हैदराबाद : बीते कई समय से क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक पर चर्चा हो रही है. सौरव गांगुली की बायोपिक में अब तक कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं. इसके लिए आयुष्मान खुराना का नाम भी सामने आ चुका है और एक्टर ने इसके लिए हां भी कर दिया है, लेकिन अब खुद पूर्व क्रिकेटर ने खुलासा किया है कि उनकी बायोपिक में स्त्री फेम एक्टर राजकुमार राव उनका रोल प्ले करेंगे. सौरव गांगुली ने खुद इस बात पर मुहर लगाई है. साथ ही तारीखों के शेड्यूल के मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि फिल्म पर्दे पर कब तक आ सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो सौरव गांगुली ने कहा है, मैंने अभी तक जो भी सुना है, इस हिसाब से राजकुमार बायोपिक में रोल करेंगे, लेकिन डेट का इश्यू है, इसलिए फिल्म को रिलीज होने में एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है'. वहीं, गांगुली के इस बयान से मान लिया गया है कि उनकी बायोपिक में फिल्म स्त्री फेम एक्टर ही उनका रोल करेंगे. हालांकि गांगुली के इस बयान से लोग थोड़े मायूस जरूर हो सकते हैं, क्योंकि फिल्म देर से आएगी, वहीं इस बात से खुशी भी हो सकते हैं कि राजकुमार राव जैसे टैलेंटेड एक्टर 'दादा' रोल प्ले करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दादा' उर्फ सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना का नाम भी सामने आया था. वहीं, रणबीर के मना करने के बाद आयुष्मान खुराना को रोल ऑफर हुआ था और उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन एक्टर इस फिल्म से बाहर हो गए. वहीं, अब खुद सौरव गांगुली ने राजकुमार राव के नाम पर मुहर लगा दी है.
बता दें, लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने जा रहे हैं. बायोपिक का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी करेंगे, जो उड़ान, भावेश जोशी सुपरहीरो और जुबली जैसी फिल्में बना चुके हैं. गौरतलब है कि साल 2021 में सौरव ने अपनी बायोपिक का एलान किया था. बायोपिक में सौरव की शुरुआती जिंदगी से उनके बीसीसीआई अध्यक्ष बनने तक की कहानी नजर आएगी. बायोपिक का बजट बड़ा बताया जा रहा है और इसका जल्द ही एलान हो सकता है.