नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस मैच शमी ने फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया. इसके बाद उन्होंने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया है.
शमी ने खुलेआम किया प्यार का इजहार
दरअसल, मोहम्मद शमी एक समय पर काफी खामोश रहते थे, वह अपनी निजी लाइफ को लेकर न कोई बात करते थे और न ही सार्वजनिक मंच पर अपनी फीलिंग्स जाहिर करते थे. लेकिन फिर उनकी पत्नी हसीन जहांन उन पर गंभीर आरोप लगाए और उनकी जमकर फजीहत हुई. इसके बाद शमी ने अपनी बातें खुलकर सामने रखीं.
5-𝙁𝙀𝙍 𝙁𝙊𝙍 𝙎𝙃𝘼𝙈𝙄! 🥶
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 20, 2025
Take a bow, @MdShami11! The only Indian pacer with 5 wickets in Champions Trophy, leading the charge as he bowls Bangladesh out for just 228! 🤩
Start watching FREE on JioHotstar#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvBAN, LIVE NOW on SS1 & SS1 Hindi! pic.twitter.com/WcHFef23fv
अब मोहम्मद शमी अपनी फीलिंग्स को सार्वजनिक तौर पर जाहिर करने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे ही कुछ हुआ गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेले गए मैच में, जहां भारत ने शमी के फाइव विकेट हॉल की बदौलत 6 विकेट से बांग्लादेश को हरा दिया.
Another ICC tournament, another Mohammed Shami masterclass 🔥#ChampionsTrophy #BANvIND pic.twitter.com/jIxdTZFjWQ
— ICC (@ICC) February 20, 2025
मोहम्मद शमी ने मैदान पर दिया फ्लाइंग किस
इस मैच में मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 5.30 की इकोनॉमी के साथ 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. शमी ने जब तस्कीन अहमद का विकेट लेकर अपना फाइव विकेट हॉल हासिल किया तो उन्होंने मैदान पर फ्लाइंग किस हवा में दिया. इसके बाद जब शमी से पूछा गया कि उन्होंने किस के लिए फ्लाइंग किस के जरिए अपना प्यार जाहिर किया.
He is BACK and HOW 🤩
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
𝗙𝗜𝗙𝗘𝗥 for Mohd. Shami against Bangladesh!
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @MdShami11 pic.twitter.com/sX0dT9cCbp
तो इस पर शमी ने बताया कि, 'उन्होंने, ' यह मेरे पिता के लिए है क्योंकि वह मेरे आदर्श हैं. वह हमेशा मेरे साथ हैं'. शमी अपने पिता के काफी करीब थे, उनके पिता का साल 2017 में निधन हो गया था. ऐसे में उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन अपने पिता को समर्पित किया है.