धौलपुर: जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के बसेड़ी मार्ग स्थित टोल प्लाजा के नजदीक एक व्यक्ति ने अपने परिजनों के सहयोग से अपनी पत्नी एवं उसके परिजनों पर हमला कर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है.
बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ शिवलहरी मीणा ने बताया कि बसेड़ी थाना क्षेत्र के भारली गांव निवासी सुमेर सिंह गुर्जर ने बसेड़ी पुलिस थाने पर पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी इमला कहीं गायब हो गई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पत्नी इमला अपनी मां को साथ लेकर बसेड़ी पुलिस थाने पहुंच गई. पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी इच्छा से मां के पास गई थी. पुलिस ने पर्चा बयान लेकर महिला को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था.
पढ़ें: बयाना में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग और आगजनी से दहशत - LAND DISPUTE CLASH
मजिस्ट्रेट के समक्ष महिला ने अपनी मां के साथ जाने की इच्छा जताई थी. कोर्ट के आदेश पर महिला को मां के साथ भेज दिया. कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए कि सुरक्षा के साथ महिला को पहुंचाया जाए. इसके बाद पुलिस महिला इमला एवं उसकी मां व अन्य परिजनों को अपने साथ ले जा रही थी. बसेड़ी सड़क मार्ग स्थित टोल प्लाजा के नजदीक पुलिस छोड़कर वापस लौट आई. इसी दौरान महिला का पति सुमेर सिंह 6 से 8 लोगों को फोर व्हीलर गाड़ी में लेकर पहुंच गया.
उसने आगे चल रही पत्नी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. थाना एसएचओ मीणा ने बताया कि फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति के कान में मामूली गोली लगी है. हालांकि गोली लगने की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगी. उन्होंने बताया कि पत्नी के मां के साथ जाने से नाराज होकर पति ने हमला किया है. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.