जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी के लिए मेगा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि विकसित भारत के बेहतर निर्माण के लिए इस तरह के आयोजन का राज्य सरकार को सपोर्ट करने की जरुरत है.
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित एक होटल परिसर में रेडिएंट झारखंड मेगा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मौके पर शिक्षण संस्थान के अलावा NML और अन्य कई संस्थान के लोग मौजूद रहे.
मेगा प्रदर्शनी में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, बोस संस्थान, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, भारतीय रिजर्व बैंक, लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, भारतीय मानक ब्यूरो, केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान, दक्षिण पूर्वी रेलवे, जनऔषधि, पौध किस्म और किसान अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, जल शक्ति मंत्रालय, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित एवं विकास निगम, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण, जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ, केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और आधार जैसे विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थानों की भागीदारी रही.
प्रदर्शनी के पहले दिन विभिन्न कॉलेज व स्कूलों के लगभग 2500 विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्टॉल का अवलोकन किया. वहीं कोल्हान के अलग-अलग क्षेत्रों से भी लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे थे. प्रदर्शनी में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर डायनासोर के अंडे और पांच लाख वर्ष पुराना मानव जाति के शुरुआती अवशेष को देखने के लिए लोगों की भीड़ थी.
मौके पर जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 के विकसित भारत की संकल्पना का प्रतिबिंब है. यह प्रदशर्नी जमशेदपुर में पहली बार आयोजित हुई है. प्रदर्शनी में हर वर्ग के लिए बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है. युवा वर्ग के लिए शिक्षा में नए कोर्स और रोजगार के लिए लोन से संबंधित जानकारी मिलेगी. वहीं किसानों के लिए कृषि से संबंधित हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल शुरू, रोमांचक छलांग लगाने का अवसर
उच्च शिक्षा के मामले में झारखंड देशभर में सबसे पीछे हैः राज्यपाल