हैदराबाद: रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बहुत पाक होता है. पूरे महीने रोज़ेदार सुबह सहरी करके दिनभर उपवास रखते हैं. फिर सूर्यास्त के बाद इफ्तार कर रोज़ा खोलते हैं. रमजान का पहला रोजा कब होगा यह चांद देखने के बाद ही तय किया जाता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार रमजान 1 या 2 मार्च से शुरु हो सकता है. तेलंगाना सरकार ने रमज़ान को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है.
सरकार के निर्देशः राज्य में दुकानें 24 घंटे खुली रह सकेंगी, जिससे रोज़ेदारों और व्यापारियों दोनों को फायदा होगा. तेलंगाना श्रम विभाग ने 2 मार्च से 31 मार्च तक दुकानों और वाणिज्यिक परिसरों को चौबीसों घंटे काम करने की अनुमति दी है. यह निर्देश श्रम विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने जारी किया. तेलंगाना सरकार के इस फैसले से मुस्लिम समुदाय के लोग सुविधाजनक तरीके से रात में खरीदारी कर सकेंगे.
कर्मचारियों को दोगुना वेतनः आदेश में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि श्रम कानूनों के अनुसार, प्रतिदिन 8 घंटे या सप्ताह में 48 घंटे से ज़्यादा काम करने वाले कर्मचारियों को दोगुना वेतन दिया जाना चाहिए. छुट्टियों के दिन काम करने वाले कर्मचारी वैकल्पिक छुट्टी के भी हकदार हैं. जी.ओ. संख्या 476 के तहत, विभाग ने इस अवधि के दौरान महिला कर्मचारियों को रात की पाली में काम करने की अनुमति दी है, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.
रोजेदार को होगी सहूलियतः देर रात और सुबह सहरी के वक्त खरीदारी की सुविधा मिलने से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं व्यापारियों को भी अधिक कमाई का अवसर मिलेगा. खासकर, कपड़े, मिठाई, खाद्य पदार्थों और इफ्तार से जुड़ी चीजों की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है. रोज रखने के कारण मुस्लिम सुमदाय के लोग दिन में कम सक्रिय रहते हैं. तेलंगाना सरकार के इस फैसले से बाजारों में रौनक बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ेंः तेलंगाना के बाद NDA शासित राज्य ने मुस्लिम कर्मचारियों को दी राहत, रमजान के महीने में वर्किंग आवर में दी छूट