राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

30 मार्च को उमड़ने वाले जनसैलाब के तूफान में कांग्रेस का उम्मीदवार उड़ जाएगा : शेखावत - Shekhawat targets Congress - SHEKHAWAT TARGETS CONGRESS

चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी गर्माहट तेज हो गई है. बुधवार रात को गांधी मैदान में सूरसागर, सरदारपुरा और जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए "नमो रंगोत्सव" का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी ने गजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से ऐलान किया नामांकन के दिन जनसैलाब इस तरह का होना चाहिए कि कांग्रेस की नींद उड़ जाए.

शेखावत ने भरी हुंकार
शेखावत ने भरी हुंकार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 11:43 AM IST

जोधपुर में शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जोधपुर.लोकसभा क्षेत्र जोधपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 30 मार्च को अपने नामांकन के दिन जोधपुर में बड़े शक्ति प्रदर्शन का ऐलान किया है. बुधवार रात को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम 'नमो रंगो उत्सव' में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि 30 मार्च को नामांकन सभा में जन सैलाब का इतना तूफान उमड़ेगा कि उसमें कांग्रेस का उम्मीदवार उड़ जाएगा. शेखावत में कार्यकर्ताओं से कहा कि इतनी भीड़ आनी चाहिए कि उस रात कांग्रेस के नेताओं और उम्मीदवार को नींद नहीं आनी चाहिए. हम सब इतनी बड़ी संख्या में एकत्र हो कि नामांकन सभा के दिन चुनाव का परिणाम नजर आए. शेखावत ने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि जोधपुर शहर जिला के 12 मंडल के बूथ लेवल के कार्य करने सहित अन्य कार्यकर्ता अगर शामिल होते हैं तो हमारी संख्या 18000 हो जाती है.

पूरे मारवाड़ में जाएगा असर :शेखावत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 30 तारीख को जो जलवा हमारा दिखेगा, उस जलवा और जोश कांग्रेस की नींद उड़ा देगा. शेखावत ने कहा कि 30 तारीख के शो का संदेश केवल जोधपुर ही नहीं पूरे मारवाड़ में जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार की तरह मुझे प्रदेश के अन्य इलाकों में भी प्रचार के लिए जाना है. राजस्थान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश से भी बुलावा है. चुनाव आप सबको ही लड़ाना है.

जनसैलाब के तूफान में कांग्रेस का उम्मीदवार उड़ जाएगा

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से, 26 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों पर डाले जाएंगे वोट - Second Phase Nominations

"नमो रंगोत्सव" से हो रहा शक्ति प्रदर्शन :भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होली के स्नेह मिलन के रूप में "नमो रंगो उत्सव" का आयोजन कर रही है, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. क्षेत्रीय विधायक और प्रत्याशी को यह जिम्मा दिया गया है कि कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए बूस्ट अप किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details