा जीते.
- वार्ड नंबर चार में कांग्रेस जीती. महावीर वशिष्ठ बने वार्ड नंबर 4 के पार्षद.
- वार्ड नंबर पांच से पांच भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते.
- वार्ड नंबर छङ से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते.
- वार्ड नंबर सात श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत.
- वार्ड नंबर आठ से हिमांशु गुप्ता ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल.
- वार्ड नंबर नौ से सोहित सेठी ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल.
- वार्ड दस से बीजेपी के सचिन कुमार जीते.
- वार्ड 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते.
- वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती.
- वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते.
- वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती.
- वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा से जीती.
- वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती.
- वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती.
चमोली जिले से कांंग्रेस के लिए अच्छी खबर.
- नगर निकाय चुनाव में चमोली जिले के थराली से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 544 वोट से जीत दर्ज की.
- गोपेश्वर में भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत उर्फ बबलू 615 वोटो से जीत दर्ज की.
- गैरसेंण से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने 460 मतों से जीत दर्ज की.
- पीपल कोटि से निर्दलीय प्रत्याशी ने आरती नवानी ने 194 वोटो से जीत दर्ज की.
- कर्णप्रयाग से भाजपा प्रत्याशी गणेश शाह ने जीत दर्ज की.
- ज्योतिर्मठ से देवेश्वरी शाह कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.
- नन्दप्रयाग से पृथ्वी सिंह रौतेला कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया.
- नन्दनगर कांग्रेस प्रत्याशी बिना रौतेला ने जीत दर्ज की.
- गौचर का अभी परिणाम नहीं आया है.
हरबर्टपुर नगर पालिका में बीजेपी जीती
देहरादून जिला: पछवादून की तीन निकायों में से एक हरबर्टपुर नगर पालिका के अध्यक्ष व सभासद पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. अध्यक्ष पद पर भाजपा की नीरू देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी सरस्वती पेंयूली को 3850 मतों से मात दी हैं. यहां पड़े 9306 मतों में से भाजपा प्रत्याशी को 5936, निर्दलीय प्रत्याशी सरस्वती पेंयूली को 2086 और निर्दलीय प्रत्याशी सरिता डोभाल को 605 मत मिले हैं. जबकि यहां नोटा को 282 मत मिले हैं. साथ ही 395 मतों को अवैध घोषित किया गया है. हरबर्टपुर नगर पालिका में कुल 9 वार्ड है, जिसमें से दो में कांग्रेस, चार पर बीजेपी और तीन पर निर्दलीय जीते है.
श्रीनगर नगर निगम में मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी को निर्दलीय कैंडिडेट आरती भंडारी से कड़ी टक्कर मिल रही है. तीसरे राउंड की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी, बीजेपी उम्मीदवार से 1060 वोट आगे हैं.
नगर निगम UPDATE:
- नगर निगम देहरादून में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6 हजार वोटों से आगे.
- नगर निगम कोटद्वार मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत कांग्रेश प्रत्याशी रंजना रावत से पहले राउंड में 3400 मतों से आगे.
- रुड़की नगर निगम के चुनाव में पहले राउंड की गिनती समाप्त. भाजपा से अनीता देवी अग्रवाल 4400 वोटों के साथ पहले स्थान पर, 3104 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर निर्दलीय श्रेष्ठा राणा, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता 2725 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
- श्रीनगर मेयर चुनाव में पहले राउंड के बाद निर्दलीय आरती भंडारी 2120 वोटों के साथ पहले स्थान पर, भाजपा की आशा उपाध्याय 1471 के साथ दूसरी पोजिशन पर. कांग्रेस की मीना रावत 351 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
- नगर निगम काशीपुर के मेयर पद के लिए पहले राउंड में भाजपा के दीपक बाली कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल से 2 हजार 388 वोटों से आगे
- ऋषिकेश में भाजपा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान आगे चल रहे है
- हरिद्वार से बीजेपी मेयर प्रत्याशी किरण जैसल आगे चल रहे हैं.
- हल्द्वानी से बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह आगे चल रहे हैं.
- रुद्रपुर नगर निगम में पहले राउंड की मतगणना पूरी-- मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा कांग्रेस को मिले 12063, मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा भाजपा को मिले 14178 वोट. मेयर प्रत्याशी इमरान अंसारी सपा में 136 के वोट मिले और मेयर प्रत्याशी अजय कुमार निर्दलीय को 121 वोट मिले.
रुद्रपुर नगर निगम के पहले चरण का परिणाम
रुद्रपुर नगर निगम के पहले चरण का परिणाम
- मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा कांग्रेस- 12063
- मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा भाजपा- 14178
- मेयर प्रत्याशी इमरान अंसारी सपा- 136
- मेयर प्रत्याशी अजय कुमार निर्दलीय - 121
- कुल मत - 26615
चंपावत में कांग्रेस साफ, चारों नगर निकाय में बीजेपी प्रत्याशी जीते
अल्मोड़ा नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी आगे, तीसरे राउंट की वोटिंग जारी
अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर पद पर दूसरे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा 1933 वोट से आगे चल रहे हैं. भाजपा के अजय वर्मा को कुल 4917 और भैरव गोस्वामी को 2984 मत मिले है.
देहरादून जिले की विकासनगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी धीरज बॉबी नौटियाल 600 वोट से जीते.
गैरसैंण नगर पंचायत में फहराया कांग्रेस का झंडा, अध्यक्ष का चुनाव जीता
- कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने जीता नगर पंचायत गैरसैंण के अध्यक्ष पद का चुनाव. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है गैरसैंण
- कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने जीता नगर पंचायत गैरसैंण के अध्यक्ष पद का चुनाव.
- थराली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने भाजपा प्रत्याशी सुमन देवी को 544 वोट से हराया.
- पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने 225 मतों से जीत हासिल की.
जानें नगर निगमों के हाल
नगर निगम UPDATE:
- नगर निगम देहरादून में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6 हजार वोटों से आगे.
- नगर निगम कोटद्वार मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत कांग्रेश प्रत्याशी रंजना रावत से पहले राउंड में 3400 मतों से आगे.
- रुड़की नगर निगम के चुनाव में पहले राउंड की गिनती समाप्त. भाजपा से अनीता देवी अग्रवाल 4400 वोटों के साथ पहले स्थान पर, 3104 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर निर्दलीय श्रेष्ठा राणा, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता 2725 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
- श्रीनगर मेयर चुनाव में पहले राउंड के बाद निर्दलीय आरती भंडारी 2120 वोटों के साथ पहले स्थान पर, भाजपा की आशा उपाध्याय 1471 के साथ दूसरी पोजिशन पर. कांग्रेस की मीना रावत 351 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
- नगर निगम काशीपुर के मेयर पद के लिए पहले राउंड में भाजपा के दीपक बाली कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल से 2 हजार 388 वोटों से आगे
- ऋषिकेश में भाजपा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान आगे चल रहे है
- हरिद्वार से बीजेपी मेयर प्रत्याशी किरण जैसल आगे चल रहे हैं.
- हल्द्वानी से बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह आगे चल रहे हैं.
- रुद्रपुर
केदारनाथ विधायक के गृह क्षेत्र ऊखीमठ में भाजपा की हार.
निकाय चुनाव बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग में-
- केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के गृह क्षेत्र ऊखीमठ में भाजपा को मिली पराजय.
- ऊखीमठ में निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा देवी का कब्जा. 91 वोट से जीत.
- नवगठित नगर पंचायत गुप्तकाशी में भाजपा प्रत्याशी विश्वेश्वरी देवी की जीत.
- नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में कांग्रेस की जीत, राजेंद्र गोस्वामी 18 वोटों से जीते.
लालकुआं और गूलरभोज नगरपंचायत पर निर्दलीय का कब्जा
- मसूरी नगर पालिका चुनाव में पहले राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी उपम पावर गुप्ता करीब 700 वोटों से आगे चल रही हैं.
- भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेरा सकलानी दूसरे नंबर पर चल रही हैं.
- वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी तीसरे नंबर पर हैं.
- मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव में वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी गौरी थपलियाल, वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय प्रत्याशी शिवानी भारती, वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस प्रत्याशी बबीता मल्ल, वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रत्याशी विशाल खरोला, वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय प्रत्याशी रितु चौहान और वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस की प्रत्याशी रुचिता गुप्ता ने जीत हासिल की है.
- गूलरभोज नगरपंचायत पर निर्दलीय का कब्जा, सतीश चुघ ने भाजपा से बगावत कर लड़ा था चुनाव.
- लालकुआं नगर पंचायत चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र लोटनी 203 से अधिक वोटों से जीते.
दुगड्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी शांति बिष्ट ने जीत की दर्ज
- दुगड्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शांति बिष्ट ने की जीत हासिल
- कोटद्वार दुगड्डा नगर पालिका के 4 वार्डों में 2 पर बीजेपी ने की जीत दर्ज
- 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की
- पौड़ी थलीसैंण नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने की जीत दर्ज
- थलीसैण नगर पंचायत में विनीता देवी ने कांग्रेस की वीरा देवी को 163 वोटों से हराया
- टिहरी के तपोवन नगर पंचायत से भाजपा की विनीता बिष्ट अध्यक्ष पद पर जीती
नगला नगर पालिका परिषद के पहले अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला
बड़ी खबर:
- नगला नगर पालिका परिषद के पहले अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला. 1856 वोटों से उनकी जीत हुई.
- लक्सर के सुल्तानपुर नगर पंचायत से सभासद पद भाजपा प्रत्याशी दीपा रानी ने की जीत दर्ज.
- लोहाघाट में भाजपा के गोविंद वर्मा बने पालिका अध्यक्ष. 10 साल बाद वर्मा ने इस बार लहराया भाजपा का परचम.
- हरिद्वार: नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर वार्ड 2 से बीजेपी के पंकज चौहान जीते. शिवालिक नगर वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन वर्मा विजयी.
- श्रीनगर नगर निगम निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी 466 वोट से आगे, निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी- 1447 वोट, भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय- 981 वोट.
- टिहरी के चंबा में BJP की सोबनी धनोला कांग्रेस की बीना नेगी से 934 वोट से आगे चल रही हैं.
- प्रदेश की नगर निगम की 11 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस एक एक सीट पर आगे चल रही है.
नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत का भी आ गया रुझान
11 नगर निगम में भाजपा 1 पर आगे, कांग्रेस 1 पर आगे. 46 नगर पालिका में भाजपा 5 पर आगे, 1 पर जीती. कांग्रेस 3 पर आगे. निर्दलीय 2 पर आगे, 1 जीती. 43 नगर पंचायत में निर्दलीय 2 पर आगे. भाजपा 3 पर आगे, 2 जीतीं. 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायत में 1282 वार्ड हैं. रुझानों और परिणामों में 1282 वार्ड में निर्दलीय 70 पर आगे, 47 जीते. भाजपा 75 पर आगे, 21 जीती. कांग्रेस 10 पर आगे, 2 जीतीं.
नगर पालिका और नगर पंचायत में बीजेपी ने बनाई बढ़त
प्रदेश में 46 नगर पालिका अध्यक्ष पदों पर भारतीय जनता पार्टी 5 पर आगे चल रही है. बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस 3 सीटों पर और निर्दलीय 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं 43 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है और दो सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है और निर्दलीय प्रत्याशी 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
प्रदेश में 540 नगर निगम सभासद पद पर भारतीय जनता पार्टी 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 7 पर जीत दर्ज की है. वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस दो और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. नगर पालिका परिषद् के कुल 444 सीटें हैं, जिस पर निर्दलीय 44 पर आगे चल रहे हैं और 18 सीट पर जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी 21 पर आगे और 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने एक सीट जीती है. प्रदेश के 298 नगर पंचायत सदस्य सीट पर काउंटिंग चल रही है, निर्दलीय 20 सीट पर आगे और 22 सीट पर जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी 28 सीट पर आगे और 8 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 8 पर आगे और एक सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं नगर निगम में बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है.
बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी चल रहे आगे
प्रदेश में 46 नगर पालिका अध्यक्ष पदों पर भारतीय जनता पार्टी 2 पर आगे चल रही है. बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. वहीं 43 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर बीजेपी दो पर आगे चल रही है और दो सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. प्रदेश में 540 नगर निगम सभासद पद पर भारतीय जनता पार्टी 13 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 7 पर जीत दर्ज की है. वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस और निर्दलीय एक-एक पर आगे चल रहे हैं.
नगर पालिका परिषद् के कुल 444 सीटें हैं, जिस पर निर्दलीय 23 पर आगे चल रहे हैं और 11 सीट पर जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी 11 पर आगे और 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने एक सीट जीती है. प्रदेश के 298 नगर पंचायत सदस्य सीट पर काउंटिंग चल रही है, निर्दलीय 5 सीट पर आगे और 5 सीट पर जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी 8 सीट पर आगे और 4 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
प्रत्याशियों के हार जीत के आने लगे रुझान
लालकुआं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 से सभासद के लिए भाजपा प्रत्याशी धन सिंह बिष्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की मीना रावत को 200 से अधिक मतों से हराया है. इधर रामनगर नगर पालिका में वार्ड नंबर 3 से सचिन कुमार आर्य ने 398 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है. नैनीताल में वार्ड नम्बर 1 स्टाफ हाउस से निर्दलीय रमेश प्रसाद जीते हैं. वहीं प्रदेश में निकाय चुनाव में अध्यक्षों में भाजपा 4 सीटों पर आगे, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. नैनीताल के रामनगर में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो गई है. पोस्टल बैलेट में बीजेपी के मदन जोशी 33, निर्दलीय नरेंद्र शर्मा 17, निर्दलीय मोहम्मद अकरम 7, निर्दलीय भुवन पाण्डेय 9, विनोद, अनजान 2, भुवन डंगवाल 3, 1 पोस्टल निरस्त हुआ है.
कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने दी आत्मदाह की चेतावनी
भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने आत्मदाह की धमकी दी. कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने मतगणना में गड़बड़ी होने पर ये चेतावनी दी है. मतदान वाले दिन भी ममता राकेश ने निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. ममता राकेश ने मतगणना में धांधली की आशंका जताई है. ममता राकेश के बयान के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है.
खटीमा में पोस्टल बैलेट में बीजेपी प्रत्याशी आगे
खटीमा निकाय चुनाव मतगणना में पोस्टल बैलेट के परिणाम सामने आए. पोस्टल बैलेट में कुल 44 मत पड़े. पोस्टल बैलेट में बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने बढ़त बनाई बीजेपी को 16 मत पोस्टल बैलेट में पड़े और कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राठौर "बॉबी"को पड़े 4 मत पड़े है.वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को 3 मत पड़े. वहीं 21 पोस्टल बैलेट निरस्त हुए.
अल्मोड़ा और नैनीताल में मतगणना शुरू जारी
अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव की मतगणना जीआईसी में शुरू हो गई है. निगम के 40 वार्डो में से पहले चरण में 1 से 10 वार्डों की मतगणना शुरू हो गई है. जिसमे पार्षद और मेयर प्रत्याशियों के पर्चे अलग अलग किए गए, उसके बाद गिनती शुरू हुई. वहीं नैनीताल में निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. नैनीताल के जीजीआईसी मतदान केंद्र में नैनीताल भीमताल और भवाली नगर पालिकाओं के मतगणना चल रही है. नैनीताल नगर पालिका में 14372, भवाली में 4254 भीमताल में 7041 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनकी आज गिनती चल रही है. मतदान स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थल पर करीब 100 से अधिक पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हैं. जिनको अलग-अलग जिम्मेदारी विभागीय स्तर पर दी गई है. बताते चलें कि नैनीताल भवाली भीमताल तीनो सीटों में भाजपा कांग्रेस में कांटे का मुकाबला हैं. जबकि नैनीताल में 76 सभासद, भवाली में 30,भीमताल में 35 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
रुद्रप्रयाग में भी वोटों की गिनती शुरू
रुद्रप्रयाग में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई है. यहां एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों को लेकर मतगणना हो रही है. मतगणना को लेकर 26 टेबल लगाई गई हैं, जबकि 132 कार्मिक को तैनात किया गया है. नगर निकाय में पहले सभासद व बाद में अध्यक्ष पदों को लेकर मतगणना होनी है. रुद्रप्रयाग जनपद में सभासद व अध्यक्ष को लेकर 77 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से 31 के सिर पर जीत का ताज सजेगा.
हल्द्वानी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू, नगर निगम का देर रात तक आएगा नतीजा
हल्द्वानी में निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होने जा रहा है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के नतीजा देर रात तक आने की उम्मीद है. हल्द्वानी नगर निगम व कालाढूंगी नगर पालिका के साथ-साथ लालकुआं नगर पंचायत चुनाव की मतगणना हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज में चल रही है. रिटर्निंग ऑफिसर एपी बाजपेयी ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम के लिए 6 राउंड में मतगणना होनी है जिसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. इसके अलावा लालकुआं और कालाढूंगी मतगणना दो अराउंड में होनी है, जिसके लिए चार-चार टेबल लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत के नतीजे करीब 1 बजे तक आ जाएंगे. जबकि हल्द्वानी नगर निगम के नतीजे देर रात तक आने की उम्मीद हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहले वार्ड मेंबर और पार्षदों के नतीजे आएंगे.
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशियों के किस्मत का आज फैसला होना है. लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी जबकि कालाढूंगी नगर पालिका परिषद के लिए पांच प्रत्याशियों की किस्मत की फैसला होनी है. इसके अलावा नैनीताल जिले के नैनीताल नगर पालिका, भवाली नगर पालिका और भीमताल नगर पालिका की मतगणना नैनीताल में हो रही है. जबकि रामनगर नगर पालिका का मतगणना रामनगर में चल रही है. वहीं नैनीताल जिले के आब्जर्वर दीप्ति सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. मतगणना के बाद हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तरकाशी में पोस्टल बैलेट में निर्दलीय आगे
उत्तरकाशी नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिये आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया निर्धारित स्थलों पर प्रारंभ हो गई है. नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के लिए मतगणना स्थल राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में तय समय पर मतगणना शुरू हो गई है. नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के लिए तहसील कार्यालय चिन्यालीसौड़ के मीटिंग हॉल, नगर पालिका परिषद बड़कोट के लिए तहसील कार्यालय भवन परिसर भूतल बड़कोट और नगर पंचायत नौगांव की मतगणना तहसील कार्यालय भवन बड़कोट के प्रथम तल पर स्थित कक्ष में और नगर पालिका परिषद पुरोला के लिए तहसील कार्यालय भवन पुरोला में निर्धारित मतगणना स्थल पर मतगणना शुरू हो गई है. उत्तरकाशी बाड़ाहाट नगरपालिका पोस्टल बैलेट में निर्दलीय आगे, भाजपा को 17, कांग्रेस को 2 और निर्दलीय को 35 मत प्राप्त हुए.
उधमसिंह नगर में पोस्टल मतपत्रों की गिनती शुरू
उधमसिंह नगर जनपद के 17 नगर निकायों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. प्रत्येक वार्ड के लिए एक टेबल लगाई गई है. एक टेबल में चार कार्मिक तैनात है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रुद्रपुर नगर निगम और काशीपुर नगर निगम के लिए अतिरिक्त कार्मिक लगाए गए हैं. पहले पोस्टल मतपत्रों की गिनती की जा रही है.