- रुड़की नगर निगम के चुनाव
- रुड़की नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अनीता अग्रवाल की 2851 वोट से हुई प्रचंड जीत
- नगर निगम चुनाव में दूसरे नंबर पर रही निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा
- नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस रही तीसरे नंबर पर
उत्तराखंड निकाय चुनाव: 10 नगर निगमों में जीती बीजेपी, कांग्रेस के हाथ खाली, श्रीनगर में बागी ने किया 'खेल' - NIKAY CHUNAV COUNTING
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 26, 2025, 8:04 AM IST
|Updated : Jan 26, 2025, 10:39 AM IST
- उत्तराखंड निकाय चुनाव की काउंटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश के 11 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. वहीं, श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय आरती भंडारी ने जीत हासिल की है. वहीं, नगर निगमों में कांग्रेस के हाथ खाली रहे हैं.
LIVE FEED
रुड़की मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी अनीता अग्रवाल की बंपर जीत
देहरादून मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा
देहरादून में भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 1 लाख से ज्यादा वोटों से लीड कर रहे हैं. जबकि अंतिम चरण की मतगणना में सौरभ थपलियाल जीत गए. सौरभ थपलियाल को कुल 1,05,095 वोटों से जीते. जो देहरादून नगर निगम के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
वार्ड मेंबर प्रत्याशियों को अपने मत से करना पड़ा संतोष
उधम सिंह नगर के नगर पालिका नगला में वार्ड मेंबर पद पर चुनाव लड़ रहे युवक वरूण कुमार को सिर्फ अपने वोट से संतोष करना पड़ा. जिन्हें परिवार से भी मत नहीं पड़े, उन्हें सिर्फ एक मत पड़ा. 367 वोट के वार्ड में प्रत्याशी को अपने वोट के अलावा किसी ने वोट नहीं किया. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
रुड़की निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चल रही आगे
- रुड़की निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने बढ़ाई 5456 मतों से बढ़त, सातवें राउंड में भाजपा को मिले 1727 मत
- दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को मिले 5624 मत
- कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को मिले 3055 मत
- बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को मिले 160 मत
- सात राउंड समाप्त होने के बाद भाजपा को कुल 31992 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को कुल 26536 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को 15404 वोट मिले और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को कुल 3106 वोट मिले हैं.
देहरादून बीजेपी मेयर पद प्रत्याशी चल रहे आगे
देहरादून में मेयर पद के लिए मतगणना जारी है. भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल करीब 80000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
ऋषिकेश में पथराव की घटना आई सामने
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है. ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आईडीपीएल में चल रही मतगणना के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया. मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने पथराव किया. मामले को शांत करने के लिए पुलिस भी एक्शन में आई. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजी. घटना के बाद पुलिस कप्तान और डीएम भी मौके पर पहुंचे. पथराव के दौरान किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है.
हरिद्वार निकाय चुनाव में इन पार्षद प्रत्याशियों को मिली जीत
- हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट
- वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
- वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
- वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा जीती
- वार्ड नंबर 4 कांग्रेस के महावीर वशिष्ठ ने जीत की हासिल
- वार्ड नंबर 5 से भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते
- वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते
- वार्ड नंबर 7 भाजपा की श्रुति खेवरिय जीती
- वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता ने जीत की हासिल
- वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के सोहित सेठी ने जीत की हासिल
- वार्ड नंबर 10 से बीजेपी के सचिन कुमार जीते
- वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा
- जीते
- वार्ड नंबर 12 से बीजेपी के इष्ट देव सोनी जीते
- वार्ड नंबर 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती
- वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते
- वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती
- वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की रानी देवी जीती
- वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती
- वार्ड नंबर 19 से भाजपा की मोनिका सैनी जीती
- वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी राजेश शर्मा जीते
- वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी पिंकी चौधरी जीती
- वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड नंबर 23 से आशी भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड नंबर 24 से परमजीत गिल ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड नंबर 25 से भाजपा की एकता गुप्ता जीती
- वार्ड नंबर 26 से भाजपा के शुभम मंडोला जीते
- वार्ड नंबर 27 से भाजपा के सुनील अग्रवाल जीते.
- वार्ड नंबर 28 से भाजपा ने मारी बाजी, मुकुल परासर जीते
- वार्ड नंबर 29 से भाजपा ने मारी बाजी, प्रशांत सैनी जीते
- वार्ड नंबर 30 से भाजपा ने मारी बाजी, सचिन अग्रवाल जीते
- वार्ड नंबर 31 से भाजपा ने मारी बाजी, भूपेंद्र कुमार जीते
- वार्ड नंबर 32 से भाजपा ने मारी बाजी, अनुज सिंह जीते
- वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस से सुनील ने मारी बाजी
- वार्ड नंबर 34 से भाजपा की निशा देवी जीती
- वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस प्रत्याशी अंजू विजयी
- वार्ड नंबर 36 से मोनिका गिहार भाजपा से जीती
- वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस के नोमान अंसारी जीते
- वार्ड नंबर 38 से अणु महता भाजपा से जीती
- वार्ड नंबर 39 से कांग्रेस की शबाना मंसूरी विजय
- वार्ड नंबर 40 से पूर्व दर्जाधारी नईम कुरैशी की पुत्रवधू निर्दलीय प्रत्याशी जहांआरा कुरैशी जीती
- वार्ड नंबर 41 से कांग्रेस प्रत्याशी अरशद ख्वाजा जीती
नगर निगम कोटद्वार और काशीपुर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी ने जीत की दर्ज
- नगर निगम कोटद्वार में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत ने 14231 मतों से जीत दर्ज की है.
- काशीपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप सहगल को 4947 मतों से शिकस्त दी.
- ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को शिकस्त दी.
- लक्सर में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी संजीव उर्फ नीटू ने जीत दर्ज की है.
- खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने जीत हासिल की.
- उत्तराखंड निकाय चुनाव की काउंटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश के 11 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. वहीं, श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय आरती भंडारी ने जीत हासिल की है. वहीं, नगर निगमों में कांग्रेस के हाथ खाली रहे हैं.
LIVE FEED
रुड़की मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशी अनीता अग्रवाल की बंपर जीत
- रुड़की नगर निगम के चुनाव
- रुड़की नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अनीता अग्रवाल की 2851 वोट से हुई प्रचंड जीत
- नगर निगम चुनाव में दूसरे नंबर पर रही निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा
- नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस रही तीसरे नंबर पर
देहरादून मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा
देहरादून में भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 1 लाख से ज्यादा वोटों से लीड कर रहे हैं. जबकि अंतिम चरण की मतगणना में सौरभ थपलियाल जीत गए. सौरभ थपलियाल को कुल 1,05,095 वोटों से जीते. जो देहरादून नगर निगम के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
वार्ड मेंबर प्रत्याशियों को अपने मत से करना पड़ा संतोष
उधम सिंह नगर के नगर पालिका नगला में वार्ड मेंबर पद पर चुनाव लड़ रहे युवक वरूण कुमार को सिर्फ अपने वोट से संतोष करना पड़ा. जिन्हें परिवार से भी मत नहीं पड़े, उन्हें सिर्फ एक मत पड़ा. 367 वोट के वार्ड में प्रत्याशी को अपने वोट के अलावा किसी ने वोट नहीं किया. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
रुड़की निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चल रही आगे
- रुड़की निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने बढ़ाई 5456 मतों से बढ़त, सातवें राउंड में भाजपा को मिले 1727 मत
- दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को मिले 5624 मत
- कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को मिले 3055 मत
- बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को मिले 160 मत
- सात राउंड समाप्त होने के बाद भाजपा को कुल 31992 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को कुल 26536 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को 15404 वोट मिले और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को कुल 3106 वोट मिले हैं.
देहरादून बीजेपी मेयर पद प्रत्याशी चल रहे आगे
देहरादून में मेयर पद के लिए मतगणना जारी है. भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल करीब 80000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
ऋषिकेश में पथराव की घटना आई सामने
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है. ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आईडीपीएल में चल रही मतगणना के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया. मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने पथराव किया. मामले को शांत करने के लिए पुलिस भी एक्शन में आई. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजी. घटना के बाद पुलिस कप्तान और डीएम भी मौके पर पहुंचे. पथराव के दौरान किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है.
हरिद्वार निकाय चुनाव में इन पार्षद प्रत्याशियों को मिली जीत
- हरिद्वार नगर निगम चुनाव अपडेट
- वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
- वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
- वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा जीती
- वार्ड नंबर 4 कांग्रेस के महावीर वशिष्ठ ने जीत की हासिल
- वार्ड नंबर 5 से भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते
- वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते
- वार्ड नंबर 7 भाजपा की श्रुति खेवरिय जीती
- वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता ने जीत की हासिल
- वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के सोहित सेठी ने जीत की हासिल
- वार्ड नंबर 10 से बीजेपी के सचिन कुमार जीते
- वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा
- जीते
- वार्ड नंबर 12 से बीजेपी के इष्ट देव सोनी जीते
- वार्ड नंबर 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती
- वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते
- वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती
- वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की रानी देवी जीती
- वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती
- वार्ड नंबर 19 से भाजपा की मोनिका सैनी जीती
- वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी राजेश शर्मा जीते
- वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी पिंकी चौधरी जीती
- वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड नंबर 23 से आशी भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड नंबर 24 से परमजीत गिल ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
- वार्ड नंबर 25 से भाजपा की एकता गुप्ता जीती
- वार्ड नंबर 26 से भाजपा के शुभम मंडोला जीते
- वार्ड नंबर 27 से भाजपा के सुनील अग्रवाल जीते.
- वार्ड नंबर 28 से भाजपा ने मारी बाजी, मुकुल परासर जीते
- वार्ड नंबर 29 से भाजपा ने मारी बाजी, प्रशांत सैनी जीते
- वार्ड नंबर 30 से भाजपा ने मारी बाजी, सचिन अग्रवाल जीते
- वार्ड नंबर 31 से भाजपा ने मारी बाजी, भूपेंद्र कुमार जीते
- वार्ड नंबर 32 से भाजपा ने मारी बाजी, अनुज सिंह जीते
- वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस से सुनील ने मारी बाजी
- वार्ड नंबर 34 से भाजपा की निशा देवी जीती
- वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस प्रत्याशी अंजू विजयी
- वार्ड नंबर 36 से मोनिका गिहार भाजपा से जीती
- वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस के नोमान अंसारी जीते
- वार्ड नंबर 38 से अणु महता भाजपा से जीती
- वार्ड नंबर 39 से कांग्रेस की शबाना मंसूरी विजय
- वार्ड नंबर 40 से पूर्व दर्जाधारी नईम कुरैशी की पुत्रवधू निर्दलीय प्रत्याशी जहांआरा कुरैशी जीती
- वार्ड नंबर 41 से कांग्रेस प्रत्याशी अरशद ख्वाजा जीती
नगर निगम कोटद्वार और काशीपुर में बीजेपी मेयर प्रत्याशी ने जीत की दर्ज
- नगर निगम कोटद्वार में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत ने 14231 मतों से जीत दर्ज की है.
- काशीपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप सहगल को 4947 मतों से शिकस्त दी.
- ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को शिकस्त दी.
- लक्सर में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी संजीव उर्फ नीटू ने जीत दर्ज की है.
- खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने जीत हासिल की.