रांची:बरियातू थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसकी वजह से एक मोहल्ले के लोग भारी दहशत में हैं. कुछ लोगों के द्वारा एक कॉलोनी के गेट के बाहर शव को दफना दिया गया है. मोहल्ले वाले पुलिस प्रशासन से शव को बाहर निकालने के लिए फरियाद लगा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
बरियातू स्थित एक कॉलोनी के गेट पर एक शव को दफना दिया गया है. आने-जाने वाले रास्ते पर शव दफनाने की वजह से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं. मोहल्ले में रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि दो दिन पहले 3 से 4 लोग आए और उन्होंने बीच सड़क पर एक गड्ढा खोद दिया और वापस चले गए. इससे पहले कि मोहल्ले वाले कुछ समझ पाते 40 से 50 की संख्या में लोग मौके पर आए और एक शव को गड्ढे में दफनाकर वापस चले गए.
घटना की जानकारी देते स्थानीय (ETV BHARAT) सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शव दफनाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में ऐसा दिख रहा है कि भीड़ की शक्ल में आए कुछ लोग शव को मोहल्ले के सामने वाली सड़क पर ही दफनाकर बड़े आराम से लौट गए. अब मोहल्ले वालों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वे लोग शव को कैसे वहां से हटाए. स्थानीय लोगों के द्वारा एक सिग्नेचर कैंपेन चलाकर स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही गई है.
घटनास्थल की तस्वीर (ETV BHARAT) पुलिस कर रही जांच
मामले को लेकर बरियातू पुलिस भी असमंजस में है. आखिर सड़क पर शव को क्यों दफनाया गया, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है. फिलहाल मौके पर पुलिस की एक टीम को तैनात कर दिया गया है ताकि माहौल न बिगड़े. पुलिस की टीम कोशिश कर रही है कि आपसी सौहार्द्र बनाए रखते हुए शव को किसी दूसरे कब्रिस्तान में ले जाकर दफना दिया जाए.
ये भी पढ़ें:रांची में सरेशाम हुई गोलीबारी, पूरे इलाके में फैली सनसनी
ये भी पढ़ें:रांची के हिंदपीढ़ी की लापता लड़कियों के परिजनों से मिले मंत्री, मोहल्ले वालों ने पुलिस पर उठाए सवाल