ETV Bharat / sports

ICC चेयरमैन जय शाह का बड़ा ऐलान, हजारों लोगों को मिलेगी नई जिंदगी, विराट का भी मिला सपोर्ट - ICC CHAIRMAN JAY SHAH

ICC चेयरमैन जय शाह भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे से आम लोगों की जिंदगी से जुड़ा एक नया अभियान शुरू करने वाले हैं.

ICC chairman Jay Shah
आईसीसी चेयरमैन जय शाह (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 10, 2025, 3:47 PM IST

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन जय शाह ने बुधवार को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरुकता अभियान की शुरुआत करना का ऐलान किया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान अहमदाबाद में 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा.

'अंग दान करें, जीवन बचाएं' अभियान की शुरुआत
जय शाह ने अपने आधिकारिक हैंडल एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर यह घोषणा की, जहां उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए अंगदान को बढ़ावा देने पर जोर दिया है.

जय शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, '12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के अवसर पर हम 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरूकता अभियान शुरू कर रहे हैं. खेल में लोगों को प्रेरित करने, जोड़ने और मैदान से बाहर भी सकारात्मक प्रभाव डालने की ताकत होती है. इस पहल के माध्यम से हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सबसे बड़ा उपहार - जीवनदान देने की दिशा में एक कदम बढ़ाएं'.

उन्होंने आगे लिखा, 'एक संकल्प, एक फैसला, कई जिंदगियां बचा सकता है. आइए, हम सब मिलकर बदलाव लाने में योगदान दें!'.

बीसीसीआई ने वीडियो मैसेज किया शेयर
इस अभियान की शुरुआत करने से पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें, विराट कोहली, शुभमन केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ी लोगों से अंग दान कर हजारों लोगों का जीवन बचाने का संदेश दे रहे हैं.

भारत ने सीरीज की अपने नाम
बता दें कि, भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज कर इंग्लैंड पर 1-0 से बढ़त बनाई थी. इसके बाद रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे में भी भारत ने एक बार फिर 4 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. दोनों टीमों के बीच अब 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
इसके बाद दोनों टीमें आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगी, जिसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन जय शाह ने बुधवार को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरुकता अभियान की शुरुआत करना का ऐलान किया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान अहमदाबाद में 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा.

'अंग दान करें, जीवन बचाएं' अभियान की शुरुआत
जय शाह ने अपने आधिकारिक हैंडल एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर यह घोषणा की, जहां उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए अंगदान को बढ़ावा देने पर जोर दिया है.

जय शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, '12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के अवसर पर हम 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरूकता अभियान शुरू कर रहे हैं. खेल में लोगों को प्रेरित करने, जोड़ने और मैदान से बाहर भी सकारात्मक प्रभाव डालने की ताकत होती है. इस पहल के माध्यम से हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सबसे बड़ा उपहार - जीवनदान देने की दिशा में एक कदम बढ़ाएं'.

उन्होंने आगे लिखा, 'एक संकल्प, एक फैसला, कई जिंदगियां बचा सकता है. आइए, हम सब मिलकर बदलाव लाने में योगदान दें!'.

बीसीसीआई ने वीडियो मैसेज किया शेयर
इस अभियान की शुरुआत करने से पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें, विराट कोहली, शुभमन केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ी लोगों से अंग दान कर हजारों लोगों का जीवन बचाने का संदेश दे रहे हैं.

भारत ने सीरीज की अपने नाम
बता दें कि, भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज कर इंग्लैंड पर 1-0 से बढ़त बनाई थी. इसके बाद रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे में भी भारत ने एक बार फिर 4 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. दोनों टीमों के बीच अब 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
इसके बाद दोनों टीमें आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगी, जिसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.