हैदराबाद : भारत में रेलवे से प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते हैं. एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन सबसे अच्छा साधन माना जाता है. इसी वजह से रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उनको परेशानी से बचाने के लिए समय-समय पर अपडेट जारी करता है. इसी क्रम में रेलवे ने फरवरी-मार्च में चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
ट्रेनें कैंसिल होने की वजह
रेलवे के द्वारा अलग-अलग रेल डिवीजनों पर प्री-इंटरलॉकिंग, इंटरलॉकिंग के अलावा यार्ड मॉडलिंग आदि के काम किए जा रहे हैं. इस वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. फलस्वरूप हावड़ा-दिल्ली मार्ग पर 134 लोकल ट्रेनों सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.
यह ट्रेनें कैंसिल रहेंगी
- 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस : 08 मार्च
- 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू : 09 मार्च
- 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस : 09 मार्च
- 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस : 09 और 22 मार्च
- 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस : 08 मार्च
- 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : 08 व 22 मार्च
- 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस : 08 और 21 मार्च
- 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस : 09 मार्च
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस : 21 मार्च
- 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस : 22 मार्च
- 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस : 23 मार्च
- 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 22 मार्च
- 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस : 22-23 मार्च
ये ट्रेनें री-शेड्यूल की गईं
- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे रि-शिड्यूल
- 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस : 21 मार्च को चार घंटे रि-शिड्यूल
- 12809 हावड़ा मुंबई मेल : 21 मार्च को 2.30 घंटे रि-शिड्यूल
- 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस : 22 मार्च को दो घंटे रि-शिड्यूल
- 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : 22 मार्च को तीन घंटे रि-शिड्यूल
ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित
13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान एक्सप्रेस ट्रेन 10 फरवरी को कैंसिल रहेगी. वहीं 18601 टाटानगर -हटिया एक्सप्रेस 14 फरवरी को अपने पूर्व निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी की जगह चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी.
ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा! खत्म होगी वेटिंग की समस्या, इन रूटों पर चलेगी 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन