मसूरी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होने मसूरी पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी दल पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में विपक्ष मात्र नाम का रह गया है. विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. प्रदेश सरकार ने भू कानून लागू करके कई लोगों की दुकानों को बंद कर दिया है. वहीं, जिन दुकानों को बंद किया गया है, उनके संचालक कांग्रेस को मुद्दा उठाने के लिए पैसे देते थे.
मसूरी पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि मसूरी की जनता के आशीर्वाद से वह पालिका की अध्यक्ष बनी हैं और जिन अपेक्षाओं के साथ जनता ने उन्हें चुना है, उन अपेक्षाओं पर वह खरी उतरने की पूरी कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि कुछ समय जरूर लगेगा, लेकिन लोगों को दिखेगा की मसूरी की जो पूर्व में बिगड़ती हालत थी, वह सुधरने लगी है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज मसूरी की जनता ने उनको अपना आशीर्वाद देकर तीन बार विधायक और मंत्री बनाया है और पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी को भी जीत दिलाई है. जिसके लिये वह मसूरी की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है. पूर्व में मसूरी की पेयजल समस्या को देखते हुए 144 करोड़ रुपए की मसूरी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के तहत पानी लाया गया है.
गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी माल रोड का सौंदर्यीकरण किया गया है और मसूरी में वेंडर जोन बनाए जाने को लेकर लगातार कवायद की जा रही है. उन्होंने कहा कि मसूरी में पार्किंग की समस्या को देखते हुए छोटी-छोटी पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा. जिससे मसूरी में आने वाले पर्यटकों को दिक्कत ना हो. उन्होंने पालिका अध्यक्ष से आने वाले पर्यटक सीजन को लेकर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रदेश के विकास को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा मजबूत भू-कानून लाया गया है, जो हिमाचल प्रदेश से भी ज्यादा मजबूत कानून है, जिससे प्रदेश में जमीनों को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग के साथ-साथ रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाने हैं.
ये भी पढ़ें-