नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से लापरवाही के चलते सीवर में उतरकर मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है. पहले भी कई बार इस तरीके के मामले सामने आए लेकिन बावजूद उसके कंपनी और अधिकारी कोई सबक नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के नरेला इलाके का है, जहां एक फ्लैट में सीवर सफाई का काम चल रहा था.
इसी फ्लैट में विजय, नंदू और अनिल नाम के तीन मजदूरों को सीवर की सफाई के लिए बिना सेफ्टी उपकरणों के सीवर के अंदर उतार दिया गया. जहां सीवर के अंदर गए मजदूर बहुत देर तक बाहर नहीं निकले. नंदू, विजय और अनिल को बेहोशी की हालत में सीवर से बाहर निकाला गया. जिसके बाद इन तीनों को नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने विजय और नंदू को मृत बताया.
लगातार हो रही लापरवाही: इससे पहले पुलिस को करीब 1:00 बजे जानकारी मिली कि नरेला इलाके के मनसा देवी अपार्टमेंट नरेला डीडीए फ्लैट पर तीन लोग बेहोश हुए हैं, जो कि सीवर की सफाई कर रहे थे. पुलिस पहले अस्पताल पहुंची और जानकारी हासिल की.
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया और पूरे मामले की जांच लगातार की जा रही है, लेकिन नरेला इलाके के फ्लैट जिस कंपनी ने बनाए हैं वह लगातार सवालों के घेरे में है. लापरवाही के चलते मजदूरों की जान चली गई.