ETV Bharat / state

सावधान! इंदौर में गंदगी फैलाई तो खैर नहीं, 3 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज - SWACHHTA SURVEY 2025

स्वच्छता के मामले में देश में हमेशा अव्वल रहने वाले इंदौर शहर में गंदी फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती.

Swachhta Survey 2025 indore
इंदौर में गंदगी फैलाने पर 3 युवकों के खिलाफ केस दर्ज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 3:16 PM IST

इंदौर : इंदौर शहर में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर खासी गंभीरता बरती जा रही है. सभी इलाकों को स्वच्छ रखने के साथ इंदौर नगर निगम ने सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड की व्यापक सफाई व्यवस्था के निर्देश दे रखे हैं. वहीं व्यावसायिक क्षेत्र में भी सार्वजनिक रूप से कचरा फैलाने वालों के खिलाफ भारी भरकम राशि के चालान और जुर्माना किया जा रहे हैं. कचरा डालने पर कार्रवाई के दौरान विरोध करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई हो रही है. ऐसा ही एक मामला राजेंद्र नगर क्षेत्र से सामने आया.

3 युवकों पर कचरा फैलाकर धमकाने का आरोप

दरअसल, चोइथराम मंडी के पास इंदौर नगर निगम के सफाईकर्मी सड़क की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से 3 युवक आए और कचरा फेंकर भागने लगे. तत्काल निगम कर्मचारियों ने तीनों को पकड़कर चालान बनाने की बात कही. आरोप है कि इस पर तीनों गालीगलौज करने लगे और नगर निगम कर्मचारियों को धमकी दी. नगर निगम कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर हाफिज, मतीन और तौफीक के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया.

इंदौर एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया (ETV BHARAT)

गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ हो सख्ती

इस मामले में भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने गंदगी फैलाने की घटना पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा "इंदौर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ लोग इंदौर की स्वच्छता की छवि में दाग लगा रहे हैं." वहीं कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है "स्वच्छता के साथ कोई खिलवाड़ करे तो कार्रवाई होना भी लाजिमी है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया का कहना है "कचरा फैलाने और नगर निगम कर्मियों को धमकी देने के मामले में 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है."

इंदौर : इंदौर शहर में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर खासी गंभीरता बरती जा रही है. सभी इलाकों को स्वच्छ रखने के साथ इंदौर नगर निगम ने सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड की व्यापक सफाई व्यवस्था के निर्देश दे रखे हैं. वहीं व्यावसायिक क्षेत्र में भी सार्वजनिक रूप से कचरा फैलाने वालों के खिलाफ भारी भरकम राशि के चालान और जुर्माना किया जा रहे हैं. कचरा डालने पर कार्रवाई के दौरान विरोध करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई हो रही है. ऐसा ही एक मामला राजेंद्र नगर क्षेत्र से सामने आया.

3 युवकों पर कचरा फैलाकर धमकाने का आरोप

दरअसल, चोइथराम मंडी के पास इंदौर नगर निगम के सफाईकर्मी सड़क की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से 3 युवक आए और कचरा फेंकर भागने लगे. तत्काल निगम कर्मचारियों ने तीनों को पकड़कर चालान बनाने की बात कही. आरोप है कि इस पर तीनों गालीगलौज करने लगे और नगर निगम कर्मचारियों को धमकी दी. नगर निगम कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर हाफिज, मतीन और तौफीक के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया.

इंदौर एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया (ETV BHARAT)

गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ हो सख्ती

इस मामले में भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने गंदगी फैलाने की घटना पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा "इंदौर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ लोग इंदौर की स्वच्छता की छवि में दाग लगा रहे हैं." वहीं कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है "स्वच्छता के साथ कोई खिलवाड़ करे तो कार्रवाई होना भी लाजिमी है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया का कहना है "कचरा फैलाने और नगर निगम कर्मियों को धमकी देने के मामले में 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.