गुना।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार मंत्रालय की कमान 10 जून को संभाली. इसके एक सप्ताह बाद उन्होंने दूरसंचार मंत्रालय द्वारा देश के ग्रामीण इलाक़ों की एक नई पहल की है. इसके तहत शिवपुरी, गुना और अशोकनगर ज़िले के 3 गांव को लाभान्वित किया जाएगा. जैसे ही गुना संसदीय क्षेत्र में ये खबर पहुंची तो लोग खुश हो गए. लोगों का कहना है कि सिंधिया से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. दूरसंचार के अलावा कई क्षेत्रों में इस संसदीय सीट का विकास होगा.
ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने की कोशिश
बता दें कि दूरसंचार मंत्रालय द्वारा ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’और ‘क्वांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम’ श्रेणियों के तहत प्रस्ताव की घोषणा की गई है. इस ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’ के उद्देश्य के तहत ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने और डिजिटल समावेशन एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 5जी प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है. बता दें कि डिजिटल युग में रहते हुए इस प्रकार के गांव विकसित होना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है.
देश के इन राज्यों के इन गांवों मिली सौगात
- धर्मज, जिला- आनंद, गुजरात
- रामगढ़ उर्फ राजाही, जिला- गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- आनंदपुर जलबेरा, जिला- अंबाला, हरियाणा
- बाजारगांव, जिला- नागपुर, महाराष्ट्र
- भगवानपुरा, जिला- भीलवाड़ा, राजस्थान
- डबलोंग, जिला- नागांव, असम
- रावसर, जिला- अशोकनगर, मध्य प्रदेश
- आरी, जिला- गुना, मध्य प्रदेश
- बांसखेड़ी, जिला- शिवपुरी, मध्य प्रदेश
- बुर्रीपालेम, जिला- गुंटूर, आंध्र प्रदेश
ALSO READ: |