सतना: फर्जी पुलिस अधिकारी ने दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आरोपी को छुड़ाने के लिए उसके परिजनों से लाखों रुपए ऐंठ लिए. आरोपी रविवार को डेढ़ लाख रुपए लेने के लिए फिर उसके घर पहुंचा था. जब तक वह महिला से पैसे लेकर घर से निकल पाता, तब तक महिला का बेटा और पति घर पहुंच गए. उन्होंने फर्जी पुलिस वाले को पकड़ लिया और इसकी जानकारी नागौद थाने को दी. सूचना पर पहुंची नागौद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक युवक के खिलाफ नाबालिग लड़की ने 20 जनवरी 2025 को सतना सिविल लाइन थाने में छेड़छाड़, दुष्कर्म, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. जहां से उसे केंद्रीय जेल सतना दिया गया था, जहां वह अभी सजा काट रहा है.
आरोपी ने महिला से ऐंठे 2 लाख रुपए
21 जनवरी को जब अरोपी युवक के परिवार के लोग सिविल लाइन थाना गए थे. उसी दिन आरोपी के घर पर एक व्यक्ति पहुंचा. जिसने अपना नाम कृपा शंकर मिश्रा बताया और कहा कि वह सीआईडी पुलिस में सब इंस्पेक्टर है, वह तीन जिलों का अधिकारी है. उसने दुष्कर्म के आरोपी को छुड़वाने के नाम पर 2 लाख रुपये मांगे. अपने पुत्र को छुड़वाने के लालच में आकर मां ने 2 लाख रुपए नगद उसे दे दिए.
दोबारा पैसे लेने पहुंचा था कृपा शंकर
आरोपी ठग ने रविवार को सुबह 05:23 बजे फिर से फोन कर और डेढ़ लाख रुपयों की मांग की. महिला ने उसे घर बुलाया और पैसे देने की बात कही. कृपा शंकर पैसे लेने के लिए महिला के घर पहुंचा, तभी महिला का दूसरा बेटा और पति घर आ गए. बेटे और पति को घर में अचानक से देखकर फर्जी पुलिस वाला घबरा गया, जिससे उसकी पोल खुल गई. बेटे ने तुरंत उसको पकड़ लिया और 100 डायल पर फोन कर सूचना दी. नागौद पुलिस मौके पर पहुंचकर फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के पास से नकली आईडी कार्ड बरामद
आरोपी कृपा शंकर मिश्रा उर्फ पप्पू (37) करही कला रोड सिविल लाइन सतना निवासी है. गिरफ्तारी के समय आरोपी ने पुलिस की वर्दी, टोपी पहनी हुई थी और उसकी चार पहिया कार में अंग्रेजी से "POLICE" लिखा हुआ था. वहीं नागौद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी कृपा शंकर के खिलाफ अपराध क्रमांक 86/25 धारा 119(2), 318(4), 204, 308(6), 337 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
- 80 लाख वाली गर्लफ्रेंड के खिलाफ 420 का मामला, प्रेमी ने रीवा पुलिस को सौंपे 922 पेज के सबूत
- मंदसौर के तांत्रिक चले सायबर जालसाजों की राह, युवक को डराकर दो लाख ठगे
ठग को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया
नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि "पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से कार, फर्जी एएसआई का आईडी कार्ड, पुलिस की वर्दी, पुलिस लिखा हुआ बैग जब्त किया है. आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ में ठगी करना स्वीकार कर लिया. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया."