नई दिल्ली: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. उससे पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां बीते रविवार जोस बटलर की टीम को भारत के हाथों तीन वनडे मैचों की सीरीज गंवानी पड़ी तो, अब एक खतरनाक ऑलराउंडर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ गया है. यह इंग्लिश टीम के लिए बड़ा झटका है.
इंग्लैंड का खतरनाक ऑलराउंडर चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खतरनाक ऑलराउंडर जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनकी यह पारी तब आई थी, जब इंग्लैंड की टीम को उनके बल्ले से रनों की सबसे ज्यादा जरूरत थी. उन्होंने 64 गेदों में 3 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 51 रन बनाए थे.
![Jacob Bethell ruled out of Champions Trophy 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/23513015_t-2.jpg)
हैमस्ट्रिंग चोट के चलते बेथेल हुए बाहर
आपको बता दें कि इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथेल को नागपुर में खेले गए पहले वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ होने वाले बाकी दो मैचों की टीम से रिलीज कर दिया गया था. इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड् की ओर से ऐलान किया गया था कि उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बैंटन भारत आएंगे. अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में जैकब बेथल की जगह ले सकते हैं. अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसका ऐलान नहीं किया गया है.
![Jacob Bethell ruled out of Champions Trophy 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/23513015_t.jpg)
जैकब बेथल ने इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में 9 वनडे मैचों की 8 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 272 रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था.