उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घुटनों के बल चलकर सड़क पर आ गई 18 महीने की मासूम, कार ने कुचला, मौके पर ही मौत, हंगामा - Meerut hit and run - MEERUT HIT AND RUN

मेरठ में ओवरस्पीड कार ने घर के बाहर खेल रही 18 महीने की बच्ची को रौंद दिया. इससे कुछ ही देर में बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के लोगों ने हंगामा किया. कार चालक की पहचान कर ली गई है. परिवार के लोगों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

कार की टक्कर से 18 महीने के बच्ची की मौत.
कार की टक्कर से 18 महीने के बच्ची की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 6:52 AM IST

मेरठ :नौचंदी इलाके की प्रीत विहार कालोनी में 18 महीने की मासूम को कार ने कुचल दिया. हादसे के बाद आरोपी वाहन समेत फरार हो गया. बच्ची अपने घर से खेलते-खेलते घुटनों के बल सड़क पर पहुंच गई थी. चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार के लोगों ने हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

नौचंदी के प्रीत विहार कालोनी में अभिषेक प्रजापति का परिवार रहता है. अभिषेक एक नर्सिंग होम में कंपाउंडर हैं. शनिवार को वह नर्सिंग होम में ड्यूटी पर थे. पत्नी गुड्डन घर के अंदर काम कर रही थी. इस बीच उनकी 18 महीने की बेटी तनिष्का घर के आंगन से खेलते-खेलते घुटनों के बल चलकर सड़क पर पहुंच गई.

परिजनों का आरोप है कि इस दौरान धागा फैक्ट्री के मालिक संजय गुप्ता अपनी कार से गुजर रहे थे. कार की स्पीड काफी ज्यादा थी. कार ने बेकाबू होकर मासूम को कुचल दिया. पहिया बच्ची के गर्दन के ऊपर से गुजर जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया.

परिवार के लोगों ने किया हंगामा. (Photo Credit; ETV Bharat)

परिजनों ने आरोप लगाया कि संजय गुप्ता तेजी से कार चला रहे थे. हादसे के बाद वह मौके पर रुके नहीं, बल्कि कार की रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गए. रिहायशी कालोनी में फैक्ट्री संचालित हो रही है. फैक्ट्री से सामान लेकर वाहन भी आते-जाते रहते हैं. इसी के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं. परिवार के लोग आरोपी पर सख्त कार्रवाई को लेकर हंगामा करने लगे.

घटना की सूचना पर नौचंदी थाने के प्रभारी मौके पर पहुंच गए. आरोपी पर कार्रवाई का भरोसा देकर उन्होंने परिवार के लोगों को शांत कराया. नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर महेश राठौर के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. कार चालक की पहचान हो चुकी है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :हापुड़ में बस ड्राइवर ने युवती से छेड़छाड़ और मारपीट की; नाराज परिजनों ने बस में तोड़फोड़ की, आरोपी हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details