ETV Bharat / state

JAC PAPER LEAK: एक स्कूल संचालक सहित दो लोग गिरफ्तार, महाराष्ट्र और देवघर से भी जुड़े पेपर लीक के तार - MATRIC EXAM PAPER LEAK

मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक मामले में कोडरमा में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

matric exam paper leak
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2025, 10:38 AM IST

Updated : Feb 21, 2025, 2:11 PM IST

कोडरमा: जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच तेज हो गई है. इस मामले में कोडरमा में एक स्कूल सह कोचिंग संचालक की भूमिका का भी खुलासा हुआ है. कोडरमा पुलिस ने स्कूल संचालक प्रशांत साव उर्फ प्रिंस समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है.

मरकच्चो पुलिस ने इस मामले में मामला भी दर्ज कर लिया है. बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप पर एक प्रश्न पत्र भेजकर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही थी, इस कोड के जरिए प्रिंस की मां के खाते में पैसा जा रहा था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं पेपर लीक मामले में गिरिडीह और कोडरमा के उपायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के निर्देश पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है. जांच टीम ने पेपर लीक मामले में 12 घंटे के अंदर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस इस मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के लिए जांच कर रही है.

गिरफ्तार दोनों युवक (Etv Bharat)

कोषागार से पेपर लीक होने की बात उपायुक्त ने की खारिज

मामले को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में मरकच्चो थाने में मामला दर्ज किया गया है. उक्त मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इधर, उपायुक्त ने कोषागार से पेपर लीक होने की बात को सीधे तौर पर खारिज करते हुए बताया कि कोषागार में प्रश्नपत्र आने से लेकर बैंक तक और बैंक से परीक्षा केंद्र तक की सारी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है. गठित जांच टीम द्वारा उक्त रिकॉर्डिंग की जांच करने पर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पाई गई है.

महाराष्ट्र और देवघर से जुड़े तार

उपायुक्त ने बताया कि जिस यूट्यूब चैनल पर पेपर लीक हुआ था, उसकी भी गहन जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में कई कोचिंग संचालकों के भी तार जुड़ रहे हैं. जांच के दौरान महाराष्ट्र और देवघर से भी इसके तार जुड़े होने के साक्ष्य मिल रहे हैं. वहां एक टीम भेजी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जैक द्वारा गठित कमेटी को सारे मामलों की जानकारी दे दी गई है और जांच रिपोर्ट सौंपी जा रही है.

गिरफ्तार शख्स के पिता (Etv Bharat)

इधर, इस मामले में गिरफ्तार प्रशांत साव के पिता भाजपा नेता प्रकाश साव का कहना है कि उनके बेटे को इस मामले में फंसाया जा रहा है. शिक्षा विभाग प्रश्नपत्र लीक मामले में संलिप्त है.

उपायुक्त की अपील

कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट या सूचना पर ध्यान न दें तथा अपनी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें. उपायुक्त ने कहा कि ऐसे मामलों में संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता होने पर तत्काल इन नंबरों पर सूचित करें

अनुमंडल पदाधिकारी - 9334965707

जिला शिक्षा पदाधिकारी - 9955233428

हीरालाल कुशवाहा लिपिक - 9199875856

अशोक कुमार ऑपरेटर - 8210881592

यह भी पढ़ें:

झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक, जैक में खलबली, मुख्य सचिव ने की हाई लेवल मीटिंग

झारखंड में मैट्रिक की दो विषयों की परीक्षा रद्द, जैक ने जारी किए आदेश, पेपर लीक होने के बाद उठाया कदम

JAC पेपर लीक: परीक्षा से पहले वॉट्सऐप और यूट्यूब पर आ गए थे प्रश्नपत्र, मिलान करने पर पाए गए एक समान

कोडरमा: जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच तेज हो गई है. इस मामले में कोडरमा में एक स्कूल सह कोचिंग संचालक की भूमिका का भी खुलासा हुआ है. कोडरमा पुलिस ने स्कूल संचालक प्रशांत साव उर्फ प्रिंस समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है.

मरकच्चो पुलिस ने इस मामले में मामला भी दर्ज कर लिया है. बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप पर एक प्रश्न पत्र भेजकर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही थी, इस कोड के जरिए प्रिंस की मां के खाते में पैसा जा रहा था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं पेपर लीक मामले में गिरिडीह और कोडरमा के उपायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के निर्देश पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है. जांच टीम ने पेपर लीक मामले में 12 घंटे के अंदर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस इस मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के लिए जांच कर रही है.

गिरफ्तार दोनों युवक (Etv Bharat)

कोषागार से पेपर लीक होने की बात उपायुक्त ने की खारिज

मामले को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में मरकच्चो थाने में मामला दर्ज किया गया है. उक्त मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इधर, उपायुक्त ने कोषागार से पेपर लीक होने की बात को सीधे तौर पर खारिज करते हुए बताया कि कोषागार में प्रश्नपत्र आने से लेकर बैंक तक और बैंक से परीक्षा केंद्र तक की सारी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है. गठित जांच टीम द्वारा उक्त रिकॉर्डिंग की जांच करने पर किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पाई गई है.

महाराष्ट्र और देवघर से जुड़े तार

उपायुक्त ने बताया कि जिस यूट्यूब चैनल पर पेपर लीक हुआ था, उसकी भी गहन जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में कई कोचिंग संचालकों के भी तार जुड़ रहे हैं. जांच के दौरान महाराष्ट्र और देवघर से भी इसके तार जुड़े होने के साक्ष्य मिल रहे हैं. वहां एक टीम भेजी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जैक द्वारा गठित कमेटी को सारे मामलों की जानकारी दे दी गई है और जांच रिपोर्ट सौंपी जा रही है.

गिरफ्तार शख्स के पिता (Etv Bharat)

इधर, इस मामले में गिरफ्तार प्रशांत साव के पिता भाजपा नेता प्रकाश साव का कहना है कि उनके बेटे को इस मामले में फंसाया जा रहा है. शिक्षा विभाग प्रश्नपत्र लीक मामले में संलिप्त है.

उपायुक्त की अपील

कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट या सूचना पर ध्यान न दें तथा अपनी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें. उपायुक्त ने कहा कि ऐसे मामलों में संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता होने पर तत्काल इन नंबरों पर सूचित करें

अनुमंडल पदाधिकारी - 9334965707

जिला शिक्षा पदाधिकारी - 9955233428

हीरालाल कुशवाहा लिपिक - 9199875856

अशोक कुमार ऑपरेटर - 8210881592

यह भी पढ़ें:

झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक, जैक में खलबली, मुख्य सचिव ने की हाई लेवल मीटिंग

झारखंड में मैट्रिक की दो विषयों की परीक्षा रद्द, जैक ने जारी किए आदेश, पेपर लीक होने के बाद उठाया कदम

JAC पेपर लीक: परीक्षा से पहले वॉट्सऐप और यूट्यूब पर आ गए थे प्रश्नपत्र, मिलान करने पर पाए गए एक समान

Last Updated : Feb 21, 2025, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.