रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की गायब दो लड़कियों को पुलिस 72 घंटे से खोज रही है. लेकिन अब तक उनका कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया है. मंगलवार को झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी भी परिजनों का हालचाल लेने के लिए उनके घर पहुंचे. पुलिस का दावा है कि लड़कियां सुरक्षित हैं लेकिन मोहल्ले वाले पूछ रहे हैं कि अगर वे सेफ हैं तो कहां हैं.
72 घंटे से गायब हैं दो लड़कियां
रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली दो लड़कियों के गायब होने के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं. 72 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस दोनों लड़कियों को ढूंढ नहीं सकी है. हिंदपीढ़ी पुलिस की कार्यशाली को लेकर मोहल्लेवासी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है. यह कह रही है कि दोनों लड़कियां सेफ है. दो दिन से लगातार पुलिस के अधिकारी दोनों गायब लड़कियों के मामले में यही जवाब दे रही है कि वे सेफ हैं. सवाल उठता है कि अगर सेफ हैं तो फिर उन्हें सामने क्यों नहीं ला रही पुलिस.
इसको लेकर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय का कहना है दोनों लड़कियों का लोकेशन मिल चुका है. पुलिस की टीम लोकेशन के आधार पर दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में टेक्निकल सेल समेत कई टीमें अलग-अलग तरह से दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस की टीम लगातार छापेमारी भी कर रही है. पुलिस का दावा है कि उन्हें अहम जानकारी मिली है. पुलिस की टीम जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
मंत्री पहुंचे पीड़ित के घर, दिया आश्वासन
दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मंगलवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. मंत्री ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी दी पीड़ित के आवास से ही मंत्री ने रांची एसएसपी से बातचीत की. इसके बाद मंत्री ने पीड़ित परिवार को 72 घंटे के भीतर दोनों लड़कियों के सकुशल घर वापसी का आश्वासन दिया है. इधर, स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष दोनों लड़कियों के नहीं मिलने पर विरोध भी जताया है, उनका कहना है कि सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. हालांकि मंत्री ने विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
आधार कार्ड दुरुस्त कराने की बात कहकर निकली थी घर से
दोनों नाबालिग लड़की शनिवार को आधार कार्ड दुरुस्त कराने के लिए अपने घर से कांटाटोली स्थित मंगल टावर गई थी. दोपहर एक बजे आधार कार्ड दुरुस्त कराने के बाद दोनों लड़कियां एक ऑटो से हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर जाने के लिए बातचीत की. ऑटो चालक दोनों लड़कियों को हिंदपीढ़ी पहुंचाने के बजाये दूसरे रास्ते पर ले जाने लगा. जिसपर दोनों लड़कियों को संदेह हुआ तो उसने अपने पिता को फोनकर घटना की जानकारी दी. पिता ने बताया कि बातचीत होने के दौरान चालक ने उनकी पुत्रियों से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनों पुत्रियों से उनकी बातचीत नहीं हुई. इस मामले को लेकर परिजनों ने अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाई है.
इसे भी पढ़ें- ऑटो में बैठी लड़कियों को गलत दिशा में ले गया ड्राइवर, मोबाइल छीना, अब गायब! - TWO MINOR GIRLS MISSING
इसे भी पढ़ें- 2 जनवरी से लापता नाबालिग लड़की का नहीं मिला कोई सुराग, पड़ोसी पर आरोप
इसे भी पढ़ें- पिछले पांच दिनों से लापता प्रिंसिपल का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका